घूमें, लेकिन जिम्मेदारियों का रखें ध्यान

अनुषा मिश्रा 26-12-2019 04:48 PM Tips
आपको घूमने का शौक है। ख्वाबों, ख्यालों वाली दुनिया को आप हकीकत के चश्मे से देखना चाहते हैं। जब आपको वक्त मिलता है, आप घूमने चले जाते हैं। कभी-कभी न होने पर यहां वहां से जुगाड़ कर वक्त निकाल कर भी घूम आते हैं। जब आप कहीं घूमने जाते होंगे तो कई तैयारियां करते होंगे। मसलन, वहां के मौसम के हिसाब से कपड़े पैक करना, सफर में काम आने वाले हर सामान को साथ रखना, उस डेस्टिनेशन के बारे में जानकारी जुटाना वगैरह, वगैरह। इस सबके साथ क्या आपने कभी इस बात पर ध्यान दिया है या जानने की कोशिश की है कि कहीं घूमने के दौरान आपकी कुछ जिम्मेदारियां भी होती हैं?


कहीं भी घूमते वक्त आपके पास मौका होता है रोज की जिम्मेदारियों से दूर रहने का और जिंदगी को पूरी तरह एंजॉय करने का, लेकिन एक पर्यटक के तौर पर भी हमारी कुछ जिम्मेदारियां होती हैं, जो हमें पूरी करनी चाहिए। ये जिम्मेदारियां उतनी बड़ी नहीं होतीं कि आप इनसे दूर भागें और खुलकर मजा न कर सकें। हम आपको बता रहे हैं ऐसी ही कुछ बातों के बारे में जिन्हें आपको टूरिस्ट प्लेसेज पर जाते वक्त ध्यान रखना है।

प्रकृति का ध्यान रखें

आपने कई जगह पढ़ा होगा कि समुद्रों में कचरा इतना ज्यादा बढ‍़ता जा रहा है, जिससे समुद्री जीवों को काफी नुकसान हो रहा है। पहाड़ों पर भी कचरे का ढेर इकट्ठा हो रहा है। प्रकृति से आपको प्यार है, उसे करीब से देखना पसंद है, तो उसकी हिफाजत भी आपको करनी है। आज समंदर किनारे बैठकर कोल्डड्रिंक पीते हैं और खाली बोतल, पॉलीथिन वहीं डाल देते हैं। समंदर की लहरें इन्हें अपने साथ बहा ले जाती हैं और इनमें फंसते हैं छोटे- बड़े समुद्री जीव। इनका ध्यान रखें और प्रकृति के साथ उसमें रहने वाले जीव-जंतुओं से भी मोहब्बत करें।

पूरी जानकारी है जरूरी

अगर आप किसी नई जगह जा रहे हैं तो उस जगह के बारे में पूरी जानकारी पता कर लें, वहां का इतिहास, वहां की संस्कृति और हाल-फिलहाल में वहां क्या चल रहा है, इसके बारे में। इन जगहों के बारे में लगभग पूरी जानकारी आपको आसानी से इंटरनेट पर मिल जाएगी। अगर आप वहां की लोकल भाषा में हैलो और थैंक यू कहना सीख लें। इससे वहां के लोगों को भी आसानी होगी और उनसे आपका मेलजोल भी बढ़ जाएगा।

खुले दिमाग से घूमें

अगर आप कहीं घूमने जा रहे हैं तो ये ध्यान रखें कि वहां का खाना, रहन-सहन, उनके पूजा करने का तरीका सब अलग होगा। यहां इस बात का ध्यान रखें कि अलग का मतलब बुरा नहीं होता। सफर के समय, आप बाहर के होते हैं। जो चीजें आपको अच्छी नहीं लगतीं, आप उन्हें इग्नोर करें। बेहतर होगा कि आप अपने कम्फर्ट जोन से थोड़ा बाहर निकलें और इन नई चीजों को समझें। ये आपके लिए एक अच्छा एक्सपीरियंस साबित हो सकती हैं। वहां के लोगों की इज्जत करिए, क्योंकि ये बहुत जरूरी है। 

परंपराओं की इज्ज्त करें

इसी तरह हर जगह की अलग परंपराएं होती हैं। आप कहीं भी घूमने जाएं पहले ये पता कर लें कि वहां महिलाओं और पुरुषों के साथ व्यवहार करने के क्या तरीके होते हैं, क्योंकि पश्चिमी देशों में जो बातें एकदम सामान्य होती हैं, वही दूसरे देशों में ऑफेंसिव हो सकती हैं। ये भी पता कर लें कि वहां आपको किस तरह के कपड़े पहनने हैं। ऐसा नहीं है कि वहां के लोकल नियम आप पर लागू नहीं होंगे, कई जगह ये आप पर भी लागू होते हैं।

आपके पसंद की अन्य पोस्ट

सोलो ट्रिप कर रहें हैं प्लान तो रखिए इन बातों का ध्यान

हम आपको कुछ टिप्स दे रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप अपनी सोलो ट्रिप को पूरी तरह से एन्जॉय कर पाएंगे। सामान से लेकर खुद की सुरक्षा सभी का ध्यान रखना जरूरी होता है।

घूमने के बारे में सोचिए, जी भरकर ख्वाब बुनिए...

कई सारी रिसर्च भी ये दावा करती हैं कि घूमने की प्लानिंग आपके दिमाग के लिए हैपिनेस बूस्टर का काम करती है।

लेटेस्ट पोस्ट

इतिहास का खजाना है यह छोटा सा शहर

यहां समय-समय पर हिंदू, बौद्ध, जैन और मुस्लिम, चार प्रमुख धर्मों का प्रभाव रहा है।

लक्षद्वीप : मूंगे की चट्टानों और खूबसूरत लगूंस का ठिकाना

यहां 36 द्वीप हैं और सभी बेहद सुंदर हैं, लेकिन इनमें से सिर्फ 10 द्वीप ही ऐसे हैं जहां आबादी है।

नए साल का जश्न मनाने के लिए ऑफबीट डेस्टिनेशन्स

वन्यजीवन के बेहतरीन अनुभवों से लेकर संस्कृति, विरासत और प्रकृति तक, इन जगहों में सब कुछ है।

विश्व पर्यटन दिवस विशेष : आस्था, श्रद्धा और विश्वास का उत्तर...

मैं इतिहास का उत्तर हूं और वर्तमान का उत्तर हूं…। मैं उत्तर प्रदेश हूं।

पॉपुलर पोस्ट

घूमने के बारे में सोचिए, जी भरकर ख्वाब बुनिए...

कई सारी रिसर्च भी ये दावा करती हैं कि घूमने की प्लानिंग आपके दिमाग के लिए हैपिनेस बूस्टर का काम करती है।

एक चाय की चुस्की.....एक कहकहा

आप खुद को टी लवर मानते हैं तो जरूरी है कि इन सभी अलग-अलग किस्म की चायों के स्वाद का मजा जरूर लें।

घर बैठे ट्रैवल करो और देखो अपना देश

पर्यटन मंत्रालय ने देखो अपना देश नाम से शुरू की ऑनलाइन सीरीज। देश के विभिन्न राज्यों के बारे में अब घर बैठे जान सकेंगे।

लॉकडाउन में हो रहे हैं बोर तो करें ऑनलाइन इन म्यूजियम्स की सैर

कोरोना महामारी के बाद घूमने फिरने की आजादी छिन गई है लेकिन आप चाहें तो घर पर बैठकर भी इन म्यूजियम्स की सैर कर सकते हैं।