स्विमिंग के लिए परफेक्ट हैं भारत के ये समुद्र तट

अनुषा मिश्रा 29-09-2022 01:52 PM Adventure
क्या आपको समंदर के किनारों से प्यार है? अगर हां तो  आप सही जगह पर हैं क्योंकि हमारे पास समुद्र तट के अगले ट्रिप के लिए कुछ बेहतरीन टिप्स हैं। जब हम समुद्र तटों के बारे में बात करते हैं, तो हम हमेशा समुद्र, रेत, सर्फिंग और स्कूबा डाइविंग आदि की बात करते हैं। समंदर में तैरने की बात हम शायद ही कभी करते हों। समुद्र में स्विमिंग को लॉफ सुरक्षित नहीं मानते। और ये सही भी है। 

आप किसी भी समुद्र तट पर जाकर तैरना शुरू नहीं कर सकते। कुछ समुद्र तटों के सख्त नियम भी हैं जो आपको पानी से दूर रहने के लिए कहते हैं। आप इसे ज्यादातर उन क्षेत्रों में पाएंगे जहां पानी की लहरें तेज़ हैं, समुद्र तल चट्टानी और खतरनाक है और ज्वार आमतौर पर बहुत अधिक होता है। लेकिन हम यहां आपको उन समुद्र तटों के बारे में बताएंगे जहां आप बिना किसी समस्या के तैराकी कर सकते हैं। ये समुद्र तट साफ हैं, पानी शांत और सुरक्षित है और तैरने के लिए एकदम सही हैं।

कैवेलोसिम बीच, गोवा

grasshopper yatra Image

Cavelossim दक्षिण गोवा के सबसे खूबसूरत समुद्र तटों में से एक है। यह भीड़-भाड़ वाला समुद्र तट नहीं है और गोवा के सबसे साफ समुद्र तटों में से एक है। यहां का पानी शांत और उथला है जो तैरने के लिए एकदम सही है।


पालोलेम बीच, गोवा 

पालोलेम बीच का पानी गोवा में सबसे नीले रंग में से एक है जो देखने में बहुत सुंदर लगता है। पालोलेम भारत की उन कुछ जगहों में से है जहां आप स्कूबा डाइविंग कर सकते हैं। यहां का पानी तैरने के लिए भी एकदम सही है। तो तैर ​​कर उस जगह पर जाएं जहां मूंगे सबसे अधिक सुंदर दिखते हों।


कोल्वा बीच, गोवा 

कोल्वा बीच का पानी उथला और शांत है, इसलिए अगर आपके मन में तैराकी का कीड़ा कुलबुला रहा है तो आपको इस समुद्र तट पर जाने का प्लान करना चाहिए। यह 20 किमी लंबा समुद्र तट बहुत पुराना है और गोवा के सबसे अच्छे समुद्र तटों में से एक है।


मुज़प्पिलंगड बीच, कन्नूरी 

भारत के सबसे अनोखे समुद्र तटों में से एक है मुज़प्पिलंगड बीच। भारत में एकमात्र ड्राइव-इन बीच, मुजप्पिलंगड बीच 3.8 किमी लंबा है, जहां आप ड्राइव कर सकते हैं और यहां का पानी साफ, शांत, उथला और तैराकी के लिए एकदम सही है।


कुडले बीच गोकर्ण

grasshopper yatra Image

कुडले बीच गोकर्ण मेन बीच के बहुत करीब है। यह एक साफ और सुंदर समुद्र तट होने के लिए मशहूर है। यहां का पानी हल्का है जिसमें आप आसानी से तैर सकते हैं। लेकिन ध्यान रखें कि लहरें कभी-कभी बड़ी हो जाती हैं। इसलिए तैरें और मज़े करें, लेकिन सावधान भी रहें।


स्मॉल हेल बीच, गोकर्ण 

नाम में क्या रखा है! इसका नाम भले ही हेल है लेकिन यहां आपको इसका एहसास नहीं होगा। आप स्मॉल हेल बीच पर तैर सकते हैं, ट्रेक कर सकते हैं और कैंपिंग भी कर सकते हैं। स्मॉल हेल बीच गोकर्ण के सबसे साफ समुद्र तटों में से एक है।


राधानगर बीच, अंडमान सी 

इस लिस्ट में अंडमान से हमारे पास कोई समुद्र तट न हो ऐसा कैसे हो सकता है? हमारे पास हैवलॉक द्वीप पर राधानगर समुद्र तट है, जो भारत के सबसे लोकप्रिय समुद्र तटों में से एक है। हनीमून मनाने वालों के लिए मशहूर यह समुद्र तट एक सपनों जैसी जगह है। सफेद रेत का समुद्र तट, नीला पानी और हल्की लहरें, यहां तैरना मजेदार है।


कारवार बीच, कर्नाटक 

यहां का पानी उथला है और तैरने के लिए एकदम सही है। लेकिन ऊंचे ज्वार के दौरान तैरने से बचना चाहिए। यहां का पानी साफ है इसलिए स्विमिंग के साथ-साथ आप स्नॉर्कलिंग भी कर सकते हैं। कारवार बीच की एक सबसे अच्छी बात यह है कि समुद्र तल पर अचानक गहराई नहीं होती है।


आपके पसंद की अन्य पोस्ट

झरनों और गुफाओं की खूबसूरती को निहारना है तो आइए झारखण्ड

झारखण्ड में प्राकृतिक नजारों के साथ-साथ पुरानी गुफाएं, ऊंची पहाड़ियां और हवा के संग-संग बहती नदियां आपको अपनी तरफ बरबस ही खींच लेंगी।

प्रकृति का खूबसूरत तोहफा हैं कारगिल के गांव

ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों और नीले रंग की दिखने वाली झीलों के आसपास कौन-कौन से खूबसूरत ठिकाने छिपे हुए हैं।

लेटेस्ट पोस्ट

घूमने के लिए दुनिया की 10 सबसे महंगी जगहें

खासियत, वहां क्या देखें और सस्ते में घूमने के टिप्स भी देंगे। अगर आप इन जगहों की सैर का प्लान बना रहे हैं, तो ये गाइड आपके लिए है।

नवरात्रि 2025 : इन मंदिरों में करें माता के दर्शन

चाहे आप भक्त हों या बस ट्रैवलर, इन मंदिरों में दर्शन आपको सुकून और खुशी देंगे।

दिवाली और छठ पूजा के लिए रेलवे ने चलाई 1100 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें: पूरी जानकारी

बुकिंग 14 सितंबर 2025 से शुरू हो चुकी है, तो जल्दी बुक कर लें क्योंकि डिमांड बहुत ज्यादा है।

गायब होने से पहले देख लें भारत के इन दुर्लभ जानवरों को

को नुकसान पहुंच रहा है। अगर आप नेचर लवर या वाइल्डलाइफ के शौकीन हैं, तो ये गाइड आपके लिए है। ये ट्रिप न सिर्फ मजेदार होगी, बल्कि आपको नेचर के प्रति जिम्मेदारी का एहसास भी देगी।

पॉपुलर पोस्ट

पुष्कर: उत्सवों को उत्साह से मनाती भगवान ब्रह्मा की ये नगरी

अरावली की पहाड़ियों से तीन ओर से घिरे राजस्थान के ह्रदय पुष्कर में एक अलग ही रंग का हिंदुस्तान बसता है। एक ऐसा हिंदुस्तान जिसे सैलानी सिर्फ देखने नहीं बल्कि उसे महसूस करने, जीने और इसकी आध्यात्मिकता में डूब जाने के लिए आते हैं।

वाइल्ड लाइफ के शौकीनों के लिए महाराष्ट्र है बेस्ट

प्लानिंग इस बार महाराष्ट्र के टाइगर रिजर्व्स को एक्सप्लोर करने की और एडवेंचर के साथ खूबसूरती को निहारने की।

भूटान घूमने का बना रहे हैं प्लान? रॉयल हाइलैंड फेस्टिवल कर रहा है इंतज़ार

भूटान गासा में रॉयल हाईलैंड फेस्टिवल की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

सितंबर में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये जगहें

हमारा देश इतना बड़ा है कि यहां हर महीने आपको घूमने के लिए कई सुंदर जगहें मिल जाएंगी।