लास्ट मिनट में की है दशहरा में घूमने की प्लानिंग? तब भी हैं ये ऑप्शन्स

अनुषा मिश्रा 03-10-2022 03:38 PM My India
दशहरा नजदीक है और आपने लास्ट मिनट इस छुट्टी में कहीं घूमने की प्लानिंग है। अब समस्या यह है कि आखिर कहां जाएं? इतने कम समय में क्या ऑप्शन हो सकते हैं? तो आप परेशान न हों। यहां, हम आपको बता रहे हैं दिल्ली के पास की जगहों के कुछ ऑप्शन जहां आप तुरन्त प्लान बनाकर भी घूमने जा सकते हैं। 

पंगोट

grasshopper yatra Image

आप साल के किसी भी समय पंगोट जा सकते हैं। हालांकि, सर्दियों में यहां घूमना सबसे अच्छा रहता है क्योंकि उस समय यहां कई प्रवासी पक्षी भी दिखते हैं।  लेकिन आप दिल्ली में रहते हैं तो दशहरा पर पंगोट घूमने जा सकते हैं। हां, यह गारंटी है कि आपको यहां आकर पछतावा नहीं होगा। इस जगह का शांत और सुकून से भरा वातावरण आपको बहुत पसंद आएगा। चूंकि यह नैनीताल से सिर्फ 13 किमी दूर है, आप इन दोनों जगह की यात्रा एक बार में कर सकते हैं।


जयपुर 

जयपुर भी दिल्ली से ज़्यादा दूर नहीं है और यहां आने के लिए भी आपको किसी लंबी-चौड़ी प्लानिंग की ज़रूरत नहीं पड़ती। इस शहर में घूमने के लिए जगहों की कमी नहीं है। और शॉपिंग करने वालों के लिए तो जयपुर स्वर्ग सरीखा है। जयपुर ने यूनेस्को की विश्व धरोहर होने का खिताब भी हासिल किया। राजसी शान तो यहां आपको हर गली-मोहल्ले में दिख जाएगी। अगर आपको एंटीक आइटम्स खरीदने का शौक है तो भी जयपुर आपको निराश नहीं करेगा। 


कनातल 

grasshopper yatra Image

चंबा, मसूरी, ऋषिकेश और दिल्ली सहित प्रमुख पर्यटन स्थलों के निकट होने के कारण टूरिस्ट्स पूरे साल इस हिल स्टेशन पर घूमने आते हैं। कोडिया वन, सुरकंडा देवी मंदिर और टिहरी झील जैसी कई देखने लायक जगहें भी इसके पास ही हैं। इसके अलावा, अगर आप भाग्यशाली हैं, तो आपको कुछ जंगली सूअर और गोरल देखने को मिल सकते हैं।


पुष्कर

यह जगह दिल्ली से लास्ट मिनट की प्लानिंग में कहीं घूमने के लिए बेस्ट है। पुष्कर आकर आप एन्जॉय न करें ऐसा नहीं हो सकता। अपने कई खूबसूरत मंदिरों और 52 स्नान घाटों वाली झील के लिए प्रसिद्ध, पुष्कर में भारत का इकलौता ब्रह्मा मंदिर है। यहां आपको खूब सारे रूफ टॉप रेस्त्रां भी मिलेंगे जो पार्टी करने वालों का पूरा ख्याल रखते हैं। विदेशी टूरिस्ट्स यहां बहुत आते हैं इसलिए दुनिया भर की खाने की वैरायटी आपको पुष्कर में मिल जाएगी। 


मुक्तेश्वर

मुक्तेश्वर में आपको वो सब मिलेगा जो किसी भी हिल स्टेशन से आपको चाहिए होता है। यानी, बेहतरीन नज़ारे, अच्छा मौसम, हरे-भरे जंगल और ढेर सारा सुकून। यहां आप नंदा देवी चोटी के साथ बाकी कई चोटियों को भी एकदम साफ देख सकते हैं। 


आपके पसंद की अन्य पोस्ट

इस मौसम में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये 8 जगहें

कुछ ठंडी सी हवा वाला ये महीना पूरे देश में खुशनुमा होता है।

नवंबर में घूमने के लिए ये 5 जगहें हैं बेस्ट

हम आपको बता रहे हैं भारत की 5 ऐसी जगहों के बारे में जहां नवंबर सबसे ज़्यादा खूबसूरत होता है।

लेटेस्ट पोस्ट

इतिहास का खजाना है यह छोटा सा शहर

यहां समय-समय पर हिंदू, बौद्ध, जैन और मुस्लिम, चार प्रमुख धर्मों का प्रभाव रहा है।

लक्षद्वीप : मूंगे की चट्टानों और खूबसूरत लगूंस का ठिकाना

यहां 36 द्वीप हैं और सभी बेहद सुंदर हैं, लेकिन इनमें से सिर्फ 10 द्वीप ही ऐसे हैं जहां आबादी है।

नए साल का जश्न मनाने के लिए ऑफबीट डेस्टिनेशन्स

वन्यजीवन के बेहतरीन अनुभवों से लेकर संस्कृति, विरासत और प्रकृति तक, इन जगहों में सब कुछ है।

विश्व पर्यटन दिवस विशेष : आस्था, श्रद्धा और विश्वास का उत्तर...

मैं इतिहास का उत्तर हूं और वर्तमान का उत्तर हूं…। मैं उत्तर प्रदेश हूं।

पॉपुलर पोस्ट

घूमने के बारे में सोचिए, जी भरकर ख्वाब बुनिए...

कई सारी रिसर्च भी ये दावा करती हैं कि घूमने की प्लानिंग आपके दिमाग के लिए हैपिनेस बूस्टर का काम करती है।

एक चाय की चुस्की.....एक कहकहा

आप खुद को टी लवर मानते हैं तो जरूरी है कि इन सभी अलग-अलग किस्म की चायों के स्वाद का मजा जरूर लें।

घर बैठे ट्रैवल करो और देखो अपना देश

पर्यटन मंत्रालय ने देखो अपना देश नाम से शुरू की ऑनलाइन सीरीज। देश के विभिन्न राज्यों के बारे में अब घर बैठे जान सकेंगे।

लॉकडाउन में हो रहे हैं बोर तो करें ऑनलाइन इन म्यूजियम्स की सैर

कोरोना महामारी के बाद घूमने फिरने की आजादी छिन गई है लेकिन आप चाहें तो घर पर बैठकर भी इन म्यूजियम्स की सैर कर सकते हैं।