Mother's Day Special : ऐसा ट्रिप करें प्लान कि मां हो जाएं खुश

अनुषा मिश्रा 13-05-2023 03:03 PM My India
इस मदर्स डे, क्या आप अपनी मां को कुछ ख़ास देकर सरप्राइज करने के बारे में सोच रहे हैं? तो क्यों न उन्हें कुछ ऐसा दिया जाए जो वह आपके साथ एन्जॉय कर सकें, ताकि आप साथ में कुछ खास पल बिता सकें। आप इस एक दिन को खास बनाने के लिए अपनी मां की पसंद के हिसाब से एक ट्रिप प्लान कर सकते हैं। चाहे आपकी मां को रोमांच पसंद हो या स्पा में कुछ आराम करना, पहाड़ों में टहलना पसंद हो या लाजवाब खाना, कुदरत से प्यार हो या धर्म में आस्था, आप उनके लिए उनकी पसंद का ट्रिप प्लान कर सकते हैं।

खाने की शौकीन मां के लिए

grasshopper yatra Image

अगर आपकी मां अच्छे खाने की तलाश में रहती हैं तो हैदराबाद विश्व प्रसिद्ध चारमीनार और मुंह में पानी लाने वाले व्यंजनों के लिए एक शानदार जगह है। इस शहर में अपनी मां के साथ घूमकर और यहां के कमल के खाने का स्वाद लेकर आप लेकर मदर्स डे मना सकते हैं। यहां कई स्ट्रीट फूड बूथ, कमल की बेकरी और निज़ाम की रिच ग्रेवी और मुंह मे पानी ले देने वाली मिठाई सब कुछ मिलेगा। हैदराबादी बिरयानी एक लाजवाब व्यंजन है जिसे शहर में घूमते समय जरूर खाना चाहिए। आप चाहें तो बिरयानी टूर बुक कर सकते हैं, जो हैदराबाद में बिरयानी के दिलचस्प इतिहास के बारे में बताता है। या इवनिंग स्ट्रीट फूड वॉक कर सकते हैं जो आपको इस हैदराबादी स्टेपल को खाने का मौका देती है। अगर आपकी मां नॉन वेज नहीं खातीं तो आप इंदौर चले जाएं, वहां 56 दुकान और सर्राफा बाजार जैसा जायकेदार वेज खाना आपको और कहीं नहीं मिलेगा।

आध्यात्मिक मां के लिए

grasshopper yatra Image

अगर आपकी मां की रुचि पूजा-पाठ और अध्यात्म में है तो उन्हें वाराणसी की गंगा आरती के बहुत पसंद आएगी। यहां गंगा के तट पर की जाने वाली शाम की आरती देखने लायक होती है, जिसमें कई तरह से मां गंगाकि आरती होती है और लोग मंत्रोच्चारण करते हैं व भजन गाते हैं। वाराणसी में रहते हुए, आप वाराणसी की संस्कृति का अनुभव करने के लिए नाव की सवारी के साथ गाइडेड होली सिटी टूर बुक कर सकते हैं, कुछ स्थानीय व्यंजनों का आनंद ले सकते हैं या आप काशी विश्वनाथ मंदिर, बंदर मंदिर, तुलसी मानस मंदिर और बिड़ला मंदिर में दर्शन कर सकते हैं। 

शॉपिंग लवर मां के लिए

grasshopper yatra Image

मदर्स डे सेलिब्रेशन के लिए शॉपिंग एक बेहतरीन आइडिया है। और उसे करने के लिए जयपुर से बेहतर जगह कोई नहीं। शॉपिंग के लिए एक दिन का प्लान बनाएं ताकि आप और आपकी मां यहां की लोकल मार्केट में एक साथ कुछ यादगार समय बिता सकें। जयपुर में जौहरी बाजार, बापू बाजार, हवा महल बाजार, पुरोहित जी का कटला, गंगोरी बाजार जैसी मार्केट हैं जहां आप पारंपरिक समान देख सकते हैं और आभूषण, कपड़े, जूते, स्थानीय हस्तशिल्प, मिट्टी के बर्तन की खरीदारी कर सकते हैं। आप सांगानेर कारखाने में यह देखने के लिए भी जा सकते हैं कि हाथ से बने कागज के सामान कैसे बनाए जाते हैं या कुछ स्थानीय मसालों के लिए त्रिपोलिया बाज़ार भी जा सकते हैं। जयपुर में कई ऐसे रेस्तरां हैं जो आपको एकदम पारंपरिक अनुभव दे सकते हैं। यहां ढलते हुए सूरज को देखने के लिए नाहरगढ़ फोर्ट बेस्ट जगह है।

प्रकृति/रोमांच से प्यार करने वाली मां के लिए

grasshopper yatra Image

अगर आपकी मां को कुदरत से प्यार है और रोमांच भी उनमें हिलोरे मरता रहता है तो हिमाचल में बीर बिलिंग उनके साथ घूमन के लिए परफेक्ट जगह है। हिमाचल प्रदेश के एक छोटे से गांव, बीर में करने के लिए बहुत सारी आकर्षक और अनोखी एक्टिविटीज हैं। इसे'भारत की पैराग्लाइडिंग राजधानी' के रूप में जाना जाता है, बीर उन सभी साहसी लोगों के लिए एक स्वर्ग है जो हमेशा रोमांच की तलाश में रहते हैं। पैराग्लाइडिंग, कैंपिंग, ट्रेकिंग, हैंग ग्लाइडिंग, माउंटेन बाइकिंग, बीर बाजार में खरीदारी, बीर नदी के किनारे टहलना, टॉय ट्रेन से घूमना, बंगोरू झरना देखना जैसा बहुत कुछ है जो आप अपनी मां के साथ यहां कर सकते हैं। 

हमेशा फिट रहने वाली मां के लिए

grasshopper yatra Image

वैसे तो माएं हमेशा घर की चिंताओं में ही व्यस्त रहती हैं लेकिन उनके लिए भी व्यायाम, ध्यान, पढ़ना, लिखना, ये सब बहुत ज़रूरी है। हालांकि, आजकल कुछ माएं अपना ध्यान रखने लगी हैं, उन्हें भी फिटनेस से प्यार करना आ गया है। तो क्यों न इस मदर्स डे पर योग और ध्यान के एक्सपीरियंस के लिए अपनी मां को वह जरूरी ब्रेक दें, जिसकी वह हकदार हैं? योग और ध्यान न केवल तनाव को कम करते हुए शरीर और दिमाग को तरोताजा करते हैं, बल्कि ये मूड को बूस्ट करने में भी मदद करते हैं। अपनी मां को काम से एक दिन की छुट्टी दें; वो इसकी हक़दार है। आप उन्हें अपने साथ ऋषिकेश ले जाएं या अपने ही शहर में किसी योग व मेडिटेशन सेंटर में उनके लिए स्लॉट बुक कर दें।

आपके पसंद की अन्य पोस्ट

लक्षद्वीप : मूंगे की चट्टानों और खूबसूरत लगूंस का ठिकाना

यहां 36 द्वीप हैं और सभी बेहद सुंदर हैं, लेकिन इनमें से सिर्फ 10 द्वीप ही ऐसे हैं जहां आबादी है।

केरल का किताबों वाला गांव देखा है आपने?

यह गांव उस राज्य में आता है जहां 100 फीसदी साक्षरता दर है।

लेटेस्ट पोस्ट

खास लिस्ट में शामिल हुआ ‘मुन्नार’, जानें इसके बारे में सबकुछ

मुन्नार की खासियत और वहां की 5 बेस्ट जगहों के बारे में जानते हैं।

‘शोल्डर सीजन’ में घूमने के लिए की सबसे खूबसूरत जगहें

वो समय जब मौसम सुहाना होता है, पर्यटक कम होते हैं,

यहां दिन में दो बार गायब होता है समुद्र

चाहे आप परिवार के साथ हों, दोस्तों के साथ या अकेले, ये जगह आपकी ट्रिप को यादगार बना देगी।

गोवा या लक्षद्वीप: बजट में घूमने के लिए क्या है बेहतर?

लक्षद्वीप की कुदरती खूबसूरती लाजवाब है, लेकिन वहां पहुंचना, रहना और घूमना थोड़ा महंगा पड़ सकता है।

पॉपुलर पोस्ट

पुष्कर: उत्सवों को उत्साह से मनाती भगवान ब्रह्मा की ये नगरी

अरावली की पहाड़ियों से तीन ओर से घिरे राजस्थान के ह्रदय पुष्कर में एक अलग ही रंग का हिंदुस्तान बसता है। एक ऐसा हिंदुस्तान जिसे सैलानी सिर्फ देखने नहीं बल्कि उसे महसूस करने, जीने और इसकी आध्यात्मिकता में डूब जाने के लिए आते हैं।

वाइल्ड लाइफ के शौकीनों के लिए महाराष्ट्र है बेस्ट

प्लानिंग इस बार महाराष्ट्र के टाइगर रिजर्व्स को एक्सप्लोर करने की और एडवेंचर के साथ खूबसूरती को निहारने की।

भूटान घूमने का बना रहे हैं प्लान? रॉयल हाइलैंड फेस्टिवल कर रहा है इंतज़ार

भूटान गासा में रॉयल हाईलैंड फेस्टिवल की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

सितंबर में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये जगहें

हमारा देश इतना बड़ा है कि यहां हर महीने आपको घूमने के लिए कई सुंदर जगहें मिल जाएंगी।