100 साल से भी पुराने, खाने के ठिकाने

अनुषा मिश्रा 20-08-2021 01:59 PM Food And Drinks
भारत के किसी किस्से से कम पुरानी नहीं है ज़ायके की कहानी और  इन व्यंजनों की खुशबू उतनी ही ताजी है जितनी बगीचे में लगे पुदीने में आती है। सदियों पुराने ज़ायके और खाने की ताज़ी-ताज़ी खुशबू को आप तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं भारत में कई दशकों से चले आ रहे कैफे और रेस्त्रां। 

पुराने दौर के ज़ायके को आप तक पहुंचाने वाले कुछ रेस्त्रां तो नए पुरानी यादों को खुद में समेटे नए अंदाज़ में ढल गए हैं, यानी यहां आपको विंटेज वाली फीलिंग तो आएगी ही, नए ज़माने वाली लग्जरी भी मिलेगी, वहीं इनमें से कुछ खाने के ठिकाने ऐसे हैं जो आज भी लोगों को सिर्फ अपने स्वाद और नाम से ही अपनी ओर खींचने में कारगर हैं। यहां आपको न तो लग्जरी फीलिंग मिलेगी और न ही कोई विंटेज थीम, हां स्वाद ऐसा होगा कि आप सड़क पर लाइन लगाकर भी इनके यहां खाना लेने को तैयार रहेंगे। तो चलिए हमारे साथ भारत के पुराने ज़ायके के सफर पर…

लियोपोल्ड कैफे, मुंबई

grasshopper yatra Image

1871 से अपने बेहतरीन स्वाद से लोगों को दीवाना बनाए हुए है मुंबई का लियोपोल्ड कैफे। यह मुंबई का सबसे पुराना ईरानी कैफे है। मुंबई के लोगों के लिए यह कैफे एक लैंडमार्क की तरह है, जिसके बारे में कहा जाता है कि यह जितना पुराना हो रहा है, उतना ही बेहतर भी। ग्रेगरी डेविड रॉबर्ट्स के नॉवेल ‘शांताराम’ में वह इसी कैफे में बैठकर अपने अतीत को याद करते हैं। यही वह कैफे है जो 2008 में हुए आतंकवादी हमले को भी झेल गया था। इसकी दीवारों पर आज भी उस हमले में चली गोलियों के निशान हैं। आपको कॉफी चाहिए या बीयर, इंडियन फूड चाहिए या चायनीज, यहां आपको सब मिलेगा और वह भी बेहद ही सलीके के साथ। कभी मौका मिले तो 150 साल पुराने इस कैफे का एक चक्कर जरूर लगाइएगा।

टुंडे कबाबी, लखनऊ

grasshopper yatra Image

कबाब खाने के शौकीनों के लिए लखनऊ का टुंडे कबाबी, जन्नत से कम नहीं है। 1905 में लखनऊ के हाजी मुराद अली ने गोल दरवाजा के पास एक कबाब पराठे की दुकान शुरू की और धीरे-धीरे यह लखनऊ की पहचान बन गई। हाजी मुराद अली का एक हाथ नहीं था और इसी से इस दुकान को टुंडे कबाबी नाम मिल गया। आप लखनऊ के चौक में कदम रखेंगे तो यहां बनने वाले कबाब के मसालों की खुशबू आपको दूर से ही अपनी ओर खींच लेगी। यहां के गुलावटी कबाब में कच्चे पपीते सहित 125 इंग्रेडिएंट्स डाले जाते हैं, जो इसे ऐसा स्वाद देते हैं कि आपने अगर एक बार खा लिया तो दोबारा जब भी आप लखनऊ आएंगे, बिना गुलावटी कबाब खाए वापस नहीं जाएंगे। 


इंडियन कॉफी हाउस, कोलकाता

grasshopper yatra Image

इंडियन कॉफी बोर्ड ने 1936 में पहला इंडियन कॉफी हाउस मुंबई में खोला था। इसके बाद भारत में इसके कई आउटलेट्स खुले। इंडियन कॉफी हाउस उस वक्त विद्वानों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, समाज सेवियों, क्रांतिकारियों और बोहेमियन्स की मीटिंग्स का पसंदीदा ठिकाना हुआ करता था। हालांकि, 1950 में इसका बिजनेस धीमा पड़ने लगा और इंडियन कॉफी बोर्ड ने इसे बंद करने का फैसला ले लिया। इससे जिन कर्मचारियों की नौकरी चली गई, वे एक साथ आए और उन्होंने कर्मचारी सहकारी सोसाइटी बनाकर खुद ही कॉफी हाउस चलाना शुरू कर दिया। आज भारत में इंडियन कॉफी हाउस के 400 से भी ज्यादा आउटलेट्स हैं जिन्हें 13 को-ऑपरेटिव सोसाइटीज मैनेज कर रही हैं। इन 400 आउटलेट्स में जो सबसे ज्यादा फेमस इंडियन कॉफी हाउस कोलकाता की इंडियन कॉफी हाउस ब्रांच है, जिसे 1942 में कोलकाता की कॉलेज स्ट्रीट में प्रेजीडेंसी कॉलेज के सामने खोला गया था। आज भी यह कैफे यहां के लोगों का पसंदीदा ठिकाना है। अगर आपको भी पुरानी दिनों के साथ शानदार कॉफी पीनी है तो एक बार यहां का रुख जरूर करिएगा। 


ग्लेनरीज, दार्जीलिंग

grasshopper yatra Image

ब्रिटिश काल से ही अपने शानदार नाश्ते के लिए मशहूर रहा ग्लेनरीज आज भी दार्जीलिंग आने वाले लोगों के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है। दार्जीलिंग के माल रोड पर वाडो नाम के एक इटैलियन शख्स से इस बेकरी कम रेस्त्रां की शुरुआत की थी। फ्रेंच खिड़कियों से सजे इस रेस्त्रां की छत पर बैठकर जब आप शहर की खूबसूरती को देखते हैं तो इस एक्सपीरियंस को शब्दों में बयां करना मुश्किल हो जाता है। यहां के टार्ट्स, मार्जीपैन्स की सदियों पुरानी रेसिपीज आज भी लोगों को अपना दीवाना बनाए हैं और यहां की चॉकलेट्स तो किसी बोनस से कम नहीं हैं। एक असली फायरप्लेस, एक विंटेज टाइपराइटर और एक लाल टेलीफोन बूथ 100 साल से भी ज्यादा पुराने ग्लैनरीज बेकरी एंड कैफे की सुंदरता में चार-चांद लगाने का काम करते हैं। 


शेख ब्रदर्स बेकरी, गुवाहाटी

grasshopper yatra Image

ब्रिटिश कालीन अफसरों से लेकर भारत की आजादी के नेताओं तक सब गुवाहाटी की शेख ब्रदर्स बेकरी के स्वाद के दीवाने थे। 1885 में गोहाटी बेकरी के नाम से इसकी शुरुआत पश्चिम बंगाल के हुगली जिले से असम आए शेख गुलाम इब्राहिम ने की थी। उनके परिवार की कलकत्ता की मिर्जापुर स्ट्रीट में भी अपनी बेकरी थी और यही वजह थी कि कंस्ट्रक्शन के बिजनेस के लिए गुवाहाटी आए इस परिवार ने यहां बेकरी की अहमियत समझ ली थी। 24 नवंबर 1923 को शिलॉन्ग में रहने वाले असम के तत्कालीन ब्रिटिश गर्वनर जॉन हेनरी केर ने अपनी डायरी में लिखा था कि आज सड़क की मरम्मत होने के कारण गोहाटी बेकरी से ब्रेड नहीं आ पाई। लोकल ब्रेड बहुत चिपचिपी और सख्त हैं, गोहाटी बेकरी की ब्रेड सॉफ्ट होती हैं। कहते हैं कि जवाहर लाल नेहरू को भी शेख ब्रदर्स बेकरी के चीज़ स्ट्रॉज बहुत पसंद थे। यही नहीं इंदिरा गांधी जब भी गुवाहाटी जाती थीं, वह यहां से अपनी पसंदीदा ब्रेड जरूर पैक कराती थीं। आज भी यह बेकरी अपने स्वाद के लिए मशहूर है। अब यहां के लोगों को इस बेकरी के बर्गर और हॉटडॉग्स खूब भाते हैं। 


आपके पसंद की अन्य पोस्ट

दुनिया की पुरानी रेसिपी, जो उतारेगी आपका हैंगओवर

हम आपको इस बार दुनिया की कुछ ऐसी पुरानी डिशेज और पेय पदार्थों के बारे में बताएंगे, जिनका इतिहास हजारों साल पुराना है।

पश्चिम बंगाल की 10 फेमस डिशेज जो बढ़ा देंगी आपकी भूख

हम आपको बता रहे हैं वेस्ट बंगाल के 10 ऐसी ही डिशेस के बारे में जो आपकी भूख को बढ़ा देंगी।

लेटेस्ट पोस्ट

खास लिस्ट में शामिल हुआ ‘मुन्नार’, जानें इसके बारे में सबकुछ

मुन्नार की खासियत और वहां की 5 बेस्ट जगहों के बारे में जानते हैं।

‘शोल्डर सीजन’ में घूमने के लिए की सबसे खूबसूरत जगहें

वो समय जब मौसम सुहाना होता है, पर्यटक कम होते हैं,

यहां दिन में दो बार गायब होता है समुद्र

चाहे आप परिवार के साथ हों, दोस्तों के साथ या अकेले, ये जगह आपकी ट्रिप को यादगार बना देगी।

गोवा या लक्षद्वीप: बजट में घूमने के लिए क्या है बेहतर?

लक्षद्वीप की कुदरती खूबसूरती लाजवाब है, लेकिन वहां पहुंचना, रहना और घूमना थोड़ा महंगा पड़ सकता है।

पॉपुलर पोस्ट

पुष्कर: उत्सवों को उत्साह से मनाती भगवान ब्रह्मा की ये नगरी

अरावली की पहाड़ियों से तीन ओर से घिरे राजस्थान के ह्रदय पुष्कर में एक अलग ही रंग का हिंदुस्तान बसता है। एक ऐसा हिंदुस्तान जिसे सैलानी सिर्फ देखने नहीं बल्कि उसे महसूस करने, जीने और इसकी आध्यात्मिकता में डूब जाने के लिए आते हैं।

वाइल्ड लाइफ के शौकीनों के लिए महाराष्ट्र है बेस्ट

प्लानिंग इस बार महाराष्ट्र के टाइगर रिजर्व्स को एक्सप्लोर करने की और एडवेंचर के साथ खूबसूरती को निहारने की।

भूटान घूमने का बना रहे हैं प्लान? रॉयल हाइलैंड फेस्टिवल कर रहा है इंतज़ार

भूटान गासा में रॉयल हाईलैंड फेस्टिवल की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

सितंबर में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये जगहें

हमारा देश इतना बड़ा है कि यहां हर महीने आपको घूमने के लिए कई सुंदर जगहें मिल जाएंगी।