खूबसूरत नक्काशी और गर्वीला इतिहास है इस जगह की पहचान

टीम ग्रासहॉपर 11-09-2021 05:20 PM Culture
दक्षिण भारत के कर्नाटक राज्य में एक छोटा सा शहर है हम्पी। विजयनगर का यह शहर भले ही छोटा सा है, लेकिन इसका नाम यूनेस्को ने विश्व धरोहर की सूची में शामिल किया है। कभी विजयनगर साम्राज्य की राजधानी रहा हम्पी आज भी अपनी कमाल की नक्काशी वाले मंदिरों के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है। 

इतिहास

कहते हैं कि 1336 में हरिहर और बुक्का ने हम्पी की स्थापना की थी। 1336 से 1565 तक हम्पी विजयनगर साम्राज्य की राजधानी रहा। 1565 में डेक्कन महासंघ ने इस शहर पर जीत हासिल कर ली और इसकी संपत्ति को लूट लिया। इसके बाद से ये शहर पूरी तरह निर्जन हो गया और 17वीं 18वीं शताब्दी तक पहुंचते-पहुंचते इस शहर का पूरी तरह विनाश हो गया। इसके बावजूद कृष्णा-तुंगभद्री दोआब क्षेत्र के पास रहने वाले लोगों की स्मृतियों में यह जीवित ही रहा। सन् 1800 में कर्नल कोलिन मच्केंजि ने दोबारा हम्पी की खोज की।  इस शहर की खुदाई करने पर पुरातत्त्ववेत्ताओं को कई भव्य महल और मंदिर, पानी की शानदार व्यवस्था और कई दूसरे बुनियादी ढांचे मिले। इसके बाद, 1986 में यूनेस्को ने इसे विश्व विरासत स्थल घोषित किया था।

हम्पी में कई भव्य मंदिरों की श्रृंखला तो है ही, तुंगभद्रा नदी के किनारे होने के कारण इसे कुदरत ने भी अपनी खूबसूरती से नवाजा है। यहां दूर-दूर तक फैली वादी में बड़े-बड़े पत्थर आज भी मौजूद हैं। इसके साथ ही यहां 1600 से ज्यादा मंदिरों, महलों और पुरानी इमारतों के अवशेष हैं। हम्पी का सबसे प्रसिद्ध मंदिर है विरुपाक्ष मंदिर। कहते हैं कि 7वीं सदी में इसकी स्थापना की गई थी। तब से लेकर आजतक यह मंदिर लोगों की आस्था का केंद्र है। मंदिरों और प्राकृतिक दृश्यों के अलावा, यहां बेहद सुंदर पानी के ताल और कई भवन भी हैं, जो विजयनगर के राजाओं के नगर नियोजन कौशल को दर्शाते हैं। यहां के जलसेतु और नहरें 13 से 15वीं सदी की जल प्रबंधन प्रणाली की एक झलक दिखलाते हैं। हम्पी के आस-पास ग्रेनाइट पत्थरों की पहाड़ियां हैं, जिनकी गिनती दुनिया के सबसे पुराने पत्थरों में होती है। कभी ये पहाड़ बहुत बड़े होते थे, लेकिन कहते हैं कि सैकड़ों साल में घिस-घिस कर ये पहाड़ियां ही रह गई हैं। 

grasshopper yatra Image

पौराणिक महत्व भी है

मान्यता है कि रामायण में जिस किष्किंधा का जिक्र हुआ था, वह हम्पी ही था। उस युग में हम्पी का नाम किष्किंधा ही था और यह वह जगह है जहां राम- लक्ष्मण जी, सीता ली को ढूंढने के लिए लंका जाने से रुके थे। आज के पहाड़ों और कई स्थानों पर सुग्रीव, बाली, हनुमान और राम के रुकने की कहानियां हैं। हिन्दू पौराणिक कथाओं के मुताबिक, इस जगह पर पहले एक वानर साम्राज्य होता था। उन पौराणिक पूर्वजों के वंशज आज भी इन ग्रेनाइट पहाड़ियों पर उछल-कूद मचाते हुए देखे जाते हैं। अब चट्टानों पर चढ़ने का शौक रखने वाले लोगों के लिए यहां चढ़ना एक चुनौती माना जाता है।

घूमने के लिए है बहुत कुछ

हम्पी में विठ्ठलस्वामी मंदिर, विरुपाक्ष मंदिर, हाम्पी रथ, बड़ाव लिंग, लक्ष्मी नरसिम्हा मंदिर, हजारा राम मंदिर, रानी का स्नानागार, कमल महल, रघुनाथस्वामी मंदिर, हाउस ऑफ विक्टरी, हाथीघर, अच्युत राय के मंदिर, रिवरसाइड खंडहर, जज्जल मंडप, पंपा सरोवर, बुक्का के जलसेतु, गनीगित्ति मंदिर, पुरातत्व संग्रहालय, कमलापुर, गुंबददार गेटवे जैसी कई जगहें हैं जहां आप घूम सकते हैं और भारत के गौरवशाली इतिहास के दर्शन कर सकते हैं।

आपके पसंद की अन्य पोस्ट

नवंबर में घूमने के लिए ये 5 जगहें हैं बेस्ट

हम आपको बता रहे हैं भारत की 5 ऐसी जगहों के बारे में जहां नवंबर सबसे ज़्यादा खूबसूरत होता है।

हम्पी: वास्तुकला की नायाब धरोहर

वैसे तो कर्नाटक में घूमने की कई जगह हैं पर हम ज्यादातर मैसूर या बैंगलोर की ही बात करते हैं।

लेटेस्ट पोस्ट

गूगल मैप्स के रंगों का आसान मतलब: हरी, लाल, बैंगनी लाइनें क्या बताती हैं?

इन रंगों का मतलब समझें, ताकि आपकी अगली यात्रा मज़ेदार और आसान हो।

भारत के 5 मंदिर जहां मोबाइल फोन ले जाना मना है

अगर आप इन मंदिरों में दर्शन के लिए जा रहे हैं, तो पहले नियम जान लें, ताकि कोई परेशानी न हो।

अब फ्लाइट टिकट की कीमतों की टेंशन नहीं! 'फेयर से फुरसत' योजना बनेगी सहारा

इसका मकसद मिडिल क्लास और छोटे शहरों के लोगों के लिए हवाई यात्रा को सस्ता और आसान बनाना है।

हाइवे पर टॉयलेट की फोटो खींचें, पाएं 1000 रुपये का FASTag क्रेडिट: जानें कैसे

ये योजना कैसे काम करती है? फोटो कैसे भेजनी है? और क्या नियम हैं?

पॉपुलर पोस्ट

पुष्कर: उत्सवों को उत्साह से मनाती भगवान ब्रह्मा की ये नगरी

अरावली की पहाड़ियों से तीन ओर से घिरे राजस्थान के ह्रदय पुष्कर में एक अलग ही रंग का हिंदुस्तान बसता है। एक ऐसा हिंदुस्तान जिसे सैलानी सिर्फ देखने नहीं बल्कि उसे महसूस करने, जीने और इसकी आध्यात्मिकता में डूब जाने के लिए आते हैं।

वाइल्ड लाइफ के शौकीनों के लिए महाराष्ट्र है बेस्ट

प्लानिंग इस बार महाराष्ट्र के टाइगर रिजर्व्स को एक्सप्लोर करने की और एडवेंचर के साथ खूबसूरती को निहारने की।

भूटान घूमने का बना रहे हैं प्लान? रॉयल हाइलैंड फेस्टिवल कर रहा है इंतज़ार

भूटान गासा में रॉयल हाईलैंड फेस्टिवल की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

सितंबर में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये जगहें

हमारा देश इतना बड़ा है कि यहां हर महीने आपको घूमने के लिए कई सुंदर जगहें मिल जाएंगी।