जेद्दा का बाम्बी बीच: महिलाओं की गुलाबी जन्नत, सिर्फ कुछ दिनों तक ही रहेगा खुलेगा

टीम ग्रासहॉपर 11-08-2025 04:41 PM News
सऊदी अरब के जेद्दा में महिलाओं के लिए एक ऐसी जगह खुली है जो हर गर्ल गैंग का सपना है। इस जगह का नाम है बाम्बी बीच। ये कोई आम बीच नहीं बल्कि एक चटक गुलाबी थीम वाला पैराडाइस है जहां लाल सागर की लहरें, मस्ती, और प्राइवेसी का जादू आपका इंतजार कर रहा है। जेद्दा सीजन 2025 के तहत बना ये खास बीच सिर्फ महिलाओं के लिए है जहां आप बेफिक्र होकर मजे कर सकती हैं। लेकिन ध्यान रखें कि ये पिंक जन्नत 31 अगस्त 2025 तक ही खुली रहेगी। तो अपनी सहेलियों को भी इत्तिला दें और इस अनोखे अनुभव के लिए तैयार हो जाएं। हम आपको बता रहे हैं इस शानदार डेस्टिनेशन की पांच खास बातें…

बाम्बी बीच: ये है क्या और इतना खास क्यों है?

बाम्बी बीच जेद्दा के वेस्ट कोस्ट पर लाल सागर के किनारे बनी एक ऐसी जगह है जो सिर्फ और सिर्फ महिलाओं के लिए है। गुलाबी रंग की थीम इसे बिल्कुल इंस्टा-वर्थी बनाती है। पिंक लाउंजर्स, फ्लोटिंग पोंटून, और चटकीले डेकोर से हर कोना चमकता है। ये जेद्दा सीजन 2025 का हिस्सा है जो सऊदी अरब का सबसे बड़ा टूरिज्म फेस्टिवल है। यहां प्राइवेसी इतनी पक्की है कि आप बिना किसी टेंशन के अपने गर्ल गैंग के साथ चिल कर सकती हैं। चाहे समुद्र में डुबकी लगानी हो या बस गुलाबी धूप में रिलैक्स करना हो ये जगह हर मूड के लिए परफेक्ट है।

grasshopper yatra Image

यहां क्या-क्या मस्ती कर सकती हैं?

बाम्बी बीच सिर्फ रेत और समुद्र की बात नहीं, बल्कि एक पूरा पैकेज है, जो आपको पैंपर करेगा। यहां कई बेहतरीन एक्टिविटीज भी हो रही हैं:

  • लाल सागर में मस्ती: साफ नीले पानी में तैरें या फ्लोटिंग पोंटून पर लेटकर धूप सेंकें।  
  • योगा और सुकून: बीच पर योगा सेशन जॉइन करें, जो आपके मन को रिलैक्स करेंगे।  
  • म्यूजिक और डांस: लाइव डीजे बीट्स और म्यूजिक पर नाचें, जैसे कोई देख न रहा हो!  
  • स्पा और ब्यूटी: ब्यूटी ट्रीटमेंट्स और स्पा सेशन लें, जो आपको तरोताजा कर देंगे।  
  • टेस्टी खाना-पीना: लाजवाब ड्रिंक्स और फूड स्टॉल्स जो आपकी ट्रिप को और स्वादिष्ट बनाएंगे।  

grasshopper yatra Image

कब तक जा सकती हैं और टिकट कैसे मिलेगा?

बाम्बी बीच 31 अगस्त 2025 तक ही खुला रहेगा, यानी टाइम कम है, दोस्तों! जेद्दा सीजन का हिस्सा होने की वजह से यहां भीड़ जबरदस्त है। कुछ दिन के टिकट्स तो पहले ही बिक चुके हैं। तो देर न करें, फटाफट बुकिंग करें!


टिकट बुकिंग टिप्स:  

  • ऑनलाइन बुक करें: जेद्दा सीजन की ऑफिशियल वेबसाइट या TicketMX जैसे ऐप्स पर टिकट्स उपलब्ध हैं।  
  • कीमत: टिकट्स 150-200 सऊदी रियाल (लगभग 3,300-4,400 रुपये) के बीच हो सकते हैं। वीआईपी पैकेज या स्पेशल एक्टिविटीज के लिए कीमत ज्यादा हो सकती है।  
  • जल्दी करें: डिमांड इतनी है कि टिकट्स जल्दी खत्म हो रहे हैं। अपनी डेट्स पहले से लॉक करें।  

grasshopper yatra Image

ये बीच किसके लिए है?

बाम्बी बीच हर उस महिला के लिए है जो जिंदगी में थोड़ा रंग और मस्ती चाहती है। ये खासतौर पर उनके लिए परफेक्ट है, जो:  

  • गर्ल्स ट्रिप चाहती हैं: अपनी सहेलियों के साथ क्वालिटी टाइम बिताने का इससे बेहतर मौका नहीं।  
  • प्राइवेसी पसंद करती हैं: ये सिर्फ महिलाओं के लिए है, तो बेफिक्र होकर मजे करें।  
  • इंस्टा लवर्स: गुलाबी थीम और लाल सागर के व्यूज आपकी फोटोज को वायरल लेवल तक ले जाएंगे।  
  • वेलनेस और फन: योगा, म्यूजिक, और स्पा का मिक्स चाहने वालों के लिए ये जगह जन्नत है।  

grasshopper yatra Image

जाने से पहले ये बातें ध्यान रखें

इस पिंक पैराडाइस में जाने से पहले कुछ टिप्स फॉलो करें, ताकि आपकी ट्रिप सुपरहिट हो:  

  • टिकट पहले बुक करें: डिमांड ज्यादा है, तो ऑनलाइन चेक करें और टिकट पहले से पक्का करें।  
  • ड्रेस कोड: सऊदी अरब के नियमों के हिसाब से मॉडेस्ट कपड़े पहनें। बीच पर स्विमवियर की इजाजत है, लेकिन सिर्फ प्राइवेट एरिया में।  
  • समय का ख्याल: बीच सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक खुला रहता है। दिन में रिलैक्स करें और रात में डीजे की धुन पर थिरकें।  
  • सेफ्टी टिप्स: जगह पूरी तरह सुरक्षित है, लेकिन अपने सामान का ध्यान रखें और भीड़ में सावधानी बरतें।  
  • पहुंचना आसान: जेद्दा के वेस्ट कोस्ट तक टैक्सी या प्राइवेट कार से आसानी से पहुंचा जा सकता है। लोकेशन डिटेल्स टिकट के साथ मिलेंगी।  

आपके पसंद की अन्य पोस्ट

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर भारत का पहला वन्यजीव कॉरिडोर

ये ओवरपास हर 500 मीटर पर हैं, जो प्राकृतिक रूप से डिज़ाइन किए गए हैं ताकि जानवर बिना डर के एक जंगल से दूसरे जंगल में जा सकें।

टूरिस्ट के लिए कोरोना वायरस फ्री सर्टिफिकेट जारी करेगा तुर्की

कोरोना वायरस के चलते डूबते टूरिज्म को उबारने के लिए तुर्की ने शुरू किया कोविड फ्री सर्टिफिकेट सिस्टम

लेटेस्ट पोस्ट

‘शोल्डर सीजन’ में घूमने के लिए की सबसे खूबसूरत जगहें

वो समय जब मौसम सुहाना होता है, पर्यटक कम होते हैं,

यहां दिन में दो बार गायब होता है समुद्र

चाहे आप परिवार के साथ हों, दोस्तों के साथ या अकेले, ये जगह आपकी ट्रिप को यादगार बना देगी।

गोवा या लक्षद्वीप: बजट में घूमने के लिए क्या है बेहतर?

लक्षद्वीप की कुदरती खूबसूरती लाजवाब है, लेकिन वहां पहुंचना, रहना और घूमना थोड़ा महंगा पड़ सकता है।

Beach Hacks: ताकि रेत से बचा रहे आपका सामान

ये तरीके आजमाए हुए हैं और बहुत कारगर साबित होते हैं।

पॉपुलर पोस्ट

पुष्कर: उत्सवों को उत्साह से मनाती भगवान ब्रह्मा की ये नगरी

अरावली की पहाड़ियों से तीन ओर से घिरे राजस्थान के ह्रदय पुष्कर में एक अलग ही रंग का हिंदुस्तान बसता है। एक ऐसा हिंदुस्तान जिसे सैलानी सिर्फ देखने नहीं बल्कि उसे महसूस करने, जीने और इसकी आध्यात्मिकता में डूब जाने के लिए आते हैं।

वाइल्ड लाइफ के शौकीनों के लिए महाराष्ट्र है बेस्ट

प्लानिंग इस बार महाराष्ट्र के टाइगर रिजर्व्स को एक्सप्लोर करने की और एडवेंचर के साथ खूबसूरती को निहारने की।

भूटान घूमने का बना रहे हैं प्लान? रॉयल हाइलैंड फेस्टिवल कर रहा है इंतज़ार

भूटान गासा में रॉयल हाईलैंड फेस्टिवल की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

सितंबर में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये जगहें

हमारा देश इतना बड़ा है कि यहां हर महीने आपको घूमने के लिए कई सुंदर जगहें मिल जाएंगी।