इस सर्दी करें बर्फ पर सैर

घुमक्कड़ों का मन तो हर मौसम में ही घूमने को तैयार रहता है फिर गर्मी हो या सर्दी। पहले भले ही लोग सर्दियों में पहाड़ों पर घूमने जाने से कतराते थे पर अब वे लोग बेसब्री से सर्दियों का इतजार करते हैं ताकि बर्फीली वादियों की सैर कर सकें और वैसे भी सर्दियों में घूमने का मजा बढ़ जाता है जब आप किसी हिल स्टेशन जाइए और वहां हर तरफ बर्फ की चादर बिछी हो, पहाड़ सफेद बर्फ से ढके हों, पत्तियों पर जगह-जगह बर्फ अटकी हो, घरों पर परतें बिछी हों तो खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं। आपका भी स्नो फॉल देखने का मन है और कंफ्यूज हैं कि जाएं तो जाएं कहां? तो हम कर देते हैं आपकी मदद, जहां आपको नेचुरल ब्यूटी के साथ-साथ बर्फ से खेलने का भी मौका मिले जैसे स्कीइंग, हाइकिंग, माउंटनीयरिंग, पैराग्लाइडिंग जैसे विंटर स्पोटर्स करने को मिले तो खुशी और भी बढ़ जाती है। ग्रासहॉपर के इस अंक में हम लाए हैं आपके लिए कुछ खास विंटर डेस्टिनेशंस जहां जाकर आप स्नो फॉल का मजा उठा सकें, बेफ्रिक होकर बर्फ में खेल सकें और भूल जाएं कुछ पल के लिए सारी टेंशन। तो फिर देर किस बात की? फटाफट पैक कर लीजिए गर्म कपड़े और निकल पड़िए हमारे साथ स्नो फॉल की खूबसूरती को महसूस करने।
गुलमर्ग
वैसे तो कश्मीर की खूबसूरती हर मौसम में बरकरार रहती है लेकिन सर्दियों में ये और भी हसीन हो जाती है। बर्फ की चादर लपेटे वादियां पर्यटकों को अपनी ओर यूं ही खींच लेती हैं। गुलमर्ग सिर्फ एक हिल स्टेशन ही नहीं है, बल्कि दुनिया का सबसे ऊंचा गोल्फ कोर्स भी है। यहां दुनियाभर में फेमस स्की रेजॉर्ट है, इसलिए एडवेंचर के शौकीनों को गुलमर्ग काफी पसंद आता है। यहां पर सिर्फ स्कीइंग ही नहीं बल्कि स्नो बाइकिंग यानी बर्फ पर बाइक चलाने का भी आनंद उठाया जा सकता है। स्की रेजॉर्ट के अलावा गुलमर्ग में आप गॉनडोला केबल कार की सवारी भी कर सकते हैं, जिसके ज़रिए आप बर्फ से ढके पहाड़ों का जी भरकर निहार पाएंगे। गुलमर्ग में ही खिलनमर्ग नाम की खूबसूरत घाटी है, जहां आप फूलों और पहाड़ों की बेजोड़ खूबसूरती को देखकर अपनी थकावट दूर कर सकते हैं। इसके अलावा गुलमर्ग की सबसे खूबसूरत जगह है यहां का बायोस्फेयर रिजर्व और एलपैथर झील है। पहाड़ पर बनी ये झील बेहद खूबसूरत है। इस पहाड़ से धीरे-धीरे जब बर्फ पिघलती है तो इसका नजारा और भी हसीं हो जाता है, इसे देखने के लिए देश-विदेश से पर्यटक आते हैं। इसलिए आप गुलमर्ग आए हों तो इस झील को देखना न भूलें।
शिमला
कश्मीर की तरह शिमला भी हर मौसम में पर्यटकों का फेवरेट स्पॉट रहता है। स्नोफाल का नाम आते ही दिमाग में सबसे पहले शिमला की तस्वीर ही आती है। यहां कुफरी और नारकंडा में जब स्नोफाल होता है तो हर साल ही पर्यटकों की भीड़ लुत्फ लेने पहुंच जाती है। शिमला से कुफरी महज 16 किमी दूर है लेकिन पहाड़ी रास्ता होने की वजह से लगभग 1 घंटा लग जाता है पहुंचने में। कुफरी में महासू पीक है जहां से सैलानी बद्रीनाथ और केदारनाथ पर्वतमाला का नजारा ले सकते हैं। काफी ऊंचाई पर होने के कारण यहां ट्रैकिंग और स्कीइंग जैसे एडवेंचर
स्पोटर्स के भी रास्ते आपके लिए खुले हैं। यहां से थोड़ी दूर ग्रेट हिमालयन नेचर पार्क है पक्षियों और जानवरों की 180 से ज्यादा प्रजातियों का घर है ये। अगर आप सुकून की तलाश में हैं तो कुफरी से छह किमी दूर फागू है जो चारो ओर से पहाड़ों से घिरी हुई बेहद शांत सी जगह है। कुफरी में एक दिन बिताने के बाद आप चाहें तो शिमला के मालरोड की सैर भी कर सकते हैं। यहां की विंडो शॉपिंग और साइड सीन काफी फेमस हैं। शिमला के आसपास जाखू मंदिर, कालीबाड़ी, वायसराइगल लौज, समर हिल है जो घूमने के लिए अच्छे ऑप्शन हैं। शिमला से कुफरी का रास्ता बहुत ही खूबसूरत है तो आपकी ये रोड ट्रिप काफी मजेदार होगी।

औली
औली उत्तराखंड का खूबसूरत शहर है। सर्दी के मौसम में ये जगह ड्रीमलैंड से कम नहीं लगती। आसमान से सफेद रुई जैसी बर्फ जब आपको छूकर निकलती है तो इसे शब्दों में बयां कर पाना मुश्किल है। हर-तरफ सिर्फ बर्फ ही बर्फ दिखाई देता है और यही खूबसूरती पर्यटकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करती है। देवदार के बड़े-बड़े पेड़ों पर अटकी बर्फ के कुछ अंश हवा में एक अजीब सी खुशबू बिखेरते हैं। दिसंबर से फरवरी तक जब यहां पर बर्फ की मोटी परतें जमती हैं तो स्कीइंग के शौकीन दूर-दूर से यहां छुट्टियां मनाने आ जाते हैं। औली से आप नंदा देवी, माना पर्वत जाकर वहां की खूबसूरती को भी महसूस कर सकते हैं। यहां की खूबसूरती को अपने कैमरे में कैद कर सकते हैं और साथ ही गर्मागर्म चाय के साथ मौसम का भरपूर मजा ले सकते हैं। औली का मुख्य आकर्षण बर्फ से लदी ढलानें हैं और इन्हीं गहरी ढलानों में स्कीइंग का जो रोमांच यहां है वो दुनिया की दूसरी जगहों पर नहीं है। इसलिए औली की ढलानें स्कीयरों के लिए बेहद मुफीद मानी जाती हैं। अब एक बार तो औली में स्कीइंग का एक्सपीरियंस लेना बनता है।
आपके पसंद की अन्य पोस्ट

खास लिस्ट में शामिल हुआ ‘मुन्नार’, जानें इसके बारे में सबकुछ
मुन्नार की खासियत और वहां की 5 बेस्ट जगहों के बारे में जानते हैं।

दुनिया के सबसे खूबसूरत पर्वतीय शहर
दुनिया के कुछ ऐसे पर्वतीय शहरों की लिस्ट जहां की खूबसूरती बेमिसाल है…