15 अगस्त की छुट्टियों में न जाइएगा इन जगहों पर घूमने

अनुषा मिश्रा 28-07-2025 04:35 PM My India
15 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस शुक्रवार को पड़ रहा है, जो इस साल एक लंबा वीकेंड लेकर आ रहा है। यह समय देश भर के लोगों के लिए फैमिली और दोस्तों के साथ कहीं घूमने-फिरने का शानदार मौका है। सोशल मीडिया पर ट्रैवलर्स की ढेर सारी टिप्स और itineraries वायरल हो रही हैं, जो हर किसी को बाहर निकलने और मस्ती करने के लिए उत्साहित कर रही हैं। लेकिन, अगर आप भी इस वीकेंड पर कहीं जाने की सोच रहे हैं, तो थोड़ा दिमाग लगाना पड़ेगा। गर्मी के आखिरी दिन और स्वतंत्रता दिवस का उत्साह मिल जाए, तो पॉपुलर जगहों पर भीड़ का मेला लग जाता है। होटल बुक करना मुश्किल हो जाता है, फ्लाइट्स की कीमतें बढ़ जाती हैं और ट्रैफिक में फंसने का खतरा रहता है। ऐसे में सही प्लानिंग जरूरी है ताकि आपकी ट्रिप बर्बाद न हो। यहां हम उन 5 जगहों की बात करेंगे जहां स्वतंत्रता दिवस के वीकेंड पर जाना बेकार साबित हो सकता है, साथ ही कुछ सजेशन भी देंगे कि बेहतर विकल्प क्या हो सकते हैं।

मनाली

मनाली हिमाचल प्रदेश की वो जगह है, जो नेचर लवर्स और एडवेंचर फैंस के दिलों पर राज करती है। यहां ठंडी हवा, हरे-भरे जंगल और स्पोर्ट्स जैसे कि ट्रेकिंग और पैराग्लाइडिंग का मजा मिलता है। आम दिनों में यहां का माहौल शांत और सुहाना होता है, लेकिन स्वतंत्रता दिवस वीकेंड पर हालात बदल जाते हैं। इस समय इतनी बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंचते  हैं कि शांति का नामो-निशान मिट जाता है। होटल्स और गेस्टहाउस पहले से बुक हो जाते हैं, सड़कों पर जाम लग जाता है, और टिकटों की कीमतें आसमान छूने लगती हैं। ऊपर से भीड़ की वजह से नेचर का असली आनंद लेना भी मुश्किल हो जाता है। अगर आप सुकून भरी छुट्टी चाहते हैं, तो मनाली की बजाय कोई सुकून भरा पहाड़ी स्पॉट चुनना समझदारी होगी। तत्तापानी या खज्जियार जैसे ऑफबीट जगहों पर आप शांति और सुंदरता दोनों पा सकते हैं।

गोवा

grasshopper yatra Image

गोवा का नाम सुनते ही मन में बीच की रेत, कॉकटेल, और नाइटलाइफ की तस्वीर उभरती है। यह जगह ट्रैवलर्स के लिए पार्टी और रिलैक्सेशन का पर्याय मानी जाती है। लेकिन स्वतंत्रता दिवस वीकेंड पर यहां का माहौल कुछ और ही होता है। मॉनसून की बारिश सड़कों को फिसलन भरा बना देती है, और भारी ट्रैफिक की वजह से रेंटेड कारों और स्कूटरों का आना-जाना मुश्किल हो जाता है। समुद्र तटों पर जाना भी खतरे से भरा हो सकता है, क्योंकि ऊंची लहरें और फिसलन भरी जगहें मुश्किल को बढ़ाती हैं। होटल बुकिंग इस समय महंगी और सीमित होती है, और भीड़ की वजह से मस्ती का मजा कम हो जाता है। गोवा की सैर को बाद के ड्राई मौसम, जैसे अक्टूबर या नवंबर, के लिए टाल देना बेहतर होगा। इसके बजाय, किसी अनजान कोस्टल एरिया जैसे मालवण या देवगढ़ की ओर रुख करें, जहां शांति और सुंदरता मिलेगी।

लद्दाख

लद्दाख एडवेंचर पसंद करने वाले टूरिस्ट्स के लिए स्वर्ग है, जहां ऊंची पहाड़ियां, बौद्ध मठ, और बाइक राइडिंग का लुत्फ लिया जा सकता है। यह जगह पहले कम लोगों की नजर में थी, लेकिन अब आसान पहुंच की वजह से यह पॉपुलर हो गई है। लेकिन इसकी लोकप्रियता का नतीजा यह होता है कि भीड़, ट्रैफिक जाम, और महंगे स्टे की समस्या खड़ी हो जाती है। ऊंचाई पर होने की वजह से स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना पड़ता है, और भीड़ में यह और मुश्किल हो जाता है। लद्दाख का असली मजा लेने के लिए थोड़ा इंतजार करें और सितंबर या अक्टूबर में जाएं, जब मौसम और भी अच्छा होता है। इस बीच, लेह के आसपास के छोटे-छोटे गांवों की सैर भी एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

जयपुर

grasshopper yatra Image

जयपुर, अपने किलों, महलों, और रंग-बिरंगे बाजारों के लिए मशहूर है। यहां के मॉन्युमेन्ट्स हर ट्रैवलर को आकर्षित करते हैं। लेकिन स्वतंत्रता दिवस वीकेंड पर यहां का माहौल शोर और भीड़ से भर जाता है। पर्यटकों की भारी भीड़ की वजह से सड़कें और बाजार गुलजार हो जाते हैं, जिससे सुकून का वक़्त बिताना मुश्किल हो जाता है। होटल्स की बुकिंग पहले से फुल हो जाती है और टूर पैकेज की कीमतें बढ़ जाती हैं। ऐसे में जयपुर की बजाय किसी शांत शहर, जैसे बूंदी या चित्तौरगढ़ जाना बेहतर होगा, जहां इतिहास और शांति का मेल मिल सके।

ऊटी

तमिलनाडु की ऊटी अपनी हरी-भरी पहाड़ियों, चाय बागानों, और ठंडी हवा के लिए जानी जाती है। यह जगह फैमिली ट्रिप्स और नेचर लवर्स की पसंदीदा है, लेकिन स्वतंत्रता दिवस के आसपास यहां इतनी भीड़ जमा हो जाती है कि सड़कें जाम और ट्रैफिक की दिक्कतें बढ़ जाती हैं। होटल्स की बुकिंग मुश्किल हो जाती है, और टिकटों की कीमतें भी बढ़ जाती हैं, जो बजट को बिगाड़ सकती हैं। ऊटी की खूबसूरती का पूरा लुत्फ उठाने के लिए किसी कम भीड़ वाले पहाड़ी इलाके, जैसे कोदईकनाल या वायनाड, की तरफ बढ़ना अच्छा रहेगा। वहां आप प्रकृति का आनंद शांति से ले पाएंगे।

grasshopper yatra Image

क्या करें? 

इन पॉपुलर स्पॉट्स से बचकर आप ऑफबीट या कम लोगों की नजर में आई जगहों की ओर रुख कर सकते हैं। ऐसी जगहें न सिर्फ भीड़ से छुटकारा दिलाएंगी, बल्कि होटल बुकिंग आसान होगी, ट्रैफिक की दिक्कत नहीं होगी, और खाना-रहना भी सस्ता पड़ेगा। जैसे हिमाचल में तत्तापानी, जहां गर्म पानी के झरने और शांति मिलती है, या उत्तराखंड में चोपटा, जो बुग्याल और हिमालयी नजारे देता है, इस वीकेंड के लिए बढ़िया विकल्प हो सकते हैं। इन जगहों पर आप मौसम का पूरा मजा ले पाएंगे, बिना किसी हड़बड़ी के।


मॉनसून के असर को देखते हुए मौसम और सड़क की हालत चेक कर लेना जरूरी है। बारिश में फिसलन या बंद रास्तों से बचने के लिए स्थानीय जानकारी ले लें। यात्रा से पहले होटल और फ्लाइट की अग्रिम बुकिंग कर लें, बजट को ध्यान में रखें, और स्थानीय ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था सुनिश्चित करें। अगर आप अपनी गाड़ी से जा रहे हैं, तो टायर और ब्रेक की जांच करा लें।

grasshopper yatra Image

एक्स्ट्रा टिप्स और तैयारी

इस वीकेंड को यादगार बनाने के लिए कुछ और बातों का ख्याल रखें। पहले से पैकिंग लिस्ट बनाएं, हल्के कपड़े, रेनकोट, आरामदायक जूते, और कैमरा साथ रखें। मॉनसून में कीड़े-मकोड़ों से बचने के लिए मॉस्किटो रिपेलेंट भी ले जाएं। अगर बच्चों के साथ जा रहे हैं, तो उनके लिए स्नैक्स और दवाइयां साथ रखें। लोकल खाने का मजा लेना न भूलें, लेकिन अपने पेट को नया खाना आजमाने से पहले थोड़ा परख लें।


स्वतंत्रता दिवस का यह वीकेंड न सिर्फ देशभक्ति का जश्न मनाने का मौका है, बल्कि प्रकृति और शांति का आनंद लेने का भी सुनहरा वक्त है। सही जगह चुनकर आप अपनी ट्रिप को मस्त और यादगार बना सकते हैं। चाहे हिल स्टेशन हो या तटीय इलाका, ऑफबीट डेस्टिनेशन आपको नई कहानियां और अनुभव देंगे। तो प्लानिंग शुरू करें, और इस स्वतंत्रता दिवस वीकेंड को अपने लिए एक खास याद बना लें।

आपके पसंद की अन्य पोस्ट

दुनिया का इकलौता सिर्फ महिलाओं वाला बाज़ार, इसमें काफी कुछ है ख़ास

मणिपुर की राजधानी इंफाल में एक ऐसा बाज़ार है जिसमें आपको सिर्फ महिलाएं ही महिलाएं मिलेंगी

खास लिस्ट में शामिल हुआ ‘मुन्नार’, जानें इसके बारे में सबकुछ

मुन्नार की खासियत और वहां की 5 बेस्ट जगहों के बारे में जानते हैं।

लेटेस्ट पोस्ट

खास लिस्ट में शामिल हुआ ‘मुन्नार’, जानें इसके बारे में सबकुछ

मुन्नार की खासियत और वहां की 5 बेस्ट जगहों के बारे में जानते हैं।

‘शोल्डर सीजन’ में घूमने के लिए की सबसे खूबसूरत जगहें

वो समय जब मौसम सुहाना होता है, पर्यटक कम होते हैं,

यहां दिन में दो बार गायब होता है समुद्र

चाहे आप परिवार के साथ हों, दोस्तों के साथ या अकेले, ये जगह आपकी ट्रिप को यादगार बना देगी।

गोवा या लक्षद्वीप: बजट में घूमने के लिए क्या है बेहतर?

लक्षद्वीप की कुदरती खूबसूरती लाजवाब है, लेकिन वहां पहुंचना, रहना और घूमना थोड़ा महंगा पड़ सकता है।

पॉपुलर पोस्ट

पुष्कर: उत्सवों को उत्साह से मनाती भगवान ब्रह्मा की ये नगरी

अरावली की पहाड़ियों से तीन ओर से घिरे राजस्थान के ह्रदय पुष्कर में एक अलग ही रंग का हिंदुस्तान बसता है। एक ऐसा हिंदुस्तान जिसे सैलानी सिर्फ देखने नहीं बल्कि उसे महसूस करने, जीने और इसकी आध्यात्मिकता में डूब जाने के लिए आते हैं।

वाइल्ड लाइफ के शौकीनों के लिए महाराष्ट्र है बेस्ट

प्लानिंग इस बार महाराष्ट्र के टाइगर रिजर्व्स को एक्सप्लोर करने की और एडवेंचर के साथ खूबसूरती को निहारने की।

भूटान घूमने का बना रहे हैं प्लान? रॉयल हाइलैंड फेस्टिवल कर रहा है इंतज़ार

भूटान गासा में रॉयल हाईलैंड फेस्टिवल की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

सितंबर में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये जगहें

हमारा देश इतना बड़ा है कि यहां हर महीने आपको घूमने के लिए कई सुंदर जगहें मिल जाएंगी।