घूमें, लेकिन जिम्मेदारियों का रखें ध्यान

अनुषा मिश्रा 26-12-2019 04:48 PM Tips
आपको घूमने का शौक है। ख्वाबों, ख्यालों वाली दुनिया को आप हकीकत के चश्मे से देखना चाहते हैं। जब आपको वक्त मिलता है, आप घूमने चले जाते हैं। कभी-कभी न होने पर यहां वहां से जुगाड़ कर वक्त निकाल कर भी घूम आते हैं। जब आप कहीं घूमने जाते होंगे तो कई तैयारियां करते होंगे। मसलन, वहां के मौसम के हिसाब से कपड़े पैक करना, सफर में काम आने वाले हर सामान को साथ रखना, उस डेस्टिनेशन के बारे में जानकारी जुटाना वगैरह, वगैरह। इस सबके साथ क्या आपने कभी इस बात पर ध्यान दिया है या जानने की कोशिश की है कि कहीं घूमने के दौरान आपकी कुछ जिम्मेदारियां भी होती हैं?


कहीं भी घूमते वक्त आपके पास मौका होता है रोज की जिम्मेदारियों से दूर रहने का और जिंदगी को पूरी तरह एंजॉय करने का, लेकिन एक पर्यटक के तौर पर भी हमारी कुछ जिम्मेदारियां होती हैं, जो हमें पूरी करनी चाहिए। ये जिम्मेदारियां उतनी बड़ी नहीं होतीं कि आप इनसे दूर भागें और खुलकर मजा न कर सकें। हम आपको बता रहे हैं ऐसी ही कुछ बातों के बारे में जिन्हें आपको टूरिस्ट प्लेसेज पर जाते वक्त ध्यान रखना है।

प्रकृति का ध्यान रखें

आपने कई जगह पढ़ा होगा कि समुद्रों में कचरा इतना ज्यादा बढ‍़ता जा रहा है, जिससे समुद्री जीवों को काफी नुकसान हो रहा है। पहाड़ों पर भी कचरे का ढेर इकट्ठा हो रहा है। प्रकृति से आपको प्यार है, उसे करीब से देखना पसंद है, तो उसकी हिफाजत भी आपको करनी है। आज समंदर किनारे बैठकर कोल्डड्रिंक पीते हैं और खाली बोतल, पॉलीथिन वहीं डाल देते हैं। समंदर की लहरें इन्हें अपने साथ बहा ले जाती हैं और इनमें फंसते हैं छोटे- बड़े समुद्री जीव। इनका ध्यान रखें और प्रकृति के साथ उसमें रहने वाले जीव-जंतुओं से भी मोहब्बत करें।

पूरी जानकारी है जरूरी

अगर आप किसी नई जगह जा रहे हैं तो उस जगह के बारे में पूरी जानकारी पता कर लें, वहां का इतिहास, वहां की संस्कृति और हाल-फिलहाल में वहां क्या चल रहा है, इसके बारे में। इन जगहों के बारे में लगभग पूरी जानकारी आपको आसानी से इंटरनेट पर मिल जाएगी। अगर आप वहां की लोकल भाषा में हैलो और थैंक यू कहना सीख लें। इससे वहां के लोगों को भी आसानी होगी और उनसे आपका मेलजोल भी बढ़ जाएगा।

खुले दिमाग से घूमें

अगर आप कहीं घूमने जा रहे हैं तो ये ध्यान रखें कि वहां का खाना, रहन-सहन, उनके पूजा करने का तरीका सब अलग होगा। यहां इस बात का ध्यान रखें कि अलग का मतलब बुरा नहीं होता। सफर के समय, आप बाहर के होते हैं। जो चीजें आपको अच्छी नहीं लगतीं, आप उन्हें इग्नोर करें। बेहतर होगा कि आप अपने कम्फर्ट जोन से थोड़ा बाहर निकलें और इन नई चीजों को समझें। ये आपके लिए एक अच्छा एक्सपीरियंस साबित हो सकती हैं। वहां के लोगों की इज्जत करिए, क्योंकि ये बहुत जरूरी है। 

परंपराओं की इज्ज्त करें

इसी तरह हर जगह की अलग परंपराएं होती हैं। आप कहीं भी घूमने जाएं पहले ये पता कर लें कि वहां महिलाओं और पुरुषों के साथ व्यवहार करने के क्या तरीके होते हैं, क्योंकि पश्चिमी देशों में जो बातें एकदम सामान्य होती हैं, वही दूसरे देशों में ऑफेंसिव हो सकती हैं। ये भी पता कर लें कि वहां आपको किस तरह के कपड़े पहनने हैं। ऐसा नहीं है कि वहां के लोकल नियम आप पर लागू नहीं होंगे, कई जगह ये आप पर भी लागू होते हैं।

आपके पसंद की अन्य पोस्ट

घूमने के साथ कमाने हैं पैसे? कर सकते हैं ये नौकरियां

अपनी पसंद की नौकरी चुनें, अपने बैग पैक करें और दुनिया घूमने के लिए निकल पड़ें…

Beach Hacks: ताकि रेत से बचा रहे आपका सामान

ये तरीके आजमाए हुए हैं और बहुत कारगर साबित होते हैं।

लेटेस्ट पोस्ट

खास लिस्ट में शामिल हुआ ‘मुन्नार’, जानें इसके बारे में सबकुछ

मुन्नार की खासियत और वहां की 5 बेस्ट जगहों के बारे में जानते हैं।

‘शोल्डर सीजन’ में घूमने के लिए की सबसे खूबसूरत जगहें

वो समय जब मौसम सुहाना होता है, पर्यटक कम होते हैं,

यहां दिन में दो बार गायब होता है समुद्र

चाहे आप परिवार के साथ हों, दोस्तों के साथ या अकेले, ये जगह आपकी ट्रिप को यादगार बना देगी।

गोवा या लक्षद्वीप: बजट में घूमने के लिए क्या है बेहतर?

लक्षद्वीप की कुदरती खूबसूरती लाजवाब है, लेकिन वहां पहुंचना, रहना और घूमना थोड़ा महंगा पड़ सकता है।

पॉपुलर पोस्ट

पुष्कर: उत्सवों को उत्साह से मनाती भगवान ब्रह्मा की ये नगरी

अरावली की पहाड़ियों से तीन ओर से घिरे राजस्थान के ह्रदय पुष्कर में एक अलग ही रंग का हिंदुस्तान बसता है। एक ऐसा हिंदुस्तान जिसे सैलानी सिर्फ देखने नहीं बल्कि उसे महसूस करने, जीने और इसकी आध्यात्मिकता में डूब जाने के लिए आते हैं।

वाइल्ड लाइफ के शौकीनों के लिए महाराष्ट्र है बेस्ट

प्लानिंग इस बार महाराष्ट्र के टाइगर रिजर्व्स को एक्सप्लोर करने की और एडवेंचर के साथ खूबसूरती को निहारने की।

भूटान घूमने का बना रहे हैं प्लान? रॉयल हाइलैंड फेस्टिवल कर रहा है इंतज़ार

भूटान गासा में रॉयल हाईलैंड फेस्टिवल की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

सितंबर में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये जगहें

हमारा देश इतना बड़ा है कि यहां हर महीने आपको घूमने के लिए कई सुंदर जगहें मिल जाएंगी।