इन फेमस खाने की थालियों को अकेले खत्म करना बड़ा टास्क

श्रृंखला पाण्डेय 08-06-2020 06:49 PM Food And Drinks
भई किसी दूर शहर घूमने फिरने जाओ और बिना वहां की बाजार देखे और खाने का स्वाद चखे लौट आओ तो ये भी कोई बात। मैं तो कहीं भी घूमने जाती हूं तो वहां के देखने लायक जगहों के बाद दूसरा सवाल यही होता है कि यहां खाने में फेमस क्या है। भारत के अलग-अलग राज्य अपने आप में एक अलग स्वाद भी समेटे हैं कहीं सादा खाना खाया जाता है तो कहीं चटपटा। कहीं खट्टे का पलड़ा भारी है तो कहीं मीठे की मिठास ज्यादा है।

कई ऐसी भी फेमस जगहें हैं जहां की थाली देखकर ही आप हैरान हो जाएंगे। रंग-बिरंगे स्वादिष्ट खानों से सजी इन थालियों को देखकर मुंह में पानी तो आयेगा ही लेकिन खत्म करने के लिए बहुत हिम्मत भी होनी चाहिए। तो आइए जानते हैं कुछ ऐसी ही खास थालियों के बारे में जिसका स्वाद और रूप आपको अपना मुरीद बना देगा।

मसालेदार बाय मिनी पंजाब, मुंबई

grasshopper yatra Image

मुंबई शहर के तो क्या ही कहने पहनने ओढने का अपना अलग ही स्टाइल है वैसे ही खाने का भी एक अलग ही रूतबा है। यहां आपको 'मसालेदार बाय मिनी पंजाब' थाली मिलेगी, जिसे 'दारा सिंह थाली' के नाम से भी जाना जाता है। इसे दुनिया की सबसे बड़ी नॉन-वेज थालियों की लिस्ट में भी शुमार किया जाता है। इस थाली को देखकर ही आप हार मान लेंगे कि ये अकेले आपके बस की बात तो नहीं ही है। लेकिन इसका लजीज स्वाद गजब का है।

चौपाल' की राजस्थानी थाली, चौकी धानी

grasshopper yatra Image

राजस्थान में एक जगह है चौकी धानी। यहां पहुंचकर आपको लगेगा कि आप किसी राजस्थान के गांव में पहुंच गए हैं। लोककलाएं, वेशभूषा सभी राजस्थानी संस्कृति को दिखाते हैं। यहां मौजूद 5-स्टार रेस्टोरेंट 'चौपाल' की राजस्थानी थाली का क्या ही कहना. इसमें राजस्थान की पारंपरिक डिशेस सर्व की जाती है। यही नहीं आपको बाकयादा चौकी पर बैठाकर खाना परोसा जाता है। इस थाली में इतने सारे राजस्थानी पकवान होते हैं कि चखते-चखते ही आप पेट भर जाएगा।

केसरिया थाली, बेंगलुरु

grasshopper yatra Image

बेंगलुरु की केसरिया थाली में 32 अलग-अलग आइटम्स परोसे जाते हैं। इसमें वेलकम ड्रिंक से लेकर डिजर्ट सबकुछ मौजूद होता है। इसे अकेले खाना तो आपके बस का नहीं है लेकिन जब भी जाएं तो दो लोग मिलकर इसका स्वाद जरूर चखें। गिलासों में ड्रिंक्स के अलावा खाने की तमाम डिशेज और मीठा सबकुछ एक साथ ही इस थाली में दिख जाएगा।

सुकांता प्योर वेज थाली, पुणे

grasshopper yatra Image

सुकांता प्योर वेज थाली में 25 डिशेस सर्व की जाती है। इसमें खट्टे-मीठे, नमकीन आदि सभी फ्लवेरों से भरपूर होती है। अगर आप कम पैसों में एक बेहतर और बड़े स्वाद की तलाश में हैं तो ये थाली बिल्कुल आपके लिए ही बनी है। भरपेट खाना वो भी कम पैसे में चाहिए तो इस थाली को जरूर आर्डर करिए। 

बाहुबली थाली, पुणे

grasshopper yatra Image

जैसा नाम वैसा रूप बाहुबली यानि बहुत ही विशाल तो ये थाली देखकर भी आपको कुछ ऐसा ही लगेगा। पुणे के शाकाहारी रेस्टोरेंट 'आओजी खाओजी' में आपको बाहुबली थाली मिल जाएगी। इस थाली में 11 मेन कोर्स डिशेस हैं जिसमें तीन तरह के चावल, रोटी, अचार 6 तरह के पापड़, सलाद और बड़ी गिलास लस्सी के साथ परोसा जाता है। हालांकि ये थोड़ी महंगी है लेकिन स्वाद चखकर आपको कीमत अदा करने का अफसोस नहीं होगा। इसकी कीमत लगभग 2000 रुपए है।

आपके पसंद की अन्य पोस्ट

सफर में स्ट्रीट फूड को छोड़कर खाएं ये हेल्दी स्नैक्स

न्यूट्रिशनिस्ट लवनीत बत्रा ने आपकी यात्रा को अच्छा बनाने के लिए कुछ स्नैक्स के बारे में अपनी एक इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया है।

सफर में स्ट्रीट फूड को छोड़कर खाएं ये हेल्दी स्नैक्स

न्यूट्रिशनिस्ट लवनीत बत्रा ने आपकी यात्रा को अच्छा बनाने के लिए कुछ स्नैक्स के बारे में अपनी एक इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया है।

लेटेस्ट पोस्ट

‘शोल्डर सीजन’ में घूमने के लिए की सबसे खूबसूरत जगहें

वो समय जब मौसम सुहाना होता है, पर्यटक कम होते हैं,

यहां दिन में दो बार गायब होता है समुद्र

चाहे आप परिवार के साथ हों, दोस्तों के साथ या अकेले, ये जगह आपकी ट्रिप को यादगार बना देगी।

गोवा या लक्षद्वीप: बजट में घूमने के लिए क्या है बेहतर?

लक्षद्वीप की कुदरती खूबसूरती लाजवाब है, लेकिन वहां पहुंचना, रहना और घूमना थोड़ा महंगा पड़ सकता है।

Beach Hacks: ताकि रेत से बचा रहे आपका सामान

ये तरीके आजमाए हुए हैं और बहुत कारगर साबित होते हैं।

पॉपुलर पोस्ट

पुष्कर: उत्सवों को उत्साह से मनाती भगवान ब्रह्मा की ये नगरी

अरावली की पहाड़ियों से तीन ओर से घिरे राजस्थान के ह्रदय पुष्कर में एक अलग ही रंग का हिंदुस्तान बसता है। एक ऐसा हिंदुस्तान जिसे सैलानी सिर्फ देखने नहीं बल्कि उसे महसूस करने, जीने और इसकी आध्यात्मिकता में डूब जाने के लिए आते हैं।

वाइल्ड लाइफ के शौकीनों के लिए महाराष्ट्र है बेस्ट

प्लानिंग इस बार महाराष्ट्र के टाइगर रिजर्व्स को एक्सप्लोर करने की और एडवेंचर के साथ खूबसूरती को निहारने की।

भूटान घूमने का बना रहे हैं प्लान? रॉयल हाइलैंड फेस्टिवल कर रहा है इंतज़ार

भूटान गासा में रॉयल हाईलैंड फेस्टिवल की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

सितंबर में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये जगहें

हमारा देश इतना बड़ा है कि यहां हर महीने आपको घूमने के लिए कई सुंदर जगहें मिल जाएंगी।