इन फेमस खाने की थालियों को अकेले खत्म करना बड़ा टास्क

कई ऐसी भी फेमस जगहें हैं जहां की थाली देखकर ही आप हैरान हो जाएंगे। रंग-बिरंगे स्वादिष्ट खानों से सजी इन थालियों को देखकर मुंह में पानी तो आयेगा ही लेकिन खत्म करने के लिए बहुत हिम्मत भी होनी चाहिए। तो आइए जानते हैं कुछ ऐसी ही खास थालियों के बारे में जिसका स्वाद और रूप आपको अपना मुरीद बना देगा।
मसालेदार बाय मिनी पंजाब, मुंबई

मुंबई शहर के तो क्या ही कहने पहनने ओढने का अपना अलग ही स्टाइल है वैसे ही खाने का भी एक अलग ही रूतबा है। यहां आपको 'मसालेदार बाय मिनी पंजाब' थाली मिलेगी, जिसे 'दारा सिंह थाली' के नाम से भी जाना जाता है। इसे दुनिया की सबसे बड़ी नॉन-वेज थालियों की लिस्ट में भी शुमार किया जाता है। इस थाली को देखकर ही आप हार मान लेंगे कि ये अकेले आपके बस की बात तो नहीं ही है। लेकिन इसका लजीज स्वाद गजब का है।
चौपाल' की राजस्थानी थाली, चौकी धानी

राजस्थान में एक जगह है चौकी धानी। यहां पहुंचकर आपको लगेगा कि आप किसी राजस्थान के गांव में पहुंच गए हैं। लोककलाएं, वेशभूषा सभी राजस्थानी संस्कृति को दिखाते हैं। यहां मौजूद 5-स्टार रेस्टोरेंट 'चौपाल' की राजस्थानी थाली का क्या ही कहना. इसमें राजस्थान की पारंपरिक डिशेस सर्व की जाती है। यही नहीं आपको बाकयादा चौकी पर बैठाकर खाना परोसा जाता है। इस थाली में इतने सारे राजस्थानी पकवान होते हैं कि चखते-चखते ही आप पेट भर जाएगा।
केसरिया थाली, बेंगलुरु

बेंगलुरु की केसरिया थाली में 32 अलग-अलग आइटम्स परोसे जाते हैं। इसमें वेलकम ड्रिंक से लेकर डिजर्ट सबकुछ मौजूद होता है। इसे अकेले खाना तो आपके बस का नहीं है लेकिन जब भी जाएं तो दो लोग मिलकर इसका स्वाद जरूर चखें। गिलासों में ड्रिंक्स के अलावा खाने की तमाम डिशेज और मीठा सबकुछ एक साथ ही इस थाली में दिख जाएगा।
सुकांता प्योर वेज थाली, पुणे

सुकांता प्योर वेज थाली में 25 डिशेस सर्व की जाती है। इसमें खट्टे-मीठे, नमकीन आदि सभी फ्लवेरों से भरपूर होती है। अगर आप कम पैसों में एक बेहतर और बड़े स्वाद की तलाश में हैं तो ये थाली बिल्कुल आपके लिए ही बनी है। भरपेट खाना वो भी कम पैसे में चाहिए तो इस थाली को जरूर आर्डर करिए।
बाहुबली थाली, पुणे

जैसा नाम वैसा रूप बाहुबली यानि बहुत ही विशाल तो ये थाली देखकर भी आपको कुछ ऐसा ही लगेगा। पुणे के शाकाहारी रेस्टोरेंट 'आओजी खाओजी' में आपको बाहुबली थाली मिल जाएगी। इस थाली में 11 मेन कोर्स डिशेस हैं जिसमें तीन तरह के चावल, रोटी, अचार 6 तरह के पापड़, सलाद और बड़ी गिलास लस्सी के साथ परोसा जाता है। हालांकि ये थोड़ी महंगी है लेकिन स्वाद चखकर आपको कीमत अदा करने का अफसोस नहीं होगा। इसकी कीमत लगभग 2000 रुपए है।
आपके पसंद की अन्य पोस्ट

सफर में स्ट्रीट फूड को छोड़कर खाएं ये हेल्दी स्नैक्स
न्यूट्रिशनिस्ट लवनीत बत्रा ने आपकी यात्रा को अच्छा बनाने के लिए कुछ स्नैक्स के बारे में अपनी एक इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया है।
सफर में स्ट्रीट फूड को छोड़कर खाएं ये हेल्दी स्नैक्स
न्यूट्रिशनिस्ट लवनीत बत्रा ने आपकी यात्रा को अच्छा बनाने के लिए कुछ स्नैक्स के बारे में अपनी एक इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया है।