कोविड के चलते सोलो ट्रिप का है प्लान? ये जगहें आएंगी पसंद

अनुषा मिश्रा 09-06-2021 07:30 PM My India
कोरोना के कहर ने हम सबकी जिंदगी काफी बदल दी है। अब पहले जैसा कुछ नहीं रहा। घूमना-फिरना भी पहले से काफी बदल गया है। साल की शुरुआत में हुए एक सर्वे में ये बात सामने आई थी अब लोग ग्रुप में घूमने के बजाय अकेले घूमना ज्यादा पसंद हैं। सोलो ट्रैवलर्स तो पहले भी हमारे यहां काफी थे लेकिन अब ये संख्या पहले से भी ज्यादा बढ़ गई है। वैसे, इसमें रोमांच हैं, बेफ्रिकी है, बिना रोक टोक के खुद को एक्सप्लोर करने का सबसे बेस्ट तरीका है सोलो ट्रैवलिंग। अगर आप भी कोविड के बाद कहीं अकेले घूमने का प्लान बना रहे हैं तो  हम बता रहे हैं आपको भारत के उन बेस्ट डेस्टिनेशन्स के बारे में जहां आप आराम से अकेले घूम सकते हैं…

पुडुचेरी

अगर आप भी फ्रांस जाना चाहते थे लेकिन बजट की वजह से ये मुमकिन नहीं हो पाया तो कोई बात नहीं आप पुडुचेरी जाएं। ये जगह आपके फ्रांस न जा पाने के दुख को जरूर कम करेगी। लंबे समय तक पुडुचेरी फ्रांस का उपनिवेश रहा है, यही कारण है कि यहां के आर्किटेक्चर में फ्रांस की झलक साफ दिखती है। यहां के बीचेज काफी शांत और भीड़भाड़ से दूर हैं जिनके किनारे बैठकर आपको सुकून ही सुकून मिलेगा। पैराडाइज बीच, ऑरोविल्ले बीच, अरविदों आश्रम, पार्क स्मारक, अरिकमेडु, आनंद रंगा पिल्लई महल, विल्लन्नूर और कई सारी जगहें घूमने वाली हैं। वैसे यहां घूमने के लिए साइकिल भी मिलती है तो अगर आप चाहें तो साइकिल से भी पुडुचेरी की गलियों में घूम सकते हैं। 

ऋषिकेश

उत्तराखंड की वादियों में बसा ऋषिकेश एक बेहद ही खूबसूरत धार्मिक स्थल है। यहां के लक्ष्मण झूले पर खड़े होकर दूर-दूर तक फैले पहाड़ और बहती गंगा को देखकर आपको खुशी जरूर होगी। एडवेंचर के शौकीनों के लिए ऋषिकेश में बहुत कुछ है करने को। राफ्टिंग, बंजी जम्पिंग और रॉक क्लाइबिंग का लुत्फ भी यहां आकर आप उठा सकते  हैं।परमार्थ निकेतन हिमालय की गोद में गंगा के किनारे बसा एक आश्रम है यहां पर कुछ समय आप सुकून से बिता सकते हैं। सनसेट और सनराइज आपको देखना है तो आप ऋषिकेश के कुंजापुरी मंदिर में जाएं। इस मंदिर के एक तरफ से सूरज उगता है और हिमालय में डूबता हुआ दिखता है, ये मन को असीम शांति देता है। पहाड़ों की गोद में बसा ये मंदिर आपके सफर को और भी यादगार बना देगा। अगर आप ऋषिकेश में हैं तो यहां शाम की गंगा आरती देखना न भूलिए। 

grasshopper yatra Image

कसोल

हिमाचल के किनारे बसा सुंदर, छोटा और शांत हिल स्टेशन है कसोल। गर्ल्स सोलो ट्रिप के लिए ये जगह बेहतरीन है, यहां बहने वाली पार्वती नदी की चहलकदमी को महसूस करिए, यहां के फेमस मणिकरण गुरुद्वारे जाइए, खीर गंगा तक ट्रैकिंग का मजा लीजिए, यहां की छोटी- छोटी बाजारों से शॉपिंग करिए और यहां के स्थानीय खाने का स्वाद चखिए। यकीन मानिए ये सब अकेले करने में आपको बेहद मजा आने वाला है। यहां के आस-पास कई छोटे-छोट गांव हैं आप चाहें तो वहां भी घूम सकते हैं। अगर आप भी अकेलेपन की तलाश कर रहे हैं तो कसौल के सनसेट पॉइंट और लवर्स लेन जाना न भूलें। यह जगह इतनी शांत है कि यहां आपको चिड़िया और हवा की आवाज के अलावा और कुछ सुनाई नहीं देगा। मंकी पॉइंट कसौल शहर का सबसे ऊंचा पॉइंट है जहां पहुंचकर आपको चारो तरफ सिर्फ प्राकृतिक खूबसूरती निहारने को मिलेगी। 

दार्जिलिंग

फिल्मों में तो आपने कई बार दार्जर्लिंग की खूबसूरती को देखा होगा लेकिन अब बारी है इसे महसूस करने की। यहां का टाइगर हिल्स हिमालया पार्क, जो लाल पांडा के लिए फेमस है, चाय के हरे-भरे बगान, मीरिक लेक, हिमालयन रेलवे की सवारी बहुत कुछ है देखने और जानने को। दूर-दूर तक फैली चाय के बगानों की खुशबू और हरियाली को आप बिना तस्वीरों में कैद किए हुए नहीं रह पाएंगें। चाय के बागानों के अलावा यहां एक और खास चीज है देखने के लिए वो है हिमालयन रेलवे, जिसे 1919 में यूनेस्को की तरफ से विश्व धरोहर स्थल का दर्जा मिल चुका है। इस ट्रेन का सफर बहुत ही मजेदार होता है। तो इसे भी अपने मस्ट गो डेस्टिनेशन लिस्ट में शामिल करना न भूलें। 

grasshopper yatra Image

मनाली

पहाड़ों की तराई में बसा मनाली बेहद खूबसूरत शहर है। यहां से सटा हुआ सोलांग भी खूबसूरत जगहों में है।ये जगह स्कीइंग, पैरा ग्लाइडिंग और हॉर्स राइडिंग जैसे स्पोर्ट्स के लिए जानी जाती है। अगर आप आर्किटेक्चर और आर्ट्स लवर है तो आपको नग्गर कैसल जाना चाहिए। एक बार यहां घूमने के बाद ये जगह आपके दिमाग में हमेशा के लिए बस जाएगी। मनाली के मार्टिन्स में संडे के ब्रेकफास्ट का लुत्फ जरूर उठाएं। यहां का रोस्टेड चिकन बेहद स्वादिष्ट होता है लेकिन इसका मज़ा लेने के लिए आपको पहले से ही टेबल बुक करानी होगी। कुल मिलाकर ये जगह आपको कहीं भी बोर नहीं होने देगी न ही निराश करेगी। 

आपके पसंद की अन्य पोस्ट

यहां दिन में दो बार गायब होता है समुद्र

चाहे आप परिवार के साथ हों, दोस्तों के साथ या अकेले, ये जगह आपकी ट्रिप को यादगार बना देगी।

सोलो ट्रैवल के लिए बेस्ट हैं ये देश

ये देश सुंदर, सुरक्षित और आसानी से एक्सप्लोर करने लायक हैं।

लेटेस्ट पोस्ट

‘शोल्डर सीजन’ में घूमने के लिए की सबसे खूबसूरत जगहें

वो समय जब मौसम सुहाना होता है, पर्यटक कम होते हैं,

यहां दिन में दो बार गायब होता है समुद्र

चाहे आप परिवार के साथ हों, दोस्तों के साथ या अकेले, ये जगह आपकी ट्रिप को यादगार बना देगी।

गोवा या लक्षद्वीप: बजट में घूमने के लिए क्या है बेहतर?

लक्षद्वीप की कुदरती खूबसूरती लाजवाब है, लेकिन वहां पहुंचना, रहना और घूमना थोड़ा महंगा पड़ सकता है।

Beach Hacks: ताकि रेत से बचा रहे आपका सामान

ये तरीके आजमाए हुए हैं और बहुत कारगर साबित होते हैं।

पॉपुलर पोस्ट

पुष्कर: उत्सवों को उत्साह से मनाती भगवान ब्रह्मा की ये नगरी

अरावली की पहाड़ियों से तीन ओर से घिरे राजस्थान के ह्रदय पुष्कर में एक अलग ही रंग का हिंदुस्तान बसता है। एक ऐसा हिंदुस्तान जिसे सैलानी सिर्फ देखने नहीं बल्कि उसे महसूस करने, जीने और इसकी आध्यात्मिकता में डूब जाने के लिए आते हैं।

वाइल्ड लाइफ के शौकीनों के लिए महाराष्ट्र है बेस्ट

प्लानिंग इस बार महाराष्ट्र के टाइगर रिजर्व्स को एक्सप्लोर करने की और एडवेंचर के साथ खूबसूरती को निहारने की।

भूटान घूमने का बना रहे हैं प्लान? रॉयल हाइलैंड फेस्टिवल कर रहा है इंतज़ार

भूटान गासा में रॉयल हाईलैंड फेस्टिवल की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

सितंबर में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये जगहें

हमारा देश इतना बड़ा है कि यहां हर महीने आपको घूमने के लिए कई सुंदर जगहें मिल जाएंगी।