अमेरिका में H-1B वीजा खत्म होगा? क्या कहता है सांसद का नया बिल?

टीम ग्रासहॉपर 15-11-2025 03:10 PM News

अमेरिका की जॉर्जिया राज्य की सांसद मार्जोरी टेलर ग्रीन ने H-1B वीजा प्रोग्राम को पूरी तरह खत्म करने वाला एक बिल पेश किया है। उनका कहना है कि इस प्रोग्राम का दुरुपयोग हो रहा है और इससे अमेरिकी नागरिकों की नौकरियां छिन रही हैं। बिल का मकसद विदेशी कामगारों के लिए स्थायी निवास का रास्ता बंद करना है। इसमें विदेशी डॉक्टरों और नर्सों के लिए सीमित छूट है, लेकिन वो भी धीरे-धीरे खत्म हो जाएगी। ग्रीन का मानना है कि अमेरिकी लोग दुनिया के सबसे प्रतिभाशाली हैं और देश को पहले अमेरिकियों को मौका देना चाहिए।

H-1B वीजा क्या है?

H-1B वीजा अमेरिकी कंपनियों को स्पेशल स्किल वाले विदेशी कर्मचारियों को नौकरी देने की परमिशन देता है। इसमें टेक्नोलॉजी, हेल्थकेयर और इंजीनियरिंग जैसे एरिया शामिल हैं। यह वीजा न केवल काम करने का मौका देता है, बल्कि एम्प्लॉयर के जरिए ग्रीन कार्ड के जरिये अमेरिका में स्थायी रूप से बसने का रास्ता भी खोलता है। लेकिन ग्रीन के मुताबिक, बिग टेक कंपनियां और अस्पताल इसका इस्तेमाल लागत कम करने और अमेरिकी कर्मचारियों को हटाने के लिए कर रहे हैं।

grasshopper yatra Image

बिल में क्या-क्या प्रस्ताव हैं?

यह बिल H-1B प्रोग्राम को खत्म करने का प्लान है। अब वीजा खत्म होने पर विदेशी कामगारों को वापस अपने देश लौटना होगा, उनके पास नागरिकता का कोई रास्ता नहीं बचेगा। डॉक्टरों और नर्सों के लिए सालाना सिर्फ 10,000 वीजा की सीमा होगी, जो 10 साल में पूरी तरह बंद हो जाएगी। इससे अमेरिका में डॉक्टरों की कमी को दूर करने के लिए अपने देश के मेडिकल छात्रों को मौका मिलेगा। साथ ही, मेडिकेयर से फंडेड रेजिडेंसी प्रोग्राम में विदेशी छात्रों को जगह नहीं मिलेगी। ग्रीन कहती हैं कि यह बिल अमेरिकियों को टेक, हेल्थकेयर, इंजीनियरिंग और मैन्युफैक्चरिंग जैसे क्षेत्रों में प्राथमिकता देगा।

सांसद के बयान

ग्रीन ने कहा, “मैं अमेरिकियों को पहले रखूंगी। यह प्रोग्राम गलत है और अमेरिकियों को बदल रहा है। अमेरिकी सबसे प्रतिभाशाली हैं, हमें उनमें निवेश करना चाहिए।” उन्होंने आगे जोड़ा कि वीजा टेम्पररी मदद के लिए हैं, लेकिन हमेशा के लिए रहने की परमिशन नहीं देनी चाहिए। एक दूसरे बयान में उन्होंने कहा कि यह अमेरिका पहले की नीति है और विदेशियों को पहले रखना गलत है। मेडिकल क्षेत्र के लिए छूट देते हुए उन्होंने कहा कि इससे अमेरिकी डॉक्टरों को ट्रेनिंग का मौका मिलेगा।

भारतीय पेशेवरों पर असर

grasshopper yatra Image

H-1B वीजा का सबसे ज्यादा इस्तेमाल भारतीय आईटी पेशेवर करते हैं। अगर यह बिल पास होता है, तो हजारों भारतीयों का अमेरिका में काम करने और बसने का सपना टूट सकता है। वीजा खत्म होने पर उन्हें वापस लौटना पड़ेगा। पिछले साल अमेरिका में 9,000 से ज्यादा मेडिकल ग्रेजुएट्स को रेजिडेंसी नहीं मिली, जबकि 5,000 विदेशी डॉक्टरों को जगह मिली। यह बिल अमेरिका में स्वास्थ्य सेवाओं की कमी को दूर करने के साथ-साथ विदेशी निर्भरता कम करेगा।

आगे क्या होगा?

यह बिल अभी प्रस्तावित है और पास होने की गारंटी नहीं है। लेकिन अगर लागू होता है, तो अमेरिकी जॉब मार्केट में बदलाव आएगा। भारतीय यात्रियों और कामगारों को अब दूसरे ऑप्शन जैसे कनाडा या यूरोप पर नजर रखनी चाहिए। 

आपके पसंद की अन्य पोस्ट

दुनिया के सबसे पुराने 5 शहर जहां आज भी लोग रहते हैं

इन शहरों को देखकर ये पता चलता है कि कैसे साल दर साल, अरसा दर अरसा मानव सभ्यता का विकास हुआ

तुर्की और सीरिया के भूकंप में बर्बाद हो गईं ये ऐतिहासिक इमारतें

भूकंप ने टूरिस्ट्स के बीच पॉपुलर कुछ ऐतिहासिक स्थलों को भी प्रभावित किया है।

लेटेस्ट पोस्ट

भारत का सबसे पहला नेशनल पार्क कौन सा है? क्या है इसके बनने की कहानी?

अगर आपको जंगल और जानवर पसंद हैं, तो ये जगह आपके लिए जन्नत है।

हिमाचल का 5000 साल पुराना त्योहार रौलान, जहां सचमुच आती हैं परियां

यह त्योहार आस्था, एकता और इंसान-देवता के रिश्ते की मिसाल है।

अमेरिका में H-1B वीजा खत्म होगा? क्या कहता है सांसद का नया बिल?

इसमें विदेशी डॉक्टरों और नर्सों के लिए सीमित छूट है, लेकिन वो भी धीरे-धीरे खत्म हो जाएगी।

भारत का नया पासपोर्ट सिस्टम: अब सब कुछ डिजिटल, आसान और सुरक्षित

इसका मतलब है कि अब पासपोर्ट बनवाना तेज, आसान और ज्यादा सुरक्षित हो गया है।

पॉपुलर पोस्ट

पुष्कर: उत्सवों को उत्साह से मनाती भगवान ब्रह्मा की ये नगरी

अरावली की पहाड़ियों से तीन ओर से घिरे राजस्थान के ह्रदय पुष्कर में एक अलग ही रंग का हिंदुस्तान बसता है। एक ऐसा हिंदुस्तान जिसे सैलानी सिर्फ देखने नहीं बल्कि उसे महसूस करने, जीने और इसकी आध्यात्मिकता में डूब जाने के लिए आते हैं।

वाइल्ड लाइफ के शौकीनों के लिए महाराष्ट्र है बेस्ट

प्लानिंग इस बार महाराष्ट्र के टाइगर रिजर्व्स को एक्सप्लोर करने की और एडवेंचर के साथ खूबसूरती को निहारने की।

भूटान घूमने का बना रहे हैं प्लान? रॉयल हाइलैंड फेस्टिवल कर रहा है इंतज़ार

भूटान गासा में रॉयल हाईलैंड फेस्टिवल की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

सितंबर में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये जगहें

हमारा देश इतना बड़ा है कि यहां हर महीने आपको घूमने के लिए कई सुंदर जगहें मिल जाएंगी।