कोटिलिंगेश्वर : जिस मंदिर में एक करोड़ से ज़्यादा शिवलिंग हैं

सबसे ऊंचा शिवलिंग

कन्नड़ में 'कोटि' का अर्थ है एक करोड़ और कोटिलिंगेश्वर का अर्थ है 1 करोड़ शिवलिंग। दुनिया के सबसे ऊंचे शिवलिंग वाले इस मंदिर में यहां लगभग 1 करोड़ अलग-अलग आकारों के शिवलिंग हैं। यहां का सबसे ऊंचा शिवलिंग, एशिया का भी सबसे ऊंचा शिवलिंग कहा जाता है जिसकी ऊंचाई 33 मीटर है और 11 मीटर ऊंची है यहां की भगवान नंदी की प्रतिमा। यहां लोग अपनी मन्नत पूरी होने पर अपने मनचाहे आकर का शिवलिंग बनवाते हैं। इन शिवलिंग पर जिसने इन्हें बनवाया है उनका नाम भी लिखा होता है।
1980 में, स्वामी सांभा शिव मूर्ति ने इस मंदिर को बनवाना शुरू किया था। मंदिर कोलार जिले के एक छोटे से गाँव कम्मासनद्र में है। हर दिन मंदिर में हज़ारों भक्त आते हैं। लेकिन महा शिवरात्रि पर यहां एक दिन में लाखों पर्यटक दर्शन करते हैं। भगवान शिव के अलावा यहां भगवान विष्णु, ब्रह्मा, देवी अन्नपूर्णेश्वरी, देवी करुमरी अम्मा, भगवान वेंकटरमणी स्वामी, भगवान पांडुरंग स्वामी, भगवान राम, सीता और लक्ष्मण मंदिर, भगवान पंचमुख गणपति, भगवान हनुमान जैसे अन्य देवताओं को समर्पित 11 छोटे मंदिर हैं और उसी परिसर में देवी कनिका परमेश्वरी मंदिर भी है।
कोटिलिंगेश्वर मंदिर में हैं सारी सुविधाएं
चूंकि मंदिर बहुत पुराना नहीं है, इसलिए मंदिर में आने वाले पर्यटकों और भक्तों के लिए सभी मूलभूत सुविधाएं यहां उपलब्ध हैं। यहां शौचालय, हाथ धोने के लिए विभिन्न जगहों पर नल, एक वेडिंग हॉल जहां सामूहिक विवाह आयोजित किए जाते हैं, एक ध्यान कक्ष और एक प्रदर्शनी है। मंदिर के ठीक बाहर एक छोटा सा बाजार है जिसमें छोटी-छोटी चीजें, छोटे-छोटे शिवलिंग और पूजा सामग्री बिकती है। पार्किंग के लिए जगह और खाने के स्टॉल भी हैं।
कैसे पहुंचें कोटिलिंगेश्वर मंदिर

हवाई जहाज से
बंगलुरु केम्पेगौड़ा निकटतम हवाई अड्डा है। हवाई अड्डे से आप टैक्सी किराए पर ले सकते हैं या कोलार पहुंचने के लिए सार्वजनिक वाहन भी ले सकते हैं। बंगलुरु से यहां पहुंचने में लगभग 2.5 घंटे लगते हैं।
रेल मार्ग
बंगलुरु, मैंगलोर, हासन और हुबली से कोलार तक अच्छी तरह से जुड़ा हुआ रेल नेटवर्क है।
सड़क मार्ग
सड़क के रास्ते आप यहां आप बंगलुरु, मैंगलोर जैसे शहरों से आसानी से यहां आ सकते हैं।
ये भी जान लें
मंदिर का समय: सुबह 6:00 से रात 9:00 बजे तक
प्रवेश शुल्क: 20 रुपये प्रति व्यक्ति
कैमरा शुल्क: 100 रुपये
पार्किंग शुल्क: 30 रुपये
शिवलिंग लगवाने का खर्च: 6,000 रुपये से शुरू, कोई भी व्यक्ति इसे अपने नाम से स्थापित कर सकता है।
आपके पसंद की अन्य पोस्ट

पुष्कर: उत्सवों को उत्साह से मनाती भगवान ब्रह्मा की ये नगरी
अरावली की पहाड़ियों से तीन ओर से घिरे राजस्थान के ह्रदय पुष्कर में एक अलग ही रंग का हिंदुस्तान बसता है। एक ऐसा हिंदुस्तान जिसे सैलानी सिर्फ देखने नहीं बल्कि उसे महसूस करने, जीने और इसकी आध्यात्मिकता में डूब जाने के लिए आते हैं।

फिजाओं में चार चांद लगाता राजस्थान का माउंट आबू फेस्टिवल
राजस्थान जितना खूबसूरत है, यहां की गर्मी उतनी ही खतरनाक भी है। कई टूरिस्ट तो यहां कि गर्मी के चलते घूमने का प्लान बनाने से पहले सौ बार सोचते हैं, लेकिन आपको बता दें रेत से घिरे इस रंग-रंगीले राज्य में एक हिल स्टेशन भी है।