आप भी घूम आइए वहां, सिड-कियारा की शादी हो रही है जहां

अनुषा मिश्रा 06-02-2023 05:34 PM My India
थार रेगिस्तान के आलीशान गेटवे के नाम से मशहूर सूर्यगढ़ जैसलमेर ही वह जगह है जहां  बॉलीवुड लवबर्ड्स सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और कियारा आडवाणी की ड्रीम वेडिंग होने वाली है। यह  लक्ज़री किला या कह लें कि होटल वह सब कुछ है जो एक काल्पनिक फेरी टेल वाली शादी के लिए चाहिए। लक्जरी, विरासत, परंपराएं, शाही अनुभव, जैसा सबकुछ आपको यहां फील होगा। आप भी एक बिग फैट इंडियन वेडिंग चाहते हैं तो इसे आप ऑप्शन में शामिल कर सकते हैं या फिर आप यहां सिर्फ घूमने भी जा सकते हैं। 

सूर्यगढ़, जैसलमेर

यह लक्ज़री फोर्ट होटल जीवन के पारंपरिक तरीके को संरक्षित करने के लिए जाना जाता है लेकिन आपको यहां आधुनिकता वाली आराम भी पूरी तरह मिलेगी। इसे ही हम पुराने और नए का सुंदर मिश्रण कहते हैं।

क्या है खास? 

होटल को थार रेगिस्तान का प्रवेश द्वार यूं ही नहीं कहा जाता है। यह वास्तव में रेगिस्तान से घिरा हुआ है। शानदार पारंपरिक अनुभव, बेजोड़ जगह और लक्जरी, शहर की हलचल और भीड़ से दूर, और रेगिस्तान में एक नखलिस्तान - एक कूल डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए आपको और क्या चाहिए।

सूर्यगढ़ जैसलमेर के कमरे आठ अलग-अलग श्रेणियों में आते हैं - फोर्ट रूम, पवेलियन रूम, हेरिटेज रूम, सिग्नेचर सूट, लक्ज़री सूट, सूर्यगढ़ सूट, जैसलमेर हवेली और थार हवेली। कुल 83 कमरे हैं यहां जिन्हें आप अपनी पसंद के हिसाब से चुन सकते हैं।

grasshopper yatra Image

लेक गार्डन्स, सेलिब्रेशन गार्डन्स और कोर्टयार्ड में मनोरम पारंपरिक भोजन के अनुभव के साथ-साथ यहां एक लक्ज़े-स्पा, जिम और एक पूल भी है। सूर्यगढ़ में मेहमानों को प्रसिद्ध लोक कलाकार महबूब खान के साथ संगीतमय शाम का आनंद लेने का मौका मिलता है। और, इन-हाउस तीरंदाजी वर्कशॉप का मज़ा भी आप यहां ले सकते हैं।


कमाल का खाना

जैसलमेर के आसमान के नीचे प्रतिष्ठित मारवाड़ी थाली और कबाब से लेकर राजस्थानी खाने और स्थानीय स्तर पर मिलने वाले खाने तक, सूर्यगढ़ जैसलमेर के खाने का अनूठा एक्सपीरियंस लंबे समय तक आपके साथ रहेगा।


पहुंचना है आसान

जैसलमेर हवाई अड्डे से सूर्यगढ़ जैसलमेर सिर्फ 27 किमी दूर है! जैसलमेर रेलवे स्टेशन सिर्फ 15 किमी दूर है और कहने की जरूरत नहीं है कि यह राजस्थान के सभी प्रमुख शहरों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। दिल्ली से जैसलमेर के लिए नियमित बसें हैं। सबसे पहले वाली बस शाम 6:30 बजे निकलती है।

आपके पसंद की अन्य पोस्ट

झरनों और गुफाओं की खूबसूरती को निहारना है तो आइए झारखण्ड

झारखण्ड में प्राकृतिक नजारों के साथ-साथ पुरानी गुफाएं, ऊंची पहाड़ियां और हवा के संग-संग बहती नदियां आपको अपनी तरफ बरबस ही खींच लेंगी।

सुकून से भरी छुट्टियां बिताने के लिए परफेक्ट है तमिलनाडु की यह जगह

पुराने ज़माने की कला और हैंडीक्राफ्ट्स से प्यार करने वाले लोगों को इस जगह से भी प्यार हो जाएगा।

लेटेस्ट पोस्ट

घूमने के लिए दुनिया की 10 सबसे महंगी जगहें

खासियत, वहां क्या देखें और सस्ते में घूमने के टिप्स भी देंगे। अगर आप इन जगहों की सैर का प्लान बना रहे हैं, तो ये गाइड आपके लिए है।

नवरात्रि 2025 : इन मंदिरों में करें माता के दर्शन

चाहे आप भक्त हों या बस ट्रैवलर, इन मंदिरों में दर्शन आपको सुकून और खुशी देंगे।

दिवाली और छठ पूजा के लिए रेलवे ने चलाई 1100 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें: पूरी जानकारी

बुकिंग 14 सितंबर 2025 से शुरू हो चुकी है, तो जल्दी बुक कर लें क्योंकि डिमांड बहुत ज्यादा है।

गायब होने से पहले देख लें भारत के इन दुर्लभ जानवरों को

को नुकसान पहुंच रहा है। अगर आप नेचर लवर या वाइल्डलाइफ के शौकीन हैं, तो ये गाइड आपके लिए है। ये ट्रिप न सिर्फ मजेदार होगी, बल्कि आपको नेचर के प्रति जिम्मेदारी का एहसास भी देगी।

पॉपुलर पोस्ट

पुष्कर: उत्सवों को उत्साह से मनाती भगवान ब्रह्मा की ये नगरी

अरावली की पहाड़ियों से तीन ओर से घिरे राजस्थान के ह्रदय पुष्कर में एक अलग ही रंग का हिंदुस्तान बसता है। एक ऐसा हिंदुस्तान जिसे सैलानी सिर्फ देखने नहीं बल्कि उसे महसूस करने, जीने और इसकी आध्यात्मिकता में डूब जाने के लिए आते हैं।

वाइल्ड लाइफ के शौकीनों के लिए महाराष्ट्र है बेस्ट

प्लानिंग इस बार महाराष्ट्र के टाइगर रिजर्व्स को एक्सप्लोर करने की और एडवेंचर के साथ खूबसूरती को निहारने की।

भूटान घूमने का बना रहे हैं प्लान? रॉयल हाइलैंड फेस्टिवल कर रहा है इंतज़ार

भूटान गासा में रॉयल हाईलैंड फेस्टिवल की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

सितंबर में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये जगहें

हमारा देश इतना बड़ा है कि यहां हर महीने आपको घूमने के लिए कई सुंदर जगहें मिल जाएंगी।