अगस्त में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये 5 जगहें

अनुषा मिश्रा 03-08-2022 03:32 PM My India
अगस्त के महीने में हवा में ताजगी और हर तरफ हरियाली होती है। जो लोग घूमने के शौक़ीन हैं मॉनसून का मौसम उनके लिए बेस्ट होता है। इस मौसम में घूमने में खर्च भी कम होता है। कहते हैं कि बारिश का मौसम उन लोगों के लिए नहीं है जो हमेशा जल्दी में रहते हैं, बल्कि उनके लिए होता है जो हमेशा कुछ एडवेंचरस करने के लिए तैयार रहते हैं और कुदरत को असली खूबसूरती में देखकर खुश होते हैं। अगर आप भी बारिश पसन्द लोगों में से एक हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं भारत की 5 ऐसी जगहों की लिस्ट जो जहां घूमकर आप अपने मॉनसून को यादगार बना सकते हैं।

1. वायनाड, केरल

grasshopper yatra Image

वायनाड हिल स्टेशन केरल के लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक है। वैसे तो यहां साल भर टूरिस्ट्स आते हैं, लेकिन मानसून के दौरान इसकी खूबसूरती अलग ही होती है। यहां के रेन्फोरेस्ट्स इस मौसम में देखने लायक होते हैं। वायनाड के चाय, कॉफी, रबर और मसाले के बागानों में घूमना, यहां की चोटियों पर ट्रेकिंग करना और इसके शांत और बेहतरीन मौसम का लुत्फ उठाने के लिए अगस्त का महीना एकदम मुफीद है। 

वायनाड में घूमने के लिए जगहें

वायनाड वन्यजीव अभयारण्य, पुकोड झील, एडक्कल गुफाएं, नीलिमाला व्यू पॉइंट, मीनमुट्टी झरने, बाणासुर सागर बांध और चेम्बरा पीक।

वायनाड में करें ये एक्टिविटीज

कॉफी, रबर और मसाले के बागानों में घूमें, नौका विहार का आनंद लें और मसालों और हैंडीक्राफ्ट्स की खरीदारी करें।


वायनाड का मौसम

अगस्त में वायनाड का औसत तापमान 18 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है।

कैसे पहुंचें वायनाड

निकटतम हवाई अड्डा: कालीकट अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (99 किमी) 

निकटतम रेलवे स्टेशन: कोझीकोड मेन (85 किमी)

2. पंचगनी, महाराष्ट्र

पंचगनी का हिल स्टेशन, जो कभी अंग्रेजों के लिए गर्मियों में समय बिताने का ठिकाना हुआ करता था, महाराष्ट्र का एक खूबसूरत हिल स्टेशन है। अगस्त के महीने में बारिश के साथ इसकी सुंदरता कई गुना बढ़ जाती है। इस वक़्त यहां का मौसम काफी सुहावना हो जाता है और इसकी घाटियां पूरी तरह से हरी हो जाती हैं। इसे महाबलेश्वर का जुड़वां हिल स्टेशन भी कहते हैं। यहां से सह्याद्रि पर्वत श्रृंखला को देखना ही अपने आप में अद्भुत है।

पंचगनी में घूमने के लिए जगहें

सिडनी पॉइंट, भीलर झरने, पारसी पॉइंट, देवराई आर्ट विलेज, मैप्रो गार्डन, टेबल लैंड और कास पठार 

पंचगनी में करें ये एक्टिविटीज

 स्ट्रॉबेरी के खेतों में टहलें, कास पठार की हरियाली और फूलों को देखें और पंचगनी के व्यू पॉइंट्स से यहां की सुंदरता का आनंद लें।

पंचगनी का मौसम

अगस्त में पंचगनी का औसत अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस जबकि औसत न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहता है।

कैसे पहुंचें पंचगनी

निकटतम हवाई अड्डा: पुणे अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (105 किमी) 

निकटतम रेलवे स्टेशन: सतारा (50 किमी) और पुणे जंक्शन (95 किमी)

3. कन्याकुमारी, तमिलनाडु

भारत के सबसे दक्षिणी छोर पर बसा कन्याकुमारी, देश के सबसे अधिक देखे जाने वाले पर्यटन स्थलों में से एक है। आप यहां कभी भी आएं पर्यटक आपको दिख ही जाएंगे। लेकिन मानसून में यहां अरब सागर, बंगाल की खाड़ी और हिंद महासागर के संगम को देखना एक पूरी तरह से अलग और मजेदार अनुभव हो सकता है। इस मौसम में समंदर की लहरें कुछ अलग ही मूड में होती हैं। इसके अलावा, कन्याकुमारी में कई मंदिर हैं जिनमें आप दर्शन कर सकते हैं। 

कन्याकुमारी में घूमने के लिए जगहें

विवेकानंद रॉक मेमोरियल, तिरुवल्लुवर प्रतिमा, थिरपराप्पु जलप्रपात, कुमारी अम्मन मंदिर, भगवान सुब्रमण्य मंदिर, वट्टाकोटई किला और थानुमलयन मंदिर।

कन्याकुमारी में करें ये एक्टिविटीज

त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाएं, थोवलाई फ्लावर मार्केट और मुप्पंडल विंड फार्म घूमें, सी शेल्स से बने हुए हैंडीक्राफ्ट्स और बुनी हुई हथकरघा साड़ियों की खरीदारी करें।

कन्याकुमारी का मौसम

अगस्त में यहां दिन का औसत तापमान 28 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है जबकि रात में औसत तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहता है।

कैसे पहुंचें कन्याकुमारी

निकटतम हवाई अड्डा: त्रिवेंद्रम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (95 किमी)

निकटतम रेलवे स्टेशन: कन्याकुमारी


4. चेरापूंजी, मेघालय

grasshopper yatra Image

भारत का दूसरा सबसे ज़्यादा बारिश वाला ठिकाना चेरापूंजी अगस्त में एकदम हरा भरा हो जाता है। अगर आपको भीगते हुए घूमने में कोई दिक्कत नहीं होती तो मानसून के दौरान चेरापूंजी घूम आइए। हरियाली से भरे पहाड़ों से घिरा चेरापूंजी किसी रोमांटिक फिल्म की डेस्टिनेशन जैसा लगता है। यहां एक झरने भी इस मौसम में पूरे शबाब पर होते हैं। आप यहां से एक अलग तरह का नारंगी फूल से बना शहद भी ले सकते हैं। और हां मेघालय की चाय पीना न भूलिएगा जो असम या दार्जिलिंग चाय से काफी अलग है।

चेरापूंजी में देखने के लिए जगहें

नोहकलिकाई फॉल्स, डबल डेकर लिविंग रूट ब्रिज, मौसिनराम विलेज, सेवन सिस्टर्स फॉल्स, मावसई गुफा, द इको पार्क, मॉकडोक डिम्पेप वैली, थांग खारंग पार्क, खासी मोनोलिथ, मौसिनराम रिजर्व फॉरेस्ट।

चेरापूंजी में करें ये एक्टिविटीज

दावकी नदी में नौका विहार, मॉकडोक में ज़िपलाइनिंग, लैटकिनसेव हिल्स में रिवर कैनोइंग, मौसिनराम वन में सफारी, लिविंग रुट ब्रिज पे एक चक्कर लगाएं। 

चेरापूंजी का मौसम

अगस्त में चेरापूंजी का तापमान 17 डिग्री सेल्सियस से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है, जिसमें मानसून का मौसम अपने चरम पर होता है। 

कैसे पहुंचें चेरापूंजी

निकटतम हवाई अड्डा: गुवाहाटी हवाई अड्डा 

निकटतम रेलवे स्टेशन: गुवाहाटी रेलवे स्टेशन

5. चिकमगलूर, कर्नाटक

कॉफी के बागान, घास के पहाड़, घने जंगल, मंत्रमुग्ध कर देने वाले झरने और खूबसूरत नदियां - कर्नाटक में चिकमगलूर सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है। कॉफी बागानों में घूमने से लेकर वॉटर एडवेंचर स्पोर्ट्स तक सब बेहद मज़ेदार है यहां। यहां का मौसम अगस्त में बेहद खुशनुमा हो जाता है। वाइल्डलाइफ प्रेमियों के लिए भी यह जगह घूमने लायक है। यहां के झरने इस मौसम में एकदम सफेद हो जाते हैं। झरनों से तेज धार से गिरता पानी एक अलग ही दुनिया में ले जाता है।

चिकमगलूर में घूमने की जगहें

मुल्लायनगिरी, हेब्बे झरना, बाबा बुंदनगिरी, भद्रा वन्यजीव अभयारण्य, भद्रा बांध, हनुमान गुंडी झरना, चाय बागान, कॉफी एस्टेट, क्यातनामक्की, शारदम्बा मंदिर, माणिक्यधारा झरना, हिरेकोले झील।

चिकमगलूर में करें ये एक्टिविटीज

भद्रा वन्यजीव अभयारण्य में मुल्लायनगिरी तक ट्रेकिंग, कैंपिंग, भद्रा रिवर राफ्टिंग, जीप सफारी।

चिकमगलूर का मौसम

अगस्त में यहां का तापमान 18 डिग्री सेल्सियस से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है, जिसमें बार-बार बारिश होती है।

कैसे पहुंचें चिकमगलूर

निकटतम हवाई अड्डा: मैंगलोर हवाई अड्डा 

निकटतम रेलवे स्टेशन: चिकमगलूर रेलवे स्टेशन, मैंगलोर रेलवे स्टेशन।


आपके पसंद की अन्य पोस्ट

जुलाई में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये जगहें

हम आपको बता रहे हैं भारत की ऐसी 5 जगहों के बारे में जो जुलाई में बेहद खूबसूरत हो जाती हैं।

जहां भीगा-भीगा होगा हर नजारा

कभी किसी खूबसूरत सी जगह पर भीगते हुए भुट्टा खाकर देखिए, बाकी सारे मजे इसके सामने फीके लगेंगे।

लेटेस्ट पोस्ट

अयोध्या को खूबसूरत बनाने वाली 10 शानदार जगहें

आप बिना ज़्यादा सोच-विचार किए झट से वहां जाने की तैयारी कर लें।

इतिहास का खजाना है यह छोटा सा शहर

यहां समय-समय पर हिंदू, बौद्ध, जैन और मुस्लिम, चार प्रमुख धर्मों का प्रभाव रहा है।

लक्षद्वीप : मूंगे की चट्टानों और खूबसूरत लगूंस का ठिकाना

यहां 36 द्वीप हैं और सभी बेहद सुंदर हैं, लेकिन इनमें से सिर्फ 10 द्वीप ही ऐसे हैं जहां आबादी है।

नए साल का जश्न मनाने के लिए ऑफबीट डेस्टिनेशन्स

वन्यजीवन के बेहतरीन अनुभवों से लेकर संस्कृति, विरासत और प्रकृति तक, इन जगहों में सब कुछ है।

पॉपुलर पोस्ट

देश के सबसे छोटे टाइगर रिज़र्व के बारे में पता है आपको ?

रिज़र्व अब 121.10 किमी वर्ग के क्षेत्र को कवर करता है।

घूमने के बारे में सोचिए, जी भरकर ख्वाब बुनिए...

कई सारी रिसर्च भी ये दावा करती हैं कि घूमने की प्लानिंग आपके दिमाग के लिए हैपिनेस बूस्टर का काम करती है।

जोगेश्वरी गुफा: मंदिर से जुड़ी आस्था

यहां छोटी-बड़ी मिलाकर तमाम गुफाएं हैं जिनमें अजंता-एलोरा की गुफाएं तो पूरे विश्व में अपनी शानदार वास्तुकला के चलते प्रसिद्ध हैं।

एक चाय की चुस्की.....एक कहकहा

आप खुद को टी लवर मानते हैं तो जरूरी है कि इन सभी अलग-अलग किस्म की चायों के स्वाद का मजा जरूर लें।