हनुमान जी की सबसे ऊंची मूर्ति है यहां, दिलचस्प है इतिहास

अनुषा मिश्रा 09-08-2022 04:38 PM Culture
शिवालिक पर्वत श्रृंखलाओं की जीवंत सुंदरता के बीच बना, जाखू मंदिर एक प्राचीन हनुमान मंदिर है जो पवन पुत्र हनुमान के भक्तों के बीच बेहद प्रसिद्ध है। शिमला के मशहूर दर्शनीय स्थलों में से एक इस मंदिर में  भगवान हनुमान की दुनिया की सबसे बड़ी मूर्ति है। लोग यहां प्रभु के दर्शन के लिए तो आते ही हैं, शिमला आने वाले हर धर्म और संप्रदाय के टूरिस्ट्स इस विशाल मूर्ति को देखने भी आते हैं। यह मंदिर समुद्र तल से 8048 फीट की ऊंचाई पर है। 2010 में हिमाचल प्रदेश की राज्य सरकार ने यहां 108 फीट की हनुमान प्रतिमा स्थापित की थी। इस मूर्ति को पूरे शिमला से देखा जा सकता है। श्रद्धालु यहां पैदल, निजी कार या रोपवे से जाते हैं। शिमला में रिज नामक जगह से यहां जाने के लिए रोप वे लिया जा सकता है। 

जाखू मंदिर से पास के शहर संजौली का व्यू भी बेहद खूबसूरत दिखाई देता है। यहां से सूर्योदय और सूर्यास्त का के अद्भुत नज़ारे को देखने के लिए कई ट्रेकर्स भी यहां आते हैं। सिर्फ मंदिर ही नहीं, यहां तक पहुंचने का रास्ता भी बहुत सुंदर है। 

जाखू मंदिर, शिमला का पौराणिक इतिहास

grasshopper yatra Image

जाखू मंदिर से जुड़ी एक दिलचस्प पौराणिक कहानी है। रामायण के युद्ध के दौरान राम के छोटे भाई लक्ष्मण एक शक्तिशाली बाण से घायल होकर बेहोश हो गए थे। लाख कोशिशों के बाद भी वह होश में नहीं आ रहे थे। फिर लंका के एक प्रसिद्ध वैद्य सुषेण ने भगवान राम से कहा कि संजीवनी बूटी से लक्ष्मण जी को होश में लाया जा सकता है। लेकिन वह बूटी हिमालय पर थी। जिसे लाने का जिम्मा हनुमान जी को दिया गया था। हिमालय की ओर जाते समय उनकी मुलाकात याकू ऋषि से पहाड़ी की चोटी पर हुई। हनुमान जी पर्वत पर बैठ गए और जड़ी बूटी के बारे में उनसे पूछा। जिस पर्वत पर हनुनान जी बैठे थे वह उनके वजन को सहन नहीं कर सका और अपने चपटा हो गया। जड़ी बूटी के बारे में पर्याप्त जानकारी एकत्र करने के बाद, हनुनान जी ने याकू ऋषि से वापस लंका जाते समय मिलने का वादा किया।


वापस जाते समय, हनुमान जी को कालनेमी नाम के एक राक्षस से लड़ना पड़ा, जिसमें उनका बहुत सारा समय बर्बाद हो गया। हनुमान जी को समय पर लंका भी पहुंचना था इसलिये उन्होंने याकू ऋषि से मिलना ताल दिया और सीधे लंका की ओर प्रस्थान कीट। इस बात से याकू ऋषि बहुत दुखी हुए। जब हनुमान नहीं लौटे तो ऋषि चिंतित हो गए। तो हनुमान स्वयं ऋषि के सामने पर्वत पर प्रकट हुए। ऐसा कहा जाता है कि ऋषि ने उसी स्थान पर हनुमान जी की एक मूर्ति स्थापित की थी। आज भी यह मूर्ति मंदिर में स्थापित है।


ऋषि का नाम "याकू, से "याखू" और "याखू" के "जाखू" में बदल गया। कहते हैन जहां हनुमान जी के चरण पड़े थे वहां उनके पदचिन्हों को संगमरमर में उकेरा गया है। पर्यटक आज भी इसे देखने आते हैं। माना जाता है कि मंदिर में हनुमान जी के पैरों के निशान हैं और मंदिर के आसपास रहने वाले बंदर भगवान हनुमान जी के वंशज हैं।


आपके पसंद की अन्य पोस्ट

नेपाल की जीवित देवी कुमारी: जानें इतिहास, परंपराएं और उनसे मिलने का आसान तरीका

नेपाल घूमने जा रहे हैं तो कुमारी से मिलना एक यादगार अनुभव होगा।

भारत की सबसे बड़ी बावड़ी की कहानी

इसे पानी के संरक्षण और भीषण गर्मी से राहत देने के लिए बनवाया गया था।

लेटेस्ट पोस्ट

नेपाल की जीवित देवी कुमारी: जानें इतिहास, परंपराएं और उनसे मिलने का आसान तरीका

नेपाल घूमने जा रहे हैं तो कुमारी से मिलना एक यादगार अनुभव होगा।

सड़क की पूरी जानकारी QR कोड से: जल्द ही हाईवे पर स्कैन करके जानिए प्रोजेक्ट की हर डिटेल

आइए समझते हैं कि ये योजना क्या है, कैसे काम करेगी और आपको क्या फायदा होगा…

काजीरंगा नेशनल पार्क में लगातार बढ़ रही है टूरिस्ट्स की संख्या, क्या है कारण?

यहां दुनिया में सबसे ज्यादा एक सींग वाले गैंडे रहते हैं।

काशी के घाट गंगा महोत्सव 2025 के लिए हैं तैयार, यहां जानें पूरे 4 दिन का शेड्यूल

उत्तर प्रदेश सरकार के प्रयासों से यह महोत्सव गंगा के पवित्र तटों पर आयोजित किया जा रहा है।

पॉपुलर पोस्ट

पुष्कर: उत्सवों को उत्साह से मनाती भगवान ब्रह्मा की ये नगरी

अरावली की पहाड़ियों से तीन ओर से घिरे राजस्थान के ह्रदय पुष्कर में एक अलग ही रंग का हिंदुस्तान बसता है। एक ऐसा हिंदुस्तान जिसे सैलानी सिर्फ देखने नहीं बल्कि उसे महसूस करने, जीने और इसकी आध्यात्मिकता में डूब जाने के लिए आते हैं।

वाइल्ड लाइफ के शौकीनों के लिए महाराष्ट्र है बेस्ट

प्लानिंग इस बार महाराष्ट्र के टाइगर रिजर्व्स को एक्सप्लोर करने की और एडवेंचर के साथ खूबसूरती को निहारने की।

भूटान घूमने का बना रहे हैं प्लान? रॉयल हाइलैंड फेस्टिवल कर रहा है इंतज़ार

भूटान गासा में रॉयल हाईलैंड फेस्टिवल की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

सितंबर में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये जगहें

हमारा देश इतना बड़ा है कि यहां हर महीने आपको घूमने के लिए कई सुंदर जगहें मिल जाएंगी।