सेंट वैलेनटाइन का गांव जिसे कहते हैं 'विलेज ऑफ लव'
लवर्स गार्डन : दिलवाले पेड़ के नीचे प्यार का इजहार
लवर्स विलेज के नाम से प्रसिद्ध इस गांव का सबसे अहम हिस्सा है लवर्स गार्डन। इस बगीचे में लगे बरगद के पेड़ पर सैकड़ों दिल की आकृतियां हवा में लहराती नजर आती हैं। यह दिल की आकृतियां कपल्स को प्यार का अहसास कराती हैं। कहते हैं कि ज्यादातर कपल्स इस जगह को प्रपोज करने के लिए चुनते हैं। इसके अलावा इस गार्डन के पास में ही लोकल मार्केट है। इस मार्केट में कपल्स खाने का मजा लेते हैं और इस दिन को यादगार बनाते हैं।
पेड़ पर लटकते प्यार के माफीनामे
लव गार्डन में लगा हर पेड़ वहां प्रेम की कहानी बयां करता है। यह वही गार्डन है, जहां कपल्स पेड़ की डालियों पर लव लॉक लगाकर चाबी पानी में फेंक देते हैं, ताकि इसके खोलने वाली चाबी कभी न मिले और उनका प्यार हमेशा के लिए सलामत रहे। हाल ही में इस परंपरा पर रोक लगाई गई है। अब जोड़े लव-लॉक की जगह लव-नोट्स यानी प्यार की पर्ची लगाते हैं। इतना ही नहीं बगीचे में एक कसमें-वादों का भी एक पेड़ है, जिसे ट्री ऑफ वाउज कहते हैं। इस पर सैकड़ों लोग प्यार में हुई गलतियों को लिखकर टांगते हैं। इसे लिखने के लिए दिल के आकार का कागज बनाया जाता है।
प्रेम में खाई जाती है पेड़ की कसम
इसी बगीचे में ही एक ऐसा पेड़ भी है, जिसकी कपल्स कसम खाते हैं। यह कसम है पार्टनर के साथ जिदंगीभर ईमानदारी से रिश्ता निभाने की। इस पेड़ का नाम है ट्री ऑफ इटरनल हार्ट्स। इतना ही नहीं अपने प्यार को अमर बनाने के लिए कई कपल्स इस पेड़ के पास शादी की सभी रस्में अदा करते हैं। रूठने के बाद कई बार वे पार्टनर को मनाने के लिए यहां आते हैं। माना जाता है कि यहां आकर पत्थर दिल भी पिघल जाते हैं।
प्यार वाली चिट्ठियों का ठिकाना
कपल्स अपने प्यार को जताने के लिए इस गांव में पेड़ भी लगाते हैं। यहां पहुंचने वाले सैलानी भी इस परंपरा का हिस्सा बनते हैं। गार्डन में पास एक पोस्ट ऑफिस है जो प्यार की चिट्ठियों का ठिकाना है। इसमें हर कोई लव लेटर डाल सकता है और अपने पार्टनर तक पहुंचा सकता है। प्रेम संदेश को मंजिल तक पहुंचाने के लिए पोस्ट पास में पोस्ट ऑफिस बनाया गया है, जहां से आप स्टाम्प ले सकते हैं।
आपके पसंद की अन्य पोस्ट
यहां माथा टेककर पूरी होगी मन की हर मुराद
कहा जाता है कि इन मंदिरों पर माथा टेकने से मन की हर मुराद पूरी हो जाती है।
काशी के घाट गंगा महोत्सव 2025 के लिए हैं तैयार, यहां जानें पूरे 4 दिन का शेड्यूल
उत्तर प्रदेश सरकार के प्रयासों से यह महोत्सव गंगा के पवित्र तटों पर आयोजित किया जा रहा है।

