दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर भारत का पहला वन्यजीव कॉरिडोर

टीम ग्रासहॉपर 21-07-2025 05:03 PM News
भारत ने सड़क निर्माण और पर्यावरण की हिफाज़त में एक नया कीर्तिमान बनाया है। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर 12 किलोमीटर लंबा वन्यजीव कॉरिडोर बना है, जो देश का पहला ऐसा प्रयास है। यह कॉरिडोर न सिर्फ मुसाफिरों की सुविधा को ध्यान में रखता है, बल्कि जंगली जानवरों की सलामती को भी प्राथमिकता देता है। यह राजस्थान के रणथंभौर टाइगर रिजर्व के बफर जोन से होकर गुजरता है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने वन्यजीव संस्थान और पर्यावरण मंत्रालय के साथ मिलकर इसे तैयार किया है। 

जानवरों के लिए सुरक्षित रास्ता

grasshopper yatra Image

प्रतीकात्मक तस्वीर

पर्यावरण की हिफाज़त का जज़्बा

इस कॉरिडोर में पर्यावरण का पूरा ख्याल रखा गया है। सड़क के दोनों ओर 4 मीटर ऊंची दीवारें बनाई गई हैं, जो जानवरों को सड़क पर आने से रोकती हैं। साथ ही, 2 मीटर ऊंचे साउंड बैरियर्स लगाए गए हैं, ताकि गाड़ियों का शोर जंगल के जानवरों को परेशान न करे। 35,000 पेड़ लगाए गए हैं, जो इस इलाके को और हरा-भरा बनाते हैं। बारिश का पानी बचाने के लिए हर 500 मीटर पर रेनवॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम और ड्रिप इरिगेशन का इस्तेमाल किया गया है, जिससे पानी की बर्बादी 50% तक कम हुई है। 

निर्माण में सावधानी

NHAI के क्षेत्रीय अधिकारी प्रदीप अत्री ने बताया कि इस कॉरिडोर को बनाना आसान नहीं था। निर्माण के दौरान हर 200 मीटर पर कर्मचारी तैनात थे, ताकि कोई जानवर निर्माण क्षेत्र में न आए और उसे नुकसान न पहुंचे। उनकी मेहनत कामयाब रही, और निर्माण के वक्त एक भी जानवर को हानि नहीं हुई। अब कैमरों में बाघ और रीछ इस कॉरिडोर से सुरक्षित पार करते दिखे हैं, जो इस प्रोजेक्ट की सफलता का सबूत है। 

grasshopper yatra Image

प्रतीकात्मक तस्वीर

एक नई मिसाल

यह कॉरिडोर भारत में सड़क विकास और पर्यावरण संरक्षण के बीच संतुलन का शानदार उदाहरण है। रणथंभौर और चंबल घाटी जैसे जैव-विविधता वाले इलाकों में यह प्रोजेक्ट न सिर्फ जानवरों को सुरक्षित रखता है, बल्कि यात्रियों के लिए भी तेज़ और महफूज़ सफर देता है। यह 1,350 किलोमीटर लंबा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे 2027 तक पूरा होगा, जो दिल्ली और मुंबई को जोड़ेगा। इस कॉरिडोर ने साबित किया कि तरक्की और प्रकृति साथ चल सकते हैं।

यात्रियों के लिए खास सलाह

अगर आप इस एक्सप्रेसवे से सफर करने की योजना बना रहे हो, तो रणथंभौर के पास इस कॉरिडोर को ज़रूर देखें। यह सिर्फ इंजीनियरिंग का कमाल नहीं, बल्कि दिखाता है कि हमारी सड़कें अब प्रकृति के साथ तालमेल रखकर बन रही हैं। रणथंभौर टाइगर रिजर्व में आप बाघ और अन्य जंगली जानवरों को उनके कुदरती माहौल में देख सकते हो। यह कॉरिडोर हमें सिखाता है कि विकास और प्रकृति का मेल संभव है। यह भारत के लिए गर्व का पल है और आने वाली पीढ़ियों के लिए एक प्रेरणा भी। 

आपके पसंद की अन्य पोस्ट

बाली जाने का बना रहे हैं प्लान? देना पड़ सकता है एक्स्ट्रा टैक्स

बीते कुछ समय में यहां ऐसी कई घटनाएं हुई हैं जिससे यहां का एडमिनिस्ट्रेशन कुछ कड़े फैसले ले सकता है।

अब आप एयर इंडिया के एक टिकट से घूम सकेंगे लगभग पूरा यूरोप

एयर इंडिया के यात्री एक ही टिकट पर कई देशों और 100 से अधिक यूरोपीय शहरों में घूम सकेंगे।

लेटेस्ट पोस्ट

घूमने के लिए दुनिया की 10 सबसे महंगी जगहें

खासियत, वहां क्या देखें और सस्ते में घूमने के टिप्स भी देंगे। अगर आप इन जगहों की सैर का प्लान बना रहे हैं, तो ये गाइड आपके लिए है।

नवरात्रि 2025 : इन मंदिरों में करें माता के दर्शन

चाहे आप भक्त हों या बस ट्रैवलर, इन मंदिरों में दर्शन आपको सुकून और खुशी देंगे।

दिवाली और छठ पूजा के लिए रेलवे ने चलाई 1100 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें: पूरी जानकारी

बुकिंग 14 सितंबर 2025 से शुरू हो चुकी है, तो जल्दी बुक कर लें क्योंकि डिमांड बहुत ज्यादा है।

गायब होने से पहले देख लें भारत के इन दुर्लभ जानवरों को

को नुकसान पहुंच रहा है। अगर आप नेचर लवर या वाइल्डलाइफ के शौकीन हैं, तो ये गाइड आपके लिए है। ये ट्रिप न सिर्फ मजेदार होगी, बल्कि आपको नेचर के प्रति जिम्मेदारी का एहसास भी देगी।

पॉपुलर पोस्ट

पुष्कर: उत्सवों को उत्साह से मनाती भगवान ब्रह्मा की ये नगरी

अरावली की पहाड़ियों से तीन ओर से घिरे राजस्थान के ह्रदय पुष्कर में एक अलग ही रंग का हिंदुस्तान बसता है। एक ऐसा हिंदुस्तान जिसे सैलानी सिर्फ देखने नहीं बल्कि उसे महसूस करने, जीने और इसकी आध्यात्मिकता में डूब जाने के लिए आते हैं।

वाइल्ड लाइफ के शौकीनों के लिए महाराष्ट्र है बेस्ट

प्लानिंग इस बार महाराष्ट्र के टाइगर रिजर्व्स को एक्सप्लोर करने की और एडवेंचर के साथ खूबसूरती को निहारने की।

भूटान घूमने का बना रहे हैं प्लान? रॉयल हाइलैंड फेस्टिवल कर रहा है इंतज़ार

भूटान गासा में रॉयल हाईलैंड फेस्टिवल की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

सितंबर में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये जगहें

हमारा देश इतना बड़ा है कि यहां हर महीने आपको घूमने के लिए कई सुंदर जगहें मिल जाएंगी।