चलिए हमारे साथ उत्तराखंड के देसी ज़ायके के सफर पर

अनुषा मिश्रा 24-07-2023 04:49 PM Food And Drinks

भारतीय व्यंजन अपने मुंह में पानी ला देने वाले मसालों और जीभ पर आने वाले चटकारों के लिए पूरी दुनिया में मशहूर हैं। यहां के खाने से निकलने वाली खुशबू ही इतनी कमाल की होती है कि लोग उसी से खिंचे चले आते हैं। यहां के ज़्यादातर राज्यों का अपना अनूठा खाना है। ये खाना वहां के लोगों के स्वाद, उपज और मौसम को देखते हुए खास होता है। कहीं खाने में खट्टे और मीठे को मिक्स किये बिना कोई डिश पूरी नहीं होती तो कहीं तीखा के बिना लोगों के गले से निवाला नहीं उतरता। कहीं बिना चावल के खाना पूरा नहीं होता तो कहीं रोटी के बिना किसी का पेट नहीं भरता। खैर, जितने राज्य उतनी ही यर्ह के स्वाद और उतनी ही तरह के पकवान मिलकर ही इस देश के खाने को सबसे खास बनाते हैं। ऐसा ही एक राज्य है उत्तराखंड, जहां का देसी खाना भी इतना लाजवाब होता है कि इसके आगे आप इस्टाग्राम से फेमस हुई पहाड़ों वाली मैगी भी भूल जाएंगे। उत्तराखंड पंच फोरन या पांच मसालों और अन्य मसालों की किस्मों के सही इस्तेमाल के लिए मशहूर है। तो चलिए हम आपको बताते हैं यहाँ के 10 देसी व्यंजनों के बारे में…

1. काफुली

grasshopper yatra Image

 हरी पत्तेदार सब्ज़ियों से बनी काफुली उत्तराखंड के सबसे खास व्यंजनों में से एक है। घर में कोई खास मेहमान आए या किसी को उत्तराखंड का पारम्परिक खाना खिलाना हो, काफुली सवको परोसा जाता है। पहाड़ी निवासी भी इसे पसंद करते हैं, साथ ही उन यात्रियों को भी ये पसंद आता है जो कुछ अनोखा स्वाद लेना चाहते हैं। यह हरी पत्तेदार सब्जियों का मिश्रण है जो स्वस्थ पोषक तत्वों से भरा होता है। इसे बनाने के लिए मेथी और पालक की पत्तियां दो में इंग्रेडिएंट होती हैं। दोनों को एक साथ मिलाया जाता है और नमक और मसालों के साथ बर्तन में पकाया जाता है। काफुली को उत्तराखंड के राज्य भोजन के रूप में जाना जाता है। इसे चावल या गेहूं के पेस्ट से बनी ग्रेवी और पानी के साथ परोसा जाता है।

2. भांग की चटनी

grasshopper yatra Image

चूंकि उत्तराखंड मुख्य रूप से एक पहाड़ी क्षेत्र है, इसलिए यहां कई तरह के खाने का स्वाद मिलता है। उत्तराखंड का कोई भी खाना हो उसमें कुछ तीखापन ज़रूर होगा क्योंकि यहाँ के लोगों को यही पसंद आता है। ऐसा ही एक व्यंजन है जिसका नाम है भांग की चटनी, जो तीखा इमली का स्वाद देता है। यह उत्तराखंड की एक मशहूर चटनी है। अगर आप उत्तराखंड घूमने जाते हैं तो वहां के लोग इसका स्वाद लेने की सलाह ज़रूर देते हैं। यह स्वादिष्ट नमकीन पहाड़ी भोजन के साथ परोसा जाता है, जो हमारे स्वाद पर जादू कर देता है।

3. चैनसू

grasshopper yatra Image

 गढ़वाल क्षेत्र में सबसे लोकप्रिय व्यंजनों में से एक चैनसू उड़द दाल से तैयार किया जाता है। चैनसू में प्रोटीन की मात्रा अधिक होने के कारण इसे पचने में कुछ समय लग सकता है लेकिन फिर भी, यह स्वादिष्ट खाना एक बार आज़माने लायक है! शुरुआत में दाल को भूनना और फिर उसका बारीक पेस्ट बनाना इस व्यंजन को तैयार करने का सबसे महत्वपूर्ण कदम है। इसे धीमे आंच पर लोहे की कढ़ाही में पकाया जाता है जिससे इसका स्वाद और भी ज़्यादा बढ़ जाता है। 

4. आलू गुटूक

grasshopper yatra Image

 आलू गुटूक उत्तराखंड के लोगों के लोगों की तरह ही एक सरल लेकिन बेमिसाल डिश है। इसे विशेष रूप से जन्मदिन और पारिवारिक समारोहों जैसे सभी अवसरों पर बनाया जाता है। उत्तराखंड का यह लोकप्रिय भोजन हर किसी को अपना दीवाना बना लेता है। बेशक, इसे कुमाऊं का क्षेत्रीय भोजन कहा जा सकता है, लेकिन भांग की चटनी, पूड़ी और प्रसिद्ध कुमाऊंनी रायता के साथ परोसे जाने पर यह दिल का भोजन बन जाता है। उत्तराखंड के हर घर में इसे बनाने का अपना तरीका होता है, फिर भी वे सभी इसके स्वाद को बरक़रार रखते हैं। उबले हुए आलू से तैयार और लाल मिर्च और धनिये की पत्तियों से सजाकर बनाया गया यह व्यंजन, कम से कम इस राज्य की यात्रा के दौरान एक बार चखने लायक है। 

5. कुमाऊंनी रायता

grasshopper yatra Image

भांग की चटनी की तरह, कुमाऊंनी रायता एक और व्यंजन है जो उत्तराखंड के हर दूसरे व्यंजन के साथ आता है। इस राज्य के स्थानीय लोग कुमाऊंनी रायता के बिना नहीं रह सकते जो दही, हल्दी और खीरे से तैयार किया जाता है। खीरे की अच्छाई आपके सिस्टम के लिए एक संपत्ति है, लेकिन इसका स्वर्गीय स्वाद इसे मात देता है।

6. बाड़ी

grasshopper yatra Image

बाड़ी उत्तराखंड का सबसे लोकप्रिय भोजन है। यह न केवल अपने स्वाद के लिए मशहूर है बल्कि इसमें हमारे शरीर के लिए आवश्यक सभी पोषक तत्व मौजूद होते हैं। दरअसल, यह स्वाद और पोषण का एक संयोजन है और इसलिए इसे उत्तराखंड में गढ़वाल क्षेत्र का सबसे अच्छा पारंपरिक भोजन माना जाता है। काले रंग के क्वाड़ा का आटा से तैयार, यह फाणु के साथ खाने में बेहद स्वादिष्ट लगता है।

7. आलू टमाटर का झोल

grasshopper yatra Image

 आलू टमाटर का झोल उत्तराखंड के लोकप्रिय व्यंजनों में से सबसे ज़्यादा पसंद किया जाता है। कमल की खुशबू और मुंह में पानी ला देने वाले स्वादों का बेहद आकर्षक मिश्रण इसकी खासियत है। इसे कम से कम समय में तैयार किया जा सकता है जो इस जबरदस्त व्यंजन की अनूठी खासियत है। यह उतना ही आसान है जितना आलू उबालना। आपको बस कुछ आलू को भाप में पकाना है। प्याज के साथ टमाटर की सब्जी अलग से बनाई जाती है। पूरे दिन की कठिन यात्रा के बाद उत्तराखंड का यह प्रसिद्ध भोजन निश्चित रूप से आपको तरोताजा महसूस कराएगा। 

8. कंडाली का साग

grasshopper yatra Image

कुमांऊ व गढ़वाल में कंडाली को काल्डी आला व सिसौण आदि कई नामों से जाना जाता है। हिंदी में इसे बिच्छू घास या बिच्छू बूटी कहते हैं बिच्छू घास नाम सुनकर आपके रौंगटे खड़े हो जायेंगे और सचमुच शरीर के किसी अंग को यदि कंडाली छू गयी तो अगले दो दिन तक उस जगह पर झनझनाहट रहेगी, लेकिन इसी कंडाली के घास का जब साग बनाया जाता है तो वो लज्जक और टेस्टी होता है। कंडाली में विटामिन, आयरन, फोरमिक ऐसिड, एसटिल कोलाइट सब होता है जो आपकी इम्युनिटी को बढ़ता है और कई बीमारियों से दूर रखता है। 

9. सिंगोरी

grasshopper yatra Image

इतना मसाले वाला और तीखा खाने के बाद अब बात कुछ मीठे की। शुरुआत करते हैं कुमाऊं की मश्हूर मिठाई सिंगोरी से। सिंगोरी या सिंगोड़ी एक खोया और नारियल से बनी मिठाई है जो 'मोलू' नामक देशी पत्ते के अंदर खोया या नारियल भर कर बनती है। ये पत्ते पहाड़ों की ढलानों पर उगते हैं। जहां नारियल खोया को सिंगोरी की ताजी मिठास देता है, वहीं मोलू का पत्ता इसमें मिर्च की खुशबू जोड़ता है।

10. बाल मिठाई

grasshopper yatra Image

बाल मिठाई एक भूरे रंग की चॉकलेट जैसी फजी और चिपचिपी मीठी मिठाई है। यह भुने हुए खोया से बनाई जाती है और सफेद चीनी के गोले में लपेटी जाती है। यह उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले की एक लोकप्रिय और सबसे अधिक बिकने वाली मिठाई है। आपका कोई जानने वाला अल्मोड़ा की तरफ जा रहा हो और आप उससे बाल मिठाई लाने की फरमाइश न करें तो क्या फायदा आपकी दोस्ती का। 


आपके पसंद की अन्य पोस्ट

सफर में स्ट्रीट फूड को छोड़कर खाएं ये हेल्दी स्नैक्स

न्यूट्रिशनिस्ट लवनीत बत्रा ने आपकी यात्रा को अच्छा बनाने के लिए कुछ स्नैक्स के बारे में अपनी एक इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया है।

100 साल से भी पुराने, खाने के ठिकाने

यहां आपको विंटेज वाली फीलिंग तो आएगी ही, नए ज़माने वाली लग्जरी भी मिलेगी

लेटेस्ट पोस्ट

इतिहास का खजाना है यह छोटा सा शहर

यहां समय-समय पर हिंदू, बौद्ध, जैन और मुस्लिम, चार प्रमुख धर्मों का प्रभाव रहा है।

लक्षद्वीप : मूंगे की चट्टानों और खूबसूरत लगूंस का ठिकाना

यहां 36 द्वीप हैं और सभी बेहद सुंदर हैं, लेकिन इनमें से सिर्फ 10 द्वीप ही ऐसे हैं जहां आबादी है।

नए साल का जश्न मनाने के लिए ऑफबीट डेस्टिनेशन्स

वन्यजीवन के बेहतरीन अनुभवों से लेकर संस्कृति, विरासत और प्रकृति तक, इन जगहों में सब कुछ है।

विश्व पर्यटन दिवस विशेष : आस्था, श्रद्धा और विश्वास का उत्तर...

मैं इतिहास का उत्तर हूं और वर्तमान का उत्तर हूं…। मैं उत्तर प्रदेश हूं।

पॉपुलर पोस्ट

घूमने के बारे में सोचिए, जी भरकर ख्वाब बुनिए...

कई सारी रिसर्च भी ये दावा करती हैं कि घूमने की प्लानिंग आपके दिमाग के लिए हैपिनेस बूस्टर का काम करती है।

एक चाय की चुस्की.....एक कहकहा

आप खुद को टी लवर मानते हैं तो जरूरी है कि इन सभी अलग-अलग किस्म की चायों के स्वाद का मजा जरूर लें।

घर बैठे ट्रैवल करो और देखो अपना देश

पर्यटन मंत्रालय ने देखो अपना देश नाम से शुरू की ऑनलाइन सीरीज। देश के विभिन्न राज्यों के बारे में अब घर बैठे जान सकेंगे।

लॉकडाउन में हो रहे हैं बोर तो करें ऑनलाइन इन म्यूजियम्स की सैर

कोरोना महामारी के बाद घूमने फिरने की आजादी छिन गई है लेकिन आप चाहें तो घर पर बैठकर भी इन म्यूजियम्स की सैर कर सकते हैं।