मई में घूमने के लिए बेस्ट ऑफबीट डेस्टिनेशन्स

अनुषा मिश्रा 26-04-2023 08:14 PM My India
अगर गर्मियां नहीं होती तो क्या होता? कितना अच्छा होता अगर आप मई के महीने में, आप अपने बरामदे में बैठे सूर्यास्त को निहार रहे हों, अपने जीवन में कुछ समय के लिए आराम कर सकें? क्या होगा यदि आप एक नरम ठंडी हवा को महसूस कर सकते हों जो आपके पास से गुजर रही है, आपके बालों को उड़ा रही है, आपके मन को ताज़ा कर रही है? आपके शहर में ऐसा बहुत मुश्किल है न? कोई बात नहीं, बस थोड़ा सा वक़्त निकालिये और हमारे साथ आप भी चलिए एक ऐसे सफर पर जहां सुकून है, बेहतरीन मौसम है, खूबसूरत सुबहें हैं और सुरमई शामें हैं। 

तीर्थन घाटी, हिमाचल प्रदेश

grasshopper yatra Image

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में तीर्थन घाटी समुद्र तल से 1600 मीटर की ऊंचाई पर है। उसका नसम इसे यहां से बहने वाली तीर्थन नदी से मिला है। तीर्थन घाटी ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क के प्रवेश द्वार से लगभग 3 किमी दूर है। यह जगह एडवेंचर एक्टिविटीज करने वालों और प्रकृति प्रेमियों के लिए स्वर्ग है। तीर्थन नदी के ऊपर बर्फ से ढकी चोटी के साथ शानदार हिमालय वाले बैकड्रॉप के साथ यह घाटी अपनी ट्राउट मछली पकड़ने, ट्रेकिंग सुंदर गेस्टहाउस के लिए जानी जाती है। यह भारत में मई में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है। 

कब जाएं : मार्च से जून, अक्टूबर से नवंबर

मनाली, हिमाचल प्रदेश

आप में से कई लोग होंगे जो मनाली पहले भी घूम चुके होंगे। यह भारत में मई में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है। आप भले ही कितनी भी बार मनाली जाएं यह जगह आपको हर बार सुंदर ही लगेगी। मई में रोहतांग दर्रा भी खुल जाता है, तो आप वहां भी जा सकते हैं। ब्यास कुंड ट्रेक, हडिम्बा मंदिर, वशिष्ठ बाथ, हम्पटा पास ट्रेक, वन विहार, और हिमाचल संस्कृति और लोक कला संग्रहालय कुछ ऐसी जगहें हैं, जहां आपको घूमने ज़रूर जाना चाहिए। 

कब जाएं : अक्टूबर से जून

गंगटोक, सिक्किम

grasshopper yatra Image

सिक्किम की राजधानी गंगटोक में भारत में मई में घूमने के लिए बहुत सारी जगहें हैं जो आपको वाह-वाह कहने पर मजबूर कर देंगी। नाथुला दर्रा, बाबा हरभजन सिंह मंदिर और चांगू झील उनमें से कुछ हैं। ये जगहें गंगटोक से थोड़ी दूर काफी ऊंचाई पर हैं लेकिन यहां पहुंचकर आपकी पूरे साल की सारी थकान दूर हो जाएगी। सागा दावा त्योहार सिक्किम के लोगों के लिए सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है जो गर्मी में ही मनाया जाता है। यह त्योहार राजधानी गंगटोक में बहुत उत्साह के साथ मनाया जाता है। पूरे गंगटोक में जुलूस, प्रार्थना और जरूरतमंदों को दान देने के रूप में उत्सव इसे मनाया जाता है। हालांकि इस साल यह त्योहार 4 जून को पड़ रहा है लेकिन आप चाहें तो इसमें शामिल हो सकते हैं। 

कब जाएं : साल भर में कभी भी

हार्स्ली हिल्स, आंध्र प्रदेश

आंध्र प्रदेश और कर्नाटक के बीच दक्षिण-पश्चिमी सीमा के पास स्थित, हॉर्सली हिल्स एक हिल स्टेशन है जो आंध्र प्रदेश के आकर्षण और पहाड़ियों की सुंदरता का मिश्रण है। अक्सर इसे आंध्र का ऊटी कहा जाता है। यह जगह 4312 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है और अपने लुभावने बैकड्रॉप के लिए मशहूर है। हार्स्ली हिल्स को येनुगुल्ला मल्लम्मा कोंडा के रूप में भी जाना जाता है, यह स्थान सबसे बड़े बरगद के पेड़ और सबसे पुराने नीलगिरी के पेड़ का घर है, यह पक्षियों की 113 प्रजातियों के साथ घने वन क्षेत्रों से घिरा हुआ है। हॉर्सले कोंडा का सुरम्य परिदृश्य साहसिक खेलों और ट्रैम्पोलिन, शूटिंग, आर्चरी, वॉल क्लाइम्बिंग, पानी में चलने, रैपलिंग, स्विमिंग पूल, फिश स्पा और एक मिनी चिड़ियाघर जैसी एक्टिविटीज के लिए परफेक्ट है।

कब जाएं : नवम्बर से मई

कुद्रेमुख, कर्नाटक

grasshopper yatra Image

यह कर्नाटक में चिकमंगलूर जिले में स्थित एक छोटा सा शहर है। कुद्रेमुख का शाब्दिक अर्थ है 'घोड़े का चेहरा'। यहां पहाड़ के एक किनारे सुंदर कुदरती नज़ारे को देखकर ऐसा लगता है जैसे वह घोड़े का चेहरा हो। प्राकृतिक घास के मैदान और घने शोल वन इन पहाड़ियों की विशेषता हैं। कुद्रेमुख चोटी ट्रेकर्स और प्रकृति प्रेमियों के लिए 

एक स्वर्ग है। इसके पहाड़ी रास्ते और पेड़-पौधों, रोलिंग घास के मैदानों और घने जंगलों के साथ, यह जगह एक जैव विविधता हॉटस्पॉट है। कुद्रेमुख एक ऐसी जगह है जो आज भी अपनी प्राकृतिक सुंदरता को बरकरार रखे हुए है। वराह पर्वत, समुद्र तल से 1458 मीटर की ऊंचाई पर पास की एक अन्य पर्वत श्रृंखला है जो यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल का एक हिस्सा है।

कब जाएं : अक्टूबर से मई

तवांग, अरुणाचल प्रदेश

समुद्र तल से 10,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित तवांग की खूबसूरती आपकी रूह तक पहुंचती है। तिब्बत के साथ इसके उत्तरी भाग में, पूर्व में पश्चिम कामेंग की सेला रेंज और दक्षिण पश्चिम में भूटान, तवांग हर तरफ खूबसूरती से घिरा हुआ है। अगर आप तवांग की संस्कृति और परंपराओं के बारे में थोड़ा और जानना चाहते हैं तो मोत्सु, मई के महीने में मनाया जाने वाला एक त्योहार है, जिसे छोड़ना नहीं चाहिए। त्योहार तीन दिनों के लिए 1से 3 मई तक आयोजित किया जाता है। उस त्योहार में फसलों की बुवाई खत्म होने का जश्न मनाया जाता है। 

कब जाएं: सितंबर से मई

कोटागिरी, तमिलनाडु

grasshopper yatra Image

कोटागिरी सबसे छोटा और सबसे पुराना हिल स्टेशन है, जो नीलगिरी पहाड़ियों की गोद में बसा हुआ है। यह जगह असीम शांति से भरी हुई है। यह एक ऐसा पहाड़ी शहर है जिसे अंग्रेजों ने गर्मी में मैदानी इलाकों से दूर अपना ठिकाना बनाया था। 

कब जाएं: दिसंबर से मई

आपके पसंद की अन्य पोस्ट

दिसम्बर में घूमने के लिए राजस्थान के बेस्ट ऑफबीट डेस्टिनेशन्स

हमारे साथ चलिए यहां के ऑफबीट टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स की सैर पर

इश्क़ = मॉनसून, घुमक्कड़ी और भोपाल

भोपाल में ऐसा बहुत कुछ है जो बारिश के मौसम में घूमने के लिए बेस्ट है।

लेटेस्ट पोस्ट

इतिहास का खजाना है यह छोटा सा शहर

यहां समय-समय पर हिंदू, बौद्ध, जैन और मुस्लिम, चार प्रमुख धर्मों का प्रभाव रहा है।

लक्षद्वीप : मूंगे की चट्टानों और खूबसूरत लगूंस का ठिकाना

यहां 36 द्वीप हैं और सभी बेहद सुंदर हैं, लेकिन इनमें से सिर्फ 10 द्वीप ही ऐसे हैं जहां आबादी है।

नए साल का जश्न मनाने के लिए ऑफबीट डेस्टिनेशन्स

वन्यजीवन के बेहतरीन अनुभवों से लेकर संस्कृति, विरासत और प्रकृति तक, इन जगहों में सब कुछ है।

विश्व पर्यटन दिवस विशेष : आस्था, श्रद्धा और विश्वास का उत्तर...

मैं इतिहास का उत्तर हूं और वर्तमान का उत्तर हूं…। मैं उत्तर प्रदेश हूं।

पॉपुलर पोस्ट

घूमने के बारे में सोचिए, जी भरकर ख्वाब बुनिए...

कई सारी रिसर्च भी ये दावा करती हैं कि घूमने की प्लानिंग आपके दिमाग के लिए हैपिनेस बूस्टर का काम करती है।

एक चाय की चुस्की.....एक कहकहा

आप खुद को टी लवर मानते हैं तो जरूरी है कि इन सभी अलग-अलग किस्म की चायों के स्वाद का मजा जरूर लें।

घर बैठे ट्रैवल करो और देखो अपना देश

पर्यटन मंत्रालय ने देखो अपना देश नाम से शुरू की ऑनलाइन सीरीज। देश के विभिन्न राज्यों के बारे में अब घर बैठे जान सकेंगे।

लॉकडाउन में हो रहे हैं बोर तो करें ऑनलाइन इन म्यूजियम्स की सैर

कोरोना महामारी के बाद घूमने फिरने की आजादी छिन गई है लेकिन आप चाहें तो घर पर बैठकर भी इन म्यूजियम्स की सैर कर सकते हैं।