सोलो ट्रिप कर रहें हैं प्लान तो रखिए इन बातों का ध्यान

श्रृंखला पाण्डेय 29-02-2020 07:13 PM Tips
घूमने का शौक रखने वाले को बस बहाना चाहिए फिर फैमिली, रिश्तेदार या दोस्त प्लान कैंसिल भी कर दें तो क्या फर्क पड़ता है। घुमक्कड़ी तो अकेले ही निकल पड़ते हैं और अकेले घूमने का अपना अलग ही मजा है लेकिन जब आप अकेले सफर कर रहे हों तो सावधानियां भी बढ़ जाती हैं। सामान से लेकर खुद की सुरक्षा सभी का ध्यान रखना जरूरी होता है। अगर आप भी सोलो ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो हम आपको कुछ टिप्स दे रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप अपनी ट्रिप को पूरी तरह से एन्जॉय कर पाएंगे। 

इन बातों का रखें ध्यान

  • अगर आप पहली बार सोलो ट्रिप पर निकल रहे हैं और जगह अनजान है तो पहले से पूरी रिसर्च कर लीजिए, ट्रेन, बस या ट्रांसपोर्ट के साधन कहां से मिलेंगे इन सबकी जानकारी पहले से कर लीजिए। इससे आपका टाइम भी खराब नहीं होगा। 
  • अगर आप पहली बार अकेले सफर कर रहे हैं तो आस-पास की जगह ही प्लान कीजिए जहां से आप एक-दो दिन में वापस आ जाएं जब एक बार अकेले घूमने का अनुभव मिल जाए तो आगे लंबी ट्रिप भी प्लान कर सकते हैं। 
  • सोलो ट्रिप प्लान करते टाइम सामान कम से कम रखने की कोशिश करें जिससे आप आसानी से घूम सकें। सभी की लिस्ट बना लें जिससे कोई भी जरूरी सामान छूट न जाए। 

grasshopper yatra Image

  • जिस जगह जाना हों वहां ठहरने का इंतजाम पहले ही कर लें, टिकट और ठहरने की बुकिंग पहले ही करा लें। इससे आप आराम से अपनी ट्रिप का मजा उठा पाएंगे बिना किसी टेंशन के। 
  • अगर इंटरनेशनल ट्रिप पर जाना चाहते हैं तो वीजा ऑन अराइवल वाले देशों में पहले जाएं। कई ऐसे भी देश हैं जहां वीजा नहीं लगता, आप उन जगहों के बारे में भी पता कर सकते हैं और पहले वहीं का ट्रिप प्लान कीजिए।
  • जिस भी जगह जा रहे हों वहां का इमरजेंसी नंबर और हेल्पलाइन नंबर याद रखें ताकि कोई जरूरत पड़ने पर वहां संपर्क किया जा सके। ट्रिप के दौरान अपने पास अपने वॉलेट/पर्स का डमी रखें, ताकि जेबकतरों की हरक़त आपको मुसीबत में न डाल सके।
  • सभी टूरिस्ट स्पॉट्स के देखने के चक्कर में जल्दबाज़ी न करें, ज़रूरी जगहों की लिस्ट बना लें और वहीं पूरा आनंद उठाने की कोशिश करें। 

आपके पसंद की अन्य पोस्ट

यात्रा के दौरान प्रदूषण को कम करने के 10 टिप्स

10 ऐसे तरीके जिनसे आप अपनी यात्रा के दौरान प्रकृति को नुकसान पहुंचाने से बच सकते हैं और एक ज़िम्मेदार यात्री बन सकते हैं।

दिल्ली की लड़की: जो पहाड़ों को अपना दिल दे बैठी है

दिल्ली की एक लड़की की मनाली यात्रा। कोरोना के समय जब घूमने पर पाबंदी थी, तब वह कैसे पहुंची अपने ख्वाबों को जीने

लेटेस्ट पोस्ट

‘शोल्डर सीजन’ में घूमने के लिए की सबसे खूबसूरत जगहें

वो समय जब मौसम सुहाना होता है, पर्यटक कम होते हैं,

यहां दिन में दो बार गायब होता है समुद्र

चाहे आप परिवार के साथ हों, दोस्तों के साथ या अकेले, ये जगह आपकी ट्रिप को यादगार बना देगी।

गोवा या लक्षद्वीप: बजट में घूमने के लिए क्या है बेहतर?

लक्षद्वीप की कुदरती खूबसूरती लाजवाब है, लेकिन वहां पहुंचना, रहना और घूमना थोड़ा महंगा पड़ सकता है।

Beach Hacks: ताकि रेत से बचा रहे आपका सामान

ये तरीके आजमाए हुए हैं और बहुत कारगर साबित होते हैं।

पॉपुलर पोस्ट

पुष्कर: उत्सवों को उत्साह से मनाती भगवान ब्रह्मा की ये नगरी

अरावली की पहाड़ियों से तीन ओर से घिरे राजस्थान के ह्रदय पुष्कर में एक अलग ही रंग का हिंदुस्तान बसता है। एक ऐसा हिंदुस्तान जिसे सैलानी सिर्फ देखने नहीं बल्कि उसे महसूस करने, जीने और इसकी आध्यात्मिकता में डूब जाने के लिए आते हैं।

वाइल्ड लाइफ के शौकीनों के लिए महाराष्ट्र है बेस्ट

प्लानिंग इस बार महाराष्ट्र के टाइगर रिजर्व्स को एक्सप्लोर करने की और एडवेंचर के साथ खूबसूरती को निहारने की।

भूटान घूमने का बना रहे हैं प्लान? रॉयल हाइलैंड फेस्टिवल कर रहा है इंतज़ार

भूटान गासा में रॉयल हाईलैंड फेस्टिवल की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

सितंबर में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये जगहें

हमारा देश इतना बड़ा है कि यहां हर महीने आपको घूमने के लिए कई सुंदर जगहें मिल जाएंगी।