स्कूबा डाइविंग के शौकीनों के लिए बेहतरीन हैं भारत की ये जगहें

अनुषा मिश्रा 06-02-2020 03:56 PM Adventure
कुछ लोग ऐसे होते हैं जिन्हें पानी देखकर ही डर लगता है, वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो समंदर और नदियों के अंदर की दुनिया को जानने और समझने के लिए उत्सुक रहते हैं। अगर आपको भी समुद्री जीवन को जानने और समझने का शौक है तो स्कूबा डाइविंग आपके लिए बेस्ट एडवेंचर एक्टिविटी है। 

क्या होती है स्कूबा डाइविंग

पानी के नीचे डाइविंग करने के एक खास तरीके को स्कूबा डाइविंग कहते हैं। इस डाइविंग के दौरान गोताखोर सेल्फ कॉन्टेनेड अंडरवॉटर ब्रीथिंग ऑपरेट्स के उपयोग से पानी के अंदर सांस लेता है। स्कूबा डाइवर्स पानी में अपने साथ ऑक्सीजन गैस लेकर लेकर जाते हैं, जिससे उन्हें सांस लेने में दिक्कत न आए और वह ज्यादा देर तक पानी में रह सकें। 

लक्षद्वीप

भारत में स्कूबा डाइविंग के लिए सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है लक्षद्वीप। यहां के समंदर का नीला-हरा पानी, दूर तक फैले शांत और सुंदर बीच और कुदरती खूबसूरती सैलानियों को खूब लुभाते हैं। यहां विदेशी सैलानी भी स्कूबा डाइविंग के लिए आते हैं। यहां के बीचेज इतने खूबसूरत हैं कि लोग इसकी तुलना मॉरीशस और मालदीव्स के बीच से करते हैं। शांत समुद्र होने के कारण बांगरम द्वीप घूमने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर और मार्च के बीच है। 

गोवा

जिन्हें तैरना नहीं आता वे भी गोवा में आसानी से स्कूबा डाइविंग कर सकते हैं। यहां आपको इसके कई पैकेज मिल जाएंगे और इनकी कीमत भी आपके बजट में होगी। वैसे तो स्कूबा डाइविंग कोई भी कर सकता है लेकिन अगर आप नए हैं तो आपको अनुभवी स्कूबा डाइवर्स द्वारा ट्रेनिंग दी जाएगी। ये आपको पानी में तैरने के साथ साथ, पानी के नीचे की दुनिया की बारे में भी जानकारी देंगे। यहां का ग्रैंड आइलैंड स्कूबा डाइविंग के लिए सबसे सस्ता और पॉप्युलर ऑप्शन है। 

अंडमान व निकोबार द्वीप

दूर तक फैला नीला पानी और सफेद रेत अंडमान आने वाले हर पर्यटक को आकर्षित करता है। यहां के बीच जितने सुंदर हैं, पानी के अंदर की दुनिया भी उतनी ही खूबसूरत। अगर आप दिसंबर से मई के बीच अंडमान व निकोबार जा रहे हैं तो स्कूबा डाइविंग जरूर ट्राई करें। भारत में स्कूबा डाइिवंग के बेस्ट प्लेसेज में ये जगह भी शामिल है। 

तरानी द्वीप, कर्नाटक

तरानी द्वीप को पिजन आइलैंड के नाम से भी जाना जाता है। यह जगह घूमने के लिहाज से बहुत फेमस नहीं है, लेकिन अगर आप को वॉटर स्पोर्ट्स का शौक है तो आप एक बार यहां जरूर आएं। अरब सागर में स्थित यह आइलैंड स्कूबा डाइविंग के लिए एक बहुत अच्छी जगह है। इस आइलैंड के पानी में विजिबिलिटी सिर्फ 10 से 26 मीटर तक ही है जिसके बाद आपको पानी में दिखना बंद हो जाता है। यहां यात्रा का सबसे अच्छा समय दिसंबर और जनवरी के बीच होता है।


चेन्नै

चेन्नै का कोवलम बीच स्कूबा डाइविंग के लिए अच्छा ऑप्शन है। आप केरल वाले कोवलम से कन्फ्यूज न होइए। ये वाला कोवलम तमिलनाडु में ही है। इस बीच पर आपको कैम्पिंग के साथ ही स्कूबा डाइविंग का पैकेज मिल जाएगा। आप चाहें तो सिर्फ स्कूबा डाइविंग भी कर सकते हैं या सिर्फ सर्फिंग भी। 

आपके पसंद की अन्य पोस्ट

अगर आपको भी है बंजी जंपिंग का शौक? ये जगहें हैं बेस्ट

ऋषिकेश का मोहनचट्टी गांव में जंपिंग हाइट्स नाम की जगह है जो बंजी जंपिंग के लिए काफी फेमस है।अगर आपने अभी तक इसे ट्राई नहीं किया तो आइए यहां

बारिश में हिमाचल जा रहे हैं तो इन बातों का रखें ध्यान

कुछ खास टिप्स हैं जिन्हें आप गांठ बांध लें, ताकि आपका सफर सुरक्षित और यादगार बने।

लेटेस्ट पोस्ट

गूगल मैप्स के रंगों का आसान मतलब: हरी, लाल, बैंगनी लाइनें क्या बताती हैं?

इन रंगों का मतलब समझें, ताकि आपकी अगली यात्रा मज़ेदार और आसान हो।

भारत के 5 मंदिर जहां मोबाइल फोन ले जाना मना है

अगर आप इन मंदिरों में दर्शन के लिए जा रहे हैं, तो पहले नियम जान लें, ताकि कोई परेशानी न हो।

अब फ्लाइट टिकट की कीमतों की टेंशन नहीं! 'फेयर से फुरसत' योजना बनेगी सहारा

इसका मकसद मिडिल क्लास और छोटे शहरों के लोगों के लिए हवाई यात्रा को सस्ता और आसान बनाना है।

हाइवे पर टॉयलेट की फोटो खींचें, पाएं 1000 रुपये का FASTag क्रेडिट: जानें कैसे

ये योजना कैसे काम करती है? फोटो कैसे भेजनी है? और क्या नियम हैं?

पॉपुलर पोस्ट

पुष्कर: उत्सवों को उत्साह से मनाती भगवान ब्रह्मा की ये नगरी

अरावली की पहाड़ियों से तीन ओर से घिरे राजस्थान के ह्रदय पुष्कर में एक अलग ही रंग का हिंदुस्तान बसता है। एक ऐसा हिंदुस्तान जिसे सैलानी सिर्फ देखने नहीं बल्कि उसे महसूस करने, जीने और इसकी आध्यात्मिकता में डूब जाने के लिए आते हैं।

वाइल्ड लाइफ के शौकीनों के लिए महाराष्ट्र है बेस्ट

प्लानिंग इस बार महाराष्ट्र के टाइगर रिजर्व्स को एक्सप्लोर करने की और एडवेंचर के साथ खूबसूरती को निहारने की।

भूटान घूमने का बना रहे हैं प्लान? रॉयल हाइलैंड फेस्टिवल कर रहा है इंतज़ार

भूटान गासा में रॉयल हाईलैंड फेस्टिवल की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

सितंबर में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये जगहें

हमारा देश इतना बड़ा है कि यहां हर महीने आपको घूमने के लिए कई सुंदर जगहें मिल जाएंगी।