यूपी की विस्टाडोम ‘ट्रेन सफारी’: जंगल घूमने का नया और आसान तरीका, इसके बारे में जानें सबकुछ

टीम ग्रासहॉपर 28-10-2025 04:48 PM Travel To States

अगर आप शहर की भीड़-भाड़ और धूल-धक्कड़ वाली जीप सफारी से थक गए हो तो अब जंगल घूमने का एक नया और मजेदार तरीका आजमाइए। उत्तर प्रदेश में शुरू हुई विस्टाडोम ट्रेन सफारी भारत की सबसे नई रेल यात्रा है। ये ट्रेन आपको जंगल के बीच ले जाती है, लेकिन बिना किसी झटके या परेशानी के। यूपी इको-टूरिज्म बोर्ड की वेबसाइट के मुताबिक, ये सफारी टेराई इलाके के घने जंगलों, झीलों और हरे मैदानों से गुजरती है। यहां मोर नाचते दिखते हैं, हिरण आराम से घास खाते हैं और हर मोड़ पर ऐसा नजारा मिलता है कि मुंह से अपने आप ‘वाह!’ निकल जाता है। ये ट्रेन सिर्फ शनिवार और रविवार को चलती है। अगर शहर से दो दिन की छुट्टी चाहिए, तो ये ट्रेन आपके लिए बेस्ट है।

ट्रेन कहां से कहां चलती है?

ट्रेन बिचिया से शुरू होती है। बिचिया कतरनियाघाट वन्यजीव अभयारण्य के पास है। फिर ये मैलानी तक जाती है। मैलानी दुधवा नेशनल पार्क का मुख्य द्वार है। कुल रास्ता 107 किलोमीटर का है। एक तरफ का सफर साढ़े चार घंटे लगते हैं। ट्रेन घने साल के जंगलों से, चमचमाती झीलों के किनारे से और हरे-भरे घास के मैदानों से होकर गुजरती है। टेराई का इलाका भारत में सबसे ज्यादा जानवरों और पक्षियों वाला क्षेत्र है। हवा में जंगल की ताजा खुशबू आती है और हर खिड़की से खूबसूरत फोटो खींचने लायक नजारा दिखता है।

रास्ते में क्या-क्या दिखता है?

grasshopper yatra Image

  • साल के ऊंचे पेड़ों के बीच से धूप की किरणें झांकती हैं।
  • खुले मैदान में हिरण, नीलगाय और लंगूर आराम से घूमते हैं।
  • कभी-कभी मोर अपना पंख फैलाकर नाचते दिख जाते हैं।
  • अगर किस्मत अच्छी हुई, तो मिट्टी में तेंदुए के पंजों के निशान या झाड़ियों में कुछ हलचल भी दिख सकती है।

ये पुरानी मीटर गेज रेल लाइन है जो पहले माल ढोने के लिए बनाई गई थी, लेकिन अब ये जंगल की जिंदगी का रास्ता बन गई है। ट्रेन धीरे-धीरे चलती है। इससे आप हर चीज को अच्छे से देख सकते हैं। ट्रेन की सीटी जंगल में गूंजती है, पत्तियां सरसराती हैं और अचानक कोई जानवर दिख जाए तो पूरा कोच खुशी से चिल्ला उठता है।

विस्टाडोम कोच में क्या खास है?

grasshopper yatra Image

ये कोई साधारण ट्रेन नहीं है। विस्टाडोम कोच में ये सब सुविधाएं हैं:

  • बड़ी-बड़ी कांच की खिड़कियां जिनसे चारों तरफ जंगल दिखता है।
  • छत पर भी कांच है, जिससे ऊपर से आसमान, बादल और पेड़ देख सकते हैं। 
  • ट्रेन के आखिरी हिस्से में भी कांच लगा है जिससे ऐसा लगता है कि आप जंगल के अंदर चल रहे हो।

चाहे आप पक्षी देखने के शौकीन हो, फोटो खींचना पसंद करते हो या बस शांति चाहते हो, ये ट्रेन आपको प्रकृति के सबसे करीब ले जाती है।

फोन चुप, दिल खुश

इस रास्ते में एक चीज बिल्कुल नहीं मिलेगी और वह है मोबाइल नेटवर्क। पूरा सफर फोन खामोश रहेगा, ठीक वैसे ही जैसे जंगल। लेकिन यही तो मजा है। कोई मैसेज नहीं, कोई कॉल नहीं, सिर्फ पक्षियों की आवाज और जंगल की खामोशी। आप सच में फोन से दूर होकर प्रकृति से जुड़ जाते हो।

वीकेंड का बेस्ट प्लान

grasshopper yatra Image

ट्रेन सिर्फ शनिवार और रविवार को चलती है। समय इस तरह है:

ट्रेन नंबर 52260 (मैलानी से बिचिया): सुबह 6:05 बजे निकलती है और 10:30 बजे बिचिया पहुंचती है।

ट्रेन नंबर 52259 (बिचिया से मैलानी): सुबह 11:45 बजे निकलती है और दोपहर 4:10 बजे मैलानी पहुंचती है।


इस टाइम टेबल से आपके पास फोटो खींचने, जंगल में घूमने या सूरज की रोशनी में जंगल देखने का पूरा वक्त रहता

टिकट कैसे बुक करें?

टिकट लेना बहुत आसान है। बस ये स्टेप फॉलो करें:

  1. RCTC की वेबसाइट खोलिए: [irctc.co.in](https://www.irctc.co.in)
  2. ट्रेन नंबर डालिए – 52260 (मैलानी से बिचिया) या 52259 (बिचिया से मैलानी)।
  3. तारीख चुनिए – सिर्फ शनिवार या रविवार की।
  4. 4. अपनी सीट चुनिए, पेमेंट करिए और टिकट कन्फर्म हो जाएगा।

टिप: वीकेंड पर सीटें जल्दी भर जाती हैं, इसलिए पहले से बुक कर लीजिए। अगर टूर कंपनी के साथ जा रहे हैं, तो वो भी बुकिंग करवा सकती है।


वहां कैसे पहुंचें?

grasshopper yatra Image

मैलानी: लखनऊ से करीब 200 किलोमीटर दूर है। ट्रेन या बस से आसानी से पहुंच सकते हैं।

बिचिया: नेपाल की सीमा के पास है। सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन नेपालगंज रोड है, जो 20 किलोमीटर दूर है।

लखनऊ से: टैक्सी या बस से 5-6 घंटे का रास्ता है।

अगर दुधवा, किशनपुर या कतरनियाघाट में रुकना चाहते हो, तो वहां की जंगल सफारी या होटल की बुकिंग अलग से कर लें। ट्रेन के आने-जाने के समय के हिसाब से गाड़ी की पिकअप-ड्रॉप की व्यवस्था पहले से कर लें, क्योंकि जंगल में गाड़ियां कम मिलती हैं।

पर्यावरण के लिए भी अच्छी

ये ट्रेन सिर्फ मजेदार नहीं, बल्कि पर्यावरण के लिए सुरक्षित भी है। जंगल में नई गाड़ियां नहीं डाली जा रही हैं। पुरानी रेल लाइन का ही इस्तेमाल हो रहा है। ट्रेन धीरे चलती है, कम शोर करती है और जानवरों को परेशान नहीं करती। ये इको-टूरिज्म का शानदार उदाहरण है। आप मजा लेते हो और जंगल को नुकसान नहीं पहुंचता।

एक बार ट्रेन सफारी क्यों करें?

  • जीप की धूल नहीं – आराम से बैठकर जंगल देखो।
  • चारों तरफ नजारा – विस्टाडोम कोच में हर तरफ से जंगल दिखता है।
  • फोन से ब्रेक – नेटवर्क नहीं, सिर्फ सुकून।
  • दो दिन का प्लान – वीकेंड में पूरा मजा।
  • फोटो का खजाना – हर फोटो वॉलपेपर लायक।
  • जानवर पास से – हिरण, मोर, लंगूर सब नजदीक।
  • सुरक्षित यात्रा – जंगल को नुकसान पहुंचाए बिना घूम सकते हैं।

आपके पसंद की अन्य पोस्ट

बच्चों की छुट्टियों में जाएं कूनो नेशनल पार्क घूमने, यहां मिलेगा सबकुछ

यहां के कुछ घास के मैदान कान्हा या बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से बड़े हैं।

अयोध्या को खूबसूरत बनाने वाली 10 शानदार जगहें

आप बिना ज़्यादा सोच-विचार किए झट से वहां जाने की तैयारी कर लें।

लेटेस्ट पोस्ट

भारत का सबसे पहला नेशनल पार्क कौन सा है? क्या है इसके बनने की कहानी?

अगर आपको जंगल और जानवर पसंद हैं, तो ये जगह आपके लिए जन्नत है।

हिमाचल का 5000 साल पुराना त्योहार रौलान, जहां सचमुच आती हैं परियां

यह त्योहार आस्था, एकता और इंसान-देवता के रिश्ते की मिसाल है।

अमेरिका में H-1B वीजा खत्म होगा? क्या कहता है सांसद का नया बिल?

इसमें विदेशी डॉक्टरों और नर्सों के लिए सीमित छूट है, लेकिन वो भी धीरे-धीरे खत्म हो जाएगी।

भारत का नया पासपोर्ट सिस्टम: अब सब कुछ डिजिटल, आसान और सुरक्षित

इसका मतलब है कि अब पासपोर्ट बनवाना तेज, आसान और ज्यादा सुरक्षित हो गया है।

पॉपुलर पोस्ट

पुष्कर: उत्सवों को उत्साह से मनाती भगवान ब्रह्मा की ये नगरी

अरावली की पहाड़ियों से तीन ओर से घिरे राजस्थान के ह्रदय पुष्कर में एक अलग ही रंग का हिंदुस्तान बसता है। एक ऐसा हिंदुस्तान जिसे सैलानी सिर्फ देखने नहीं बल्कि उसे महसूस करने, जीने और इसकी आध्यात्मिकता में डूब जाने के लिए आते हैं।

वाइल्ड लाइफ के शौकीनों के लिए महाराष्ट्र है बेस्ट

प्लानिंग इस बार महाराष्ट्र के टाइगर रिजर्व्स को एक्सप्लोर करने की और एडवेंचर के साथ खूबसूरती को निहारने की।

भूटान घूमने का बना रहे हैं प्लान? रॉयल हाइलैंड फेस्टिवल कर रहा है इंतज़ार

भूटान गासा में रॉयल हाईलैंड फेस्टिवल की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

सितंबर में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये जगहें

हमारा देश इतना बड़ा है कि यहां हर महीने आपको घूमने के लिए कई सुंदर जगहें मिल जाएंगी।