लद्दाख में होने जा रहा है एप्रीकॉट ब्लॉसम फेस्टिवल, अभी से कर लें तैयारी

पर्यटन विभाग करेगा आयोजन

इस महोत्सव का आयोजन लद्दाख पर्यटन विभाग कब रहा है। अप्रैल में हाड़ कंपा देने वाली ठंड नहीं होगी और आराम से ठंडे तापमान के साथ आपको लद्दाख में प्रकृति का बेहतरीन अनुभव मिलेगा। एप्रीकॉट ब्लॉसम फेस्टिवल में, आपको कई संस्कृतिक कार्यक्रम भी देखने को मिलेंगे जो जो लद्दाखी लोगों की रंगीन और अनूठी संस्कृति और परंपराओं को जाने का एक अच्छा तरीका हो सकते हैं। इसमें आपको अच्छे और स्थानीय हस्तशिल्प खरीदने का मौका भी मिल सकता है।
मज़ा दर्शनीय स्थलों और सांस्कृतिक गतिविधियों तक ही सीमित नहीं है, आप खुबानी जाम, सूखे खुबानी, रस और यहां तक कि शराब जैसी स्थानीय रूप से उत्पादित चीजें भी खरीद सकते हैं।
अगर आपको जापान के चेरी ब्लॉसम और हमारे अपने शिलॉन्ग और नैनीताल के ब्लॉसम आकर्षक लगते हैं तो आपको लद्दाख के खुबानी के ब्लॉसम भी बहुत पसंद आएंगे।
आपके पसंद की अन्य पोस्ट

देश के सबसे छोटे टाइगर रिज़र्व के बारे में पता है आपको ?
रिज़र्व अब 121.10 किमी वर्ग के क्षेत्र को कवर करता है।

ये सूनसान जगहें हैं आपकी अगली ट्रिप के लिए परफेक्ट
जहां आपकी इन सारी ख्वाहिशों को पूरा करने के लिए सब कुछ है।