भारतीय एयरपोर्ट पर हैंड बैग में नहीं ले जा सकते ये 10 चीजें

टीम ग्रासहॉपर 26-08-2025 05:24 PM Tips
हवाई सफर करना मज़ेदार होता है, लेकिन इस सफर के लिए बैग पैक करते वक्त कुछ रूल्स का ध्यान रखना बहुत ज़रूरी है। खासकर भारतीय एयरपोर्ट पर हैंड बैग (केबिन बैग) में क्या ले जा सकते हैं और क्या नहीं, इसके नियम काफी सख्त हैं। अगर आप इन रूल्स को नहीं जानते तो सिक्योरिटी चेक के दौरान दिक्कत हो सकती है। आज हम आपको 10 ऐसी चीजों के बारे में बताएंगे, जो इंडियन एयरपोर्ट पर हैंड बैग में ले जाना मना है। साथ ही, कुछ आसान टिप्स भी देंगे, ताकि आपकी यात्रा बिना किसी झंझट के मज़ेदार रहे। 

नुकीली चीजें: चाकू, कैंची और नेल कटर

grasshopper yatra Image

भारतीय एयरपोर्ट पर चाकू, कैंची, नेल कटर और ब्लेड जैसी नुकीली चीजें हैंड बैग में ले जाना पूरी तरह मना है। ये चीजें सिक्योरिटी के लिए खतरा मानी जाती हैं।

क्या करें?

  • अगर आपको ऐसी चीजें ले जानी हैं, तो इन्हें चेक्ड-इन बैग (जो आप काउंटर पर जमा करते हैं) में डाल दें। बस ध्यान रखें कि इन्हें अच्छे से पैक करें, ताकि चेक करने वालों को चोट न लगे।
  • छोटा नेल कटर कभी-कभी चल सकता है, लेकिन सेफ रहने के लिए इसे भी चेक्ड-इन बैग में रखें।

आग पकड़ने वाली चीजें: माचिस, लाइटर और स्प्रे

grasshopper yatra Image

माचिस, लाइटर, और हेयरस्प्रे या परफ्यूम की बड़ी बोतलें जैसी चीजें हैंड बैग में नहीं ले जा सकते। ये आग लगने का खतरा पैदा कर सकती हैं।

क्या करें?

  • छोटा लाइटर शायद आपके पास रखने की इजाज़त हो, लेकिन इसे बैग में न डालें। बेहतर है कि ऐसी चीजें घर पर ही छोड़ दें।
  • परफ्यूम या स्प्रे ले जाना है, तो 100 मिलीलीटर से छोटी बोतलें लें और इन्हें ट्रांसपेरेंट प्लास्टिक बैग में रखें।

लिक्विड: पानी, जूस और शैंपू

grasshopper yatra Image

100 मिलीलीटर से ज्यादा मात्रा वाले लिक्विड, जैसे पानी, जूस, शैंपू, लोशन, घी, या अचार को हैंड बैग में ले जाना मना है।

क्या करें?

  • लिक्विड चीजों को 100 मिलीलीटर की छोटी बोतलों में डालें और इन्हें 1 लीटर के ट्रांसपेरेंट, ज़िप-लॉक बैग में रखें।
  • अगर ज्यादा मात्रा में तरल ले जाना है, तो उसे चेक्ड-इन बैग में पैक करें।

नारियल और सूखा नारियल (कोपरा)

grasshopper yatra Image

नारियल और सूखा नारियल (कोपरा) को हैंड बैग और चेक्ड-इन बैग में ले जाना ज़्यादातर मना है, क्योंकि इनमें तेल ज्यादा होता है, जो आग का खतरा बढ़ा सकता है।

क्या करें?

  • अगर आपको नारियल ले जाना ज़रूरी है (जैसे पूजा के लिए), तो पहले अपनी एयरलाइन से बात करें। कुछ खास मौकों पर, जैसे सबरीमाला यात्रा में छूट मिल सकती है।

पाउडर और मसाले

grasshopper yatra Image

टैल्कम पाउडर, मसाले, या कॉफी जैसे पाउडर को हैंड बैग में ले जाना मना है। ये एक्स-रे मशीन में चीजें देखने में रुकावट डालते हैं।

क्या करें?

  • मसाले या पाउडर को चेक्ड-इन बैग में रखें। इन्हें अच्छे से सील करके पैक करें, ताकि लीक न हों।

शराब: कुछ शर्तों के साथ

grasshopper yatra Image

शराब को हैंड बैग में ले जाना ज़्यादातर मना है, खासकर अगर वो 100 मिलीलीटर से ज्यादा हो। ड्यूटी-फ्री दुकानों से खरीदी शराब को कुछ शर्तों के साथ ले जा सकते हैं।

क्या करें?

  • ड्यूटी-फ्री शराब को उसकी मूल पैकेजिंग में और ट्रांसपेरेंट, टैम्पर-प्रूफ बैग में रखें।
  • घरेलू उड़ानों में 5 लीटर तक शराब (70% से कम अल्कोहल) चेक्ड-इन बैग में ले जा सकते हैं।

बैटरी और पावर बैंक

grasshopper yatra Image

लिथियम बैटरी और पावर बैंक को हैंड बैग में ले जाना मना है, क्योंकि ये आग लगने का खतरा पैदा कर सकते हैं।

क्या करें?

  • छोटी बैटरी (100 वाट-घंटे से कम) को हैंड बैग में ले जा सकते हैं, लेकिन इन्हें अच्छे से पैक करें। एक व्यक्ति दो अतिरिक्त बैटरी ले जा सकता है।
  • पावर बैंक को चेक्ड-इन बैग में न रखें, हमेशा हैंड बैग में रखें।

खेल का सामान: क्रिकेट बैट, गोल्फ क्लब

grasshopper yatra Image

क्रिकेट बैट, गोल्फ क्लब, या हॉकी स्टिक जैसे खेल के सामान को हैंड बैग में ले जाना मना है, क्योंकि इन्हें हथियार की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है।

क्या करें?

  • इन चीजों को चेक्ड-इन बैग में रखें और अच्छे से पैक करें, ताकि ये सुरक्षित रहें।

सिलाई और बुनाई की सुई

grasshopper yatra Image

सिलाई की सुई, क्रोशिया, या बुनाई की सुइयां (निटिंग नीडल्स) को हैंड बैग में ले जाना मना है, क्योंकि ये नुकीली होती हैं और सिक्योरिटी के लिए खतरा मानी जाती हैं।

 क्या करें?

  • अगर आपको इन्हें ले जाना ज़रूरी है, तो इन्हें चेक्ड-इन बैग में रखें।

मरकरी थर्मामीटर

grasshopper yatra Image

मरकरी थर्मामीटर को हैंड बैग में ले जाना मना है, क्योंकि मरकरी खतरनाक पदार्थ है और स्वास्थ्य व सिक्योरिटी के लिए जोखिम पैदा कर सकता है।

क्या करें?

  • डिजिटल थर्मामीटर का इस्तेमाल करें और इसे हैंड बैग में रखें। अगर मरकरी थर्मामीटर ले जाना ज़रूरी है, तो इसे चेक्ड-इन बैग में डालें।

कुछ आसान टिप्स

grasshopper yatra Image

  • पहले से चेक करें: अपनी एयरलाइन की वेबसाइट पर बैगेज नियम देख लें, क्योंकि अलग-अलग एयरलाइनों के नियम थोड़े अलग हो सकते हैं।
  • ट्रांसपेरेंट बैग लें: तरल चीजें और जैल को 1 लीटर के ट्रांसपेरेंट, ज़िप-लॉक बैग में रखें। इससे सिक्योरिटी चेक में वक्त बचेगा।
  • दवाएं साथ रखें: अगर आपको दवाएं ले जानी हैं, तो डॉक्टर का प्रिस्क्रिप्शन साथ रखें। दवाओं को हैंड बैग में रखें, ताकि ज़रूरत पड़ने पर आसानी से मिलें।
  • बैग का वजन देखें: भारतीय एयरपोर्ट पर एक यात्री को सिर्फ एक हैंड बैग ले जाने की इजाज़त है, जिसका वजन 7 किलो (इकॉनमी) या 10 किलो (फर्स्ट/बिजनेस क्लास) तक हो सकता है। इसका साइज़ भी 55 सेमी x 40 सेमी x 20 सेमी से ज़्यादा नहीं होना चाहिए।
  • सिक्योरिटी चेक के लिए तैयार रहें: अपने बैग को जल्दी खोलने और बंद करने के लिए तैयार रखें। इससे चेकिंग तेज़ी से होगी।

आपके पसंद की अन्य पोस्ट

World Tourism Day 2022 : पर्यटन की दुनिया के कुछ नए ट्रेंड्स

इस बार की थीम है 'Rethinking Tourism' यानी 'पर्यटन पर पुनर्विचार' और इस बार टूरिज्म डे को होस्ट कर रहा है बाली, इंडोनेशिया।

घूमें, लेकिन जिम्मेदारियों का रखें ध्यान

क्या आपने कभी इस बात पर ध्यान दिया है या जानने की कोशिश की है कि कहीं घूमने के दौरान आपकी कुछ जिम्मेदारियां भी होती हैं?

लेटेस्ट पोस्ट

‘शोल्डर सीजन’ में घूमने के लिए की सबसे खूबसूरत जगहें

वो समय जब मौसम सुहाना होता है, पर्यटक कम होते हैं,

यहां दिन में दो बार गायब होता है समुद्र

चाहे आप परिवार के साथ हों, दोस्तों के साथ या अकेले, ये जगह आपकी ट्रिप को यादगार बना देगी।

गोवा या लक्षद्वीप: बजट में घूमने के लिए क्या है बेहतर?

लक्षद्वीप की कुदरती खूबसूरती लाजवाब है, लेकिन वहां पहुंचना, रहना और घूमना थोड़ा महंगा पड़ सकता है।

Beach Hacks: ताकि रेत से बचा रहे आपका सामान

ये तरीके आजमाए हुए हैं और बहुत कारगर साबित होते हैं।

पॉपुलर पोस्ट

पुष्कर: उत्सवों को उत्साह से मनाती भगवान ब्रह्मा की ये नगरी

अरावली की पहाड़ियों से तीन ओर से घिरे राजस्थान के ह्रदय पुष्कर में एक अलग ही रंग का हिंदुस्तान बसता है। एक ऐसा हिंदुस्तान जिसे सैलानी सिर्फ देखने नहीं बल्कि उसे महसूस करने, जीने और इसकी आध्यात्मिकता में डूब जाने के लिए आते हैं।

वाइल्ड लाइफ के शौकीनों के लिए महाराष्ट्र है बेस्ट

प्लानिंग इस बार महाराष्ट्र के टाइगर रिजर्व्स को एक्सप्लोर करने की और एडवेंचर के साथ खूबसूरती को निहारने की।

भूटान घूमने का बना रहे हैं प्लान? रॉयल हाइलैंड फेस्टिवल कर रहा है इंतज़ार

भूटान गासा में रॉयल हाईलैंड फेस्टिवल की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

सितंबर में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये जगहें

हमारा देश इतना बड़ा है कि यहां हर महीने आपको घूमने के लिए कई सुंदर जगहें मिल जाएंगी।