तूफानी करने से पहले इन बातों का रखें ख्याल

श्रृंखला पाण्डेय 18-02-2020 01:37 PM Tips
कुछ टाइम पहल एक वीडियो खूब वायरल हुआ, जिसमें पैराग्लाइडिंग कर रहा एक शख्स अपने इंस्ट्रक्टर को लैंड कराने के लिए मिन्नतें करता नजर आया था। इस दौरान युवक ने खुद का तो मजाक बनवाया ही, साथ ही पैराग्लाइडिंग की परेशानियों की ओर भी लोगों का ध्यान खींचा। अगर आप एडवेंचर के शौकीन हैं और कुछ तूफानी करने की तमन्ना रखते हैं तो कुछ बातों का ख्याल रखना बेहद जरूरी है। मुश्किल हालातों में जरूरी टिप्स आपकी जान बचाने में मददगार साबित हो सकते हैं।

मौसम के मिजाज को समझें

पैराग्लाइडिंग करते समय अगर आप इंस्ट्रक्टर के साथ उड़ान भरने जा रहे हैं तो सबसे पहले उससे मन में उठने वाले सारे सवालों के जवाब पूछ लें। ऐसा इसलिए भी जरूरी है क्योंकि उड़ान के दौरान आपके मन में कोई दुविधा नहीं रहेगी। अगर आप अकेले पैराग्लाइडिंग कर रहे हैं तो हालिया मौसम के बारे में जरूर जान लें। आमतौर पर पहाड़ी क्षेत्रों में मौसम का मिजाज बेहद ही तेजी से बदलता है। अगर बदली या बूंदाबादी की आशंका हो तो उड़ान कतई न भरें। हवा के दौरान दिशा बदलने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। कई बार हवाएं हमें उस दिशा में ले जाती हैं, जहां आप नहीं जाना चाहते।

grasshopper yatra Image

सही गैजेट्स बचाएंगे जान

एक और बेहद महत्वपूर्ण बात यह है कि उड़ान से पहले अपने पैराशूट की अच्छे से जांच कर लें। जिस तरह नाव में छेद होना जान को खतरे में डाल देता है, वैसे ही खराब पैराशूट आपकी उड़ान को अनियंत्रित कर देगा। पैराग्लाइडिंग करते समय अहम है कि आप सही गैजेट्स अपने साथ रखें। उड़ान से पहले हेलमेट, घुटने और कोहनी के पैड्स, बूट, गॉगल, जीपीएस या वॉकी-टॉकी, धारदार चाकू जरूर रखें। यह उपकरण उड़ान के दौरान कठिन परिस्थितियों में जिंदगी बचाने में बेहद मददगार होते हैं। साथ ही पैराग्लाइडिंग से पहले स्थानीय प्रशासन को इंफॉर्म करना जरूरी है।

स्कूबा डायविंग: रोमांच न बने जानलेवा

समंदर के नीचे की दुनिया हमेशा से ही इंसानों के लिए रोमांचक होता है। इसी के चलते भारत में भी स्कूबा डायविंग काफी तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। यह देखने में जितना आसान लगता है असलियत में उतना ही मुश्किल है।

grasshopper yatra Image

साइन लैंग्वेज का रखें ख्याल

पानी में नीचे जाने पर माहौल बिलकुल बदल जाता है। अक्सर ज्यादातर लोग पानी में नीचे जाने पर घबराहट महसूस करने लगते हैं। यह पूरी तरह से नॉर्मल भी है। इससे बचने के लिए जरूरी है कि स्कूबा डायविंग से पहले इंस्ट्रक्टर के सभी निर्देशों को अच्छे से समझ लें। पानी के अंदर आप बोल नहीं सकते इसलिए आपको हर बात इशारों (साइन लैंग्वेज) में समझनी और समझानी पड़ती है, ऐसे में इंस्ट्रक्टर की ओर से सिखाई गई साइन लैंग्वेंज का पूरा ख्याल रखें। स्कूबा डायविंग से पहले समंदर के नीचे रहने वाली स्पीशीज के बारे में जानकारी रखना जरूरी है, क्योंकि कई समुद्री जीवों के करीब जाना जान को जोखिम में डालने के बराबर है। स्कूबा डायविंग केवल अच्छे तैराकों के लिए ही है, अगर आप सही से तैरना नहीं जानते तो स्कूबा डायविंग से दूर रहें। एक खास बात का ख्याल रखें कि देश में पीएडीआई एफिलिएटेड डाइविंग इंस्टीट्यूट के बगैर स्कूबा डाइविंग नहीं की जा सकती, इसलिए अपने इंस्ट्रक्टर से इस बात की पुष्टि कर लें।

आपके पसंद की अन्य पोस्ट

Beach Hacks: ताकि रेत से बचा रहे आपका सामान

ये तरीके आजमाए हुए हैं और बहुत कारगर साबित होते हैं।

भारत में हैं ये जंगल ट्रैक, एडवेंचर के शौकीनों के लिए जन्नत से कम नहीं

हम आपको बताने जा रहे हैं देश के ऐसे ही कुछ जंगलों के बारे में जहां आप खूब मजे कर सकते हैं।

लेटेस्ट पोस्ट

‘शोल्डर सीजन’ में घूमने के लिए की सबसे खूबसूरत जगहें

वो समय जब मौसम सुहाना होता है, पर्यटक कम होते हैं,

यहां दिन में दो बार गायब होता है समुद्र

चाहे आप परिवार के साथ हों, दोस्तों के साथ या अकेले, ये जगह आपकी ट्रिप को यादगार बना देगी।

गोवा या लक्षद्वीप: बजट में घूमने के लिए क्या है बेहतर?

लक्षद्वीप की कुदरती खूबसूरती लाजवाब है, लेकिन वहां पहुंचना, रहना और घूमना थोड़ा महंगा पड़ सकता है।

Beach Hacks: ताकि रेत से बचा रहे आपका सामान

ये तरीके आजमाए हुए हैं और बहुत कारगर साबित होते हैं।

पॉपुलर पोस्ट

पुष्कर: उत्सवों को उत्साह से मनाती भगवान ब्रह्मा की ये नगरी

अरावली की पहाड़ियों से तीन ओर से घिरे राजस्थान के ह्रदय पुष्कर में एक अलग ही रंग का हिंदुस्तान बसता है। एक ऐसा हिंदुस्तान जिसे सैलानी सिर्फ देखने नहीं बल्कि उसे महसूस करने, जीने और इसकी आध्यात्मिकता में डूब जाने के लिए आते हैं।

वाइल्ड लाइफ के शौकीनों के लिए महाराष्ट्र है बेस्ट

प्लानिंग इस बार महाराष्ट्र के टाइगर रिजर्व्स को एक्सप्लोर करने की और एडवेंचर के साथ खूबसूरती को निहारने की।

भूटान घूमने का बना रहे हैं प्लान? रॉयल हाइलैंड फेस्टिवल कर रहा है इंतज़ार

भूटान गासा में रॉयल हाईलैंड फेस्टिवल की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

सितंबर में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये जगहें

हमारा देश इतना बड़ा है कि यहां हर महीने आपको घूमने के लिए कई सुंदर जगहें मिल जाएंगी।