दुनिया की सबसे ऊंची मोटोरेबल रोड का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ने जा रहा है लद्दाख

अनुषा मिश्रा 23-08-2023 01:42 PM My India

सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने पूर्वी लद्दाख के डेमचोक सेक्टर में हानले के पास 64 किमी विस्तारित लिकारू-मिग ला-फुकचे सड़क बनाना शुरू कर दी है। एक बार जब यह रास्ता चालू हो जाएगा, तो यह सड़क मिग ला में 19,400 फीट की ऊंचाई पर दुनिया की सबसे ऊंची मोटर से जाने लायक सड़क का गौरव हासिल कर लेगी। 

फ़िलहाल, दुनिया की सबसे ऊंची मोटोरेबल रोड का ताज लद्दाख में उमलिंग ला के पास है, जो 19,024 फीट की ऊंचाई पर है। यह 52 किमी लंबी सड़क है जो एक्चुअल लाइन ऑफ़ कंट्रोल (एलएसी) के साथ चिशुमले को डेमचोक से जोड़ती है जो भारत और चीन के बीच एक विवादास्पद क्षेत्र है।

महिला इंजीनियरों ने संभाला जिम्मा

रिपोर्ट्स की मानें तो बीआरओ की महिला इंजीनियरों की एक टीम ने हाल ही में इस रास्ते पर सड़क बनाने का काम शुरू किया है। आगामी सड़क मार्ग, जो लिकारू और फुकचे को जोड़ता है, सशस्त्र बलों की एक्चुअल लाइन ऑफ़ कंट्रोल (एलएसी) तक पहुंच को सुविधाजनक बनाने में खास काम आने वाला है, जो फुकचे में सिंधु घाटी तक और डेमचोक तक फैला हुआ है। फुकचे पूर्वी लद्दाख में एक्चुअल लाइन ऑफ़ कंट्रोल से महज तीन किलोमीटर दूर है।

grasshopper yatra Image

इसका जिक्र करते हुए, एक बीआरओ अधिकारी ने कहा कि चुशुल-डुंगती-फुकचे-डेमचोक (सीडीएफडी) सड़क एलएसी के समानांतर चलती है, और नई सड़क सीडीएफडी तक पहुंचने के लिए एक फीडर रोड होगी, जिसका मतलब है कि इससे यहां आने-जाने में लगने वाला समय कम हो जाएगा। 

आर्थिक-सामाजिक विकास होगा

रणनीतिक महत्व होने के अलावा, यह सड़क निकटवर्ती गांवों के सामाजिक-आर्थिक विकास को भी बढ़ावा देगी। कथित तौर पर, नई सड़क के निर्माण के लिए लगभग 520 करोड़ रुपये का बजट अलग रखा गया था। इसके अलावा, यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि यह क्षेत्र भारी बर्फबारी के लिए अतिसंवेदनशील है, जहां गर्मियों में तापमान शून्य से 10-20 डिग्री सेल्सियस नीचे और सर्दियों में शून्य से 40 डिग्री नीचे चला जाता है। 

grasshopper yatra Image

फ़िलहाल सबसे ऊंची मोटोरेबल रोड उमिंग ला

क्षेत्र के भूगोल को समझाते हुए, लेफ्टिनेंट जनरल राकेश शर्मा (सेवानिवृत्त), जिन्होंने लद्दाख में फायर एंड फ्यूरी कोर की कमान संभाली, ने कहा कि सिंधु नदी डेमचोक में तिब्बत से प्रवेश करती है और इससे पहले कैलाश रेंज और लद्दाख रेंज के बीच 75 किमी तक जाती है। यह पश्चिम की ओर मुड़ती है और डुंगती में लद्दाख पर्वतमाला को विभाजित करती है। उन्होंने कहा कि डुंगती के जरिये डेमचोक तक पहुंचने के लिए यह एकमात्र सड़क हुआ करती थी। उन्होंने आगे बताया कि चुमार सेक्टर और हानले सेक्टर को सिंधु घाटी से जोड़ने वाली एक अतिरिक्त सड़क - सैन्य भाषा में अक्षीय - की हमेशा आवश्यकता थी।

आपके पसंद की अन्य पोस्ट

खूबसूरती का खजाना है झारखंड की ये घाटी

घाटी में होटल और रिसॉर्ट्स भी हैं जिससे टूरिस्ट्स को यहां रुकने में कोई दिक्कत नहीं होती।

अगली ट्रिप पर जाइएगा ये चमकने वाले मशरुम देखने

वैज्ञानिकों ने मेघालय के जंगलों में मशरूम की अनोखी चमकती प्रजातियों की खोज की थी।

लेटेस्ट पोस्ट

भारत का सबसे पहला नेशनल पार्क कौन सा है? क्या है इसके बनने की कहानी?

अगर आपको जंगल और जानवर पसंद हैं, तो ये जगह आपके लिए जन्नत है।

हिमाचल का 5000 साल पुराना त्योहार रौलान, जहां सचमुच आती हैं परियां

यह त्योहार आस्था, एकता और इंसान-देवता के रिश्ते की मिसाल है।

अमेरिका में H-1B वीजा खत्म होगा? क्या कहता है सांसद का नया बिल?

इसमें विदेशी डॉक्टरों और नर्सों के लिए सीमित छूट है, लेकिन वो भी धीरे-धीरे खत्म हो जाएगी।

भारत का नया पासपोर्ट सिस्टम: अब सब कुछ डिजिटल, आसान और सुरक्षित

इसका मतलब है कि अब पासपोर्ट बनवाना तेज, आसान और ज्यादा सुरक्षित हो गया है।

पॉपुलर पोस्ट

पुष्कर: उत्सवों को उत्साह से मनाती भगवान ब्रह्मा की ये नगरी

अरावली की पहाड़ियों से तीन ओर से घिरे राजस्थान के ह्रदय पुष्कर में एक अलग ही रंग का हिंदुस्तान बसता है। एक ऐसा हिंदुस्तान जिसे सैलानी सिर्फ देखने नहीं बल्कि उसे महसूस करने, जीने और इसकी आध्यात्मिकता में डूब जाने के लिए आते हैं।

वाइल्ड लाइफ के शौकीनों के लिए महाराष्ट्र है बेस्ट

प्लानिंग इस बार महाराष्ट्र के टाइगर रिजर्व्स को एक्सप्लोर करने की और एडवेंचर के साथ खूबसूरती को निहारने की।

भूटान घूमने का बना रहे हैं प्लान? रॉयल हाइलैंड फेस्टिवल कर रहा है इंतज़ार

भूटान गासा में रॉयल हाईलैंड फेस्टिवल की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

सितंबर में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये जगहें

हमारा देश इतना बड़ा है कि यहां हर महीने आपको घूमने के लिए कई सुंदर जगहें मिल जाएंगी।