घूमने के साथ कमाने हैं पैसे? कर सकते हैं ये नौकरियां

टीम ग्रासहॉपर 23-08-2025 04:50 PM Tips
क्या आप घूमने-फिरने के दीवाने हैं और चाहते हैं कि आपकी नौकरी भी आपके इस शौक को पूरा करे? अगर हां, तो आपके लिए कई ऐसी नौकरियां हैं जो आपको दुनिया भर में सैर करने का मौका देंगी और साथ में अच्छी कमाई भी करवाएंगी। ये नौकरियां न सिर्फ आपके घूमने की चाहत को पूरा करेंगी, बल्कि आपको नई जगहों, अलग-अलग संस्कृतियों और नए लोगों से मिलने का मौका भी देंगी। तो सोच क्या रहे हैं? अपनी पसंद की नौकरी चुनें, अपने बैग पैक करें और दुनिया घूमने के लिए निकल पड़ें…

ट्रैवेल राइटर/व्लॉगर

grasshopper yatra Image

अगर आपको घूमना और अपनी कहानियां दूसरों के साथ बांटना पसंद है, तो ट्रैवेल राइटर या व्लॉगर बनना आपके लिए बेस्ट है। आप अपनी यात्राओं के अनुभव, टिप्स और रोमांचक कहानियां लिख सकते हैं या वीडियो बनाकर यूट्यूब और सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं। इसमें आप मैगज़ीन, ब्लॉग, अखबार या गाइडबुक के लिए आर्टिकल लिख सकते हैं। अगर व्लॉगिंग का शौक है, तो वीडियो बनाकर अपने सफर की कहानियां दिखा सकते हैं। इस नौकरी में अच्छी स्टोरीटेलिंग, फोटोग्राफी और वीडियो एडिटिंग का हुनर चाहिए। सबसे बड़ा फायदा ये है कि आप फ्रीलांस काम कर सकते हैं, यानी जब चाहें, जहां चाहें घूम सकते हैं। ये नौकरी आपको अपनी मर्ज़ी से दुनिया की सैर करने और अपने अनुभवों को दुनिया के साथ बांटकर पैसे कमाने का मौका देती है। बस थोड़ा क्रिएटिव दिमाग और कहानी कहने का जज़्बा चाहिए।

फ्लाइट अटेंडेंट

grasshopper yatra Image

फ्लाइट अटेंडेंट की नौकरी उन लोगों के लिए है जो आसमान में उड़ते हुए दुनिया घूमना चाहते हैं। ये नौकरी आसान नहीं, लेकिन रोमांच से भरी है। आपको यात्रियों की सुरक्षा और आराम का ध्यान रखना होता है, अच्छी कस्टमर सर्विस देनी होती है और इमरजेंसी में स्मार्टली काम करना होता है। इसके लिए अच्छा कम्युनिकेशन, धैर्य और अलग-अलग संस्कृतियों को समझने की काबिलियत चाहिए। इस नौकरी में रात और वीकेंड्स में काम करना पड़ सकता है, लेकिन लेओवर्स (रुकने का समय) में आप न्यूयॉर्क, पेरिस या टोक्यो जैसे शहरों में घूम सकते हैं। ये नौकरी आपके घूमने के शौक को पूरा करने का शानदार तरीका है, क्योंकि आपको दुनिया के अलग-अलग शहरों में रुकने और वहां की सैर करने का मौका मिलता है।

टूर गाइड

grasshopper yatra Image

अगर आपको इतिहास, संस्कृति और लोगों से बात करना पसंद है, तो टूर गाइड की नौकरी आपके लिए बनी है। आप दुनिया की मशहूर जगहों पर लोगों को घुमा सकते हैं और उनके साथ अपनी जानकारी बांट सकते हैं। इसमें आप शहरों, ऐतिहासिक जगहों, नेचर ट्रेल्स या एडवेंचर टूर पर लोगों को गाइड करते हैं। इसके लिए इतिहास और संस्कृति की अच्छी जानकारी, लोगों से बात करने का हुनर और ढेर सारी एनर्जी चाहिए। इस नौकरी का फायदा ये है कि आप नई जगहों पर घूमते हैं और हर बार नए लोगों से मिलते हैं। चाहे आप पेरिस की गलियों में टहलें या हिमालय की ट्रेकिंग करवाएं, हर दिन नया रोमांच लेकर आता है। ये नौकरी आपको नई जगहों और लोगों से जोड़ती है और आपके घूमने के शौक को पूरा करती है।

इवेंट मैनेजर

grasshopper yatra Image

इवेंट मैनेजर की नौकरी उन लोगों के लिए है जो प्लानिंग में माहिर हैं और घूमना भी पसंद करते हैं। ये लोग कॉन्फ्रेंस, फेस्टिवल्स या शादियों जैसे इवेंट्स को ऑर्गनाइज़ करते हैं। आपको जगहों का दौरा करना, वेंडर्स से बात करना, बजट मैनेज करना और क्लाइंट्स की ज़रूरतों को पूरा करना होता है। इसके लिए ऑर्गनाइज़ेशन स्किल्स, मल्टीटास्किंग और अच्छा कम्युनिकेशन चाहिए। इस नौकरी का सबसे बड़ा फायदा ये है कि आपको अलग-अलग शहरों और देशों में इवेंट्स के लिए घूमने का मौका मिलता है। इंटरनेशनल इवेंट मैनेजर तो दुनिया भर में घूमते हैं। अगर आपको नए लोगों से मिलना और अलग-अलग जगहों पर काम करना पसंद है, तो ये नौकरी आपके लिए परफेक्ट है।

मर्चेंट नेवी सेलर

grasshopper yatra Image

मर्चेंट नेवी में काम करने वाले लोग समुद्र के रास्ते दुनिया घूमते हैं। ये नौकरी उन लोगों के लिए है जो समुद्र और जहाज़ों से प्यार करते हैं। आप कार्गो शिप्स पर काम करते हैं और दुनिया के अलग-अलग बंदरगाहों पर रुकते हैं। इसके लिए नेविगेशन, धैर्य और समुद्र में लंबे समय तक रहने की आदत चाहिए। इस नौकरी में आपको हफ्तों या महीनों तक समुद्र में रहना पड़ता है, लेकिन आपको अलग-अलग देशों के बंदरगाहों पर रुकने और उनकी संस्कृति को देखने का मौका मिलता है। ये नौकरी एडवेंचर से भरी है। समुद्र में रहना और फिर नए-नए देशों में रुकना, ये अनुभव हर किसी के बस की बात नहीं। अगर आपको समुद्र का रोमांच पसंद है, तो ये नौकरी आपके लिए बनी है।

ट्रैवेल फोटोग्राफर

grasshopper yatra Image

अगर आपको फोटोग्राफी और घूमना दोनों पसंद हैं, तो ट्रैवेल फोटोग्राफर बनना आपके लिए सपनों की नौकरी हो सकती है। आप दुनिया की खूबसूरती को अपने कैमरे में कैद कर सकते हैं। आपको खूबसूरत और अनोखी तस्वीरें खींचने के लिए दुनिया भर में घूमना होता है। आप ट्रैवेल राइटर्स या इन्फ्लुएंसर्स के साथ काम कर सकते हैं, अपनी तस्वीरें बेच सकते हैं, फोटो एक्सहिबिशन लगा सकते हैं या ट्रैवेल लोकेशन्स पर फोटोग्राफी वर्कशॉप्स चला सकते हैं। इसके लिए टेक्निकल स्किल्स, आर्टिस्टिक नज़र और धैर्य चाहिए। इस नौकरी का मज़ा ये है कि आप हर बार नई जगहों की खूबसूरती को अपने कैमरे में कैद करते हैं और दुनिया को दिखाते हैं। ये नौकरी आपके क्रिएटिव और घूमने के शौक को एक साथ पूरा करती है।

एड वर्कर

grasshopper yatra Image

अगर आपके पास अच्छी सांस्कृतिक और भाषाई स्किल्स हैं, साथ ही मुश्किल हालात में काम करने का जज़्बा है, तो इंटरनेशनल ऐड वर्कर की नौकरी आपके लिए हो सकती है। ये लोग डेवलपमेंट और ह्यूमैनिटेरियन ऑर्गनाइज़ेशन्स के साथ काम करते हैं और युद्धग्रस्त इलाकों या आपदा प्रभावित जगहों पर मदद पहुंचाते हैं। आपको रिमोट या चुनौतीपूर्ण जगहों पर घूमना पड़ता है। इसके लिए खास स्किल्स और मज़बूत इरादों की ज़रूरत होती है। इस नौकरी में आप न सिर्फ दुनिया की सैर करते हैं, बल्कि लोगों की मदद करके एक नेक काम भी करते हैं। ये नौकरी उन लोगों के लिए है जो घूमने के साथ-साथ दुनिया में बदलाव लाना चाहते हैं।

आपके पसंद की अन्य पोस्ट

ट्रैवल प्लान कैंसिल हुआ है फ्यूचर प्लानिंग तो नहीं

सिर्फ प्लान ही कैंसिल हुआ है घूमने की फ्यूचर प्लानिंग तो नहीं। हम आपको बताएंगे कि कैसे लॉकडाउन के चलते जो खाली समय आपको मिला है उस दौरान आप अगली ट्रिप बेहतर तरीके से प्लान कर सकते हैं।

तूफानी करने से पहले इन बातों का रखें ख्याल

पैराग्लाइडिंग और स्कूबा डायविंग एडवेंचर स्पोर्ट्स के रूप में काफी पॉप्युलर हो रहे हैं। यह देखने में रोमांचक जरूर लगते हैं, लेकिन एक गलती आपको भारी पड़ सकती है। इन्हें ट्राई करने से पहले इस चीजों को जरूर याद रखें।

लेटेस्ट पोस्ट

‘शोल्डर सीजन’ में घूमने के लिए की सबसे खूबसूरत जगहें

वो समय जब मौसम सुहाना होता है, पर्यटक कम होते हैं,

यहां दिन में दो बार गायब होता है समुद्र

चाहे आप परिवार के साथ हों, दोस्तों के साथ या अकेले, ये जगह आपकी ट्रिप को यादगार बना देगी।

गोवा या लक्षद्वीप: बजट में घूमने के लिए क्या है बेहतर?

लक्षद्वीप की कुदरती खूबसूरती लाजवाब है, लेकिन वहां पहुंचना, रहना और घूमना थोड़ा महंगा पड़ सकता है।

Beach Hacks: ताकि रेत से बचा रहे आपका सामान

ये तरीके आजमाए हुए हैं और बहुत कारगर साबित होते हैं।

पॉपुलर पोस्ट

पुष्कर: उत्सवों को उत्साह से मनाती भगवान ब्रह्मा की ये नगरी

अरावली की पहाड़ियों से तीन ओर से घिरे राजस्थान के ह्रदय पुष्कर में एक अलग ही रंग का हिंदुस्तान बसता है। एक ऐसा हिंदुस्तान जिसे सैलानी सिर्फ देखने नहीं बल्कि उसे महसूस करने, जीने और इसकी आध्यात्मिकता में डूब जाने के लिए आते हैं।

वाइल्ड लाइफ के शौकीनों के लिए महाराष्ट्र है बेस्ट

प्लानिंग इस बार महाराष्ट्र के टाइगर रिजर्व्स को एक्सप्लोर करने की और एडवेंचर के साथ खूबसूरती को निहारने की।

भूटान घूमने का बना रहे हैं प्लान? रॉयल हाइलैंड फेस्टिवल कर रहा है इंतज़ार

भूटान गासा में रॉयल हाईलैंड फेस्टिवल की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

सितंबर में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये जगहें

हमारा देश इतना बड़ा है कि यहां हर महीने आपको घूमने के लिए कई सुंदर जगहें मिल जाएंगी।