यहाँ के कण-कण में राम हैं…

टीम ग्रासहॉपर 15-07-2022 12:29 PM Soul Journey
प्रभु राम की नगरी अयोध्या का जिक्र आते ही आपके दिमाग में सबसे पहले क्या खयाल आता है? सरयू का घाट, हनुमानगढ़ी, कनक भवन और राम मंदिर सब जैसे नज़र के सामने घूमने लगता हो।


पिछले कई महीनों या कहें सालों से अयोध्या जाने का प्लान बनता, हर बार किसी न किसी वजह से कैंसिल हो जाता, लेकिन इस बार तो हमने ठान ही लिया था कि चाहे जो हो जाए अयोध्या जाकर ही रहेंगे। 

फिर क्या सुबह चार बजे लखनऊ से अयोध्या के लिए निकल पड़े, हमारे बड़े बुजुर्ग भी कहते आए हैं कि जो भी करना है भोर में उठकर ही करना है। सुबह-सुबह हाइवे के दो तरफ खेतों में गेहूं की पकती बालियां, सरसों के कटते खेत, घोसलों को छोड़कर उड़ती चिड़िया और कहीं-कहीं पर सिर पर गठ्ठर उठाए महिलाएं भी दिखीं, उस दिन लगा कि जैसे सारी दुनिया हमें अयोध्या जाने के लिए विदा करने के लिए आ गई हो। 

कई घंटों के सफर के बाद आखिरकार हम अयोध्या पहुंच गए, अयोध्या बिल्कुल नई सी लग रही थी क्योंकि मैं सालों बाद यहां आयी थी। पिछले कुछ सालों में बहुत कुछ बदल गया था, मैंने खुद से कहा कि अब हम असली अयोध्या पहुंचे हैं।

राम की नगरी में आने के बाद मन जैसे शांत हो गया हो। कोई उथल- पुथल नहीं थी दिमाग में बस जैसे कोई वैरागी स्थिर हो जाता है वैसे ही मैं बिल्कुल स्थिर थी। मंदिरों और दुकानों को पार करते हुए हम सीधे सरयू नदी के तट पर पहुंच गए, वो नदी जिसका उल्लेख रामायण में भी मिलता है। नदी तट पर पहुंचते ही हम कई घंटों तक नदी में नहाते रहे क्योंकि गर्मी और धूप से बचने का ये सबसे बेहतरीन तरीका था। सरयू में डुबकी लगाते ही ऐसे लगा कि जैसे कई महीनों की थकान आज मिट गई हो, हम अपने दुख परेशानी सब नदी में बहा आए हों। सारे पाप, दुख, दर्द को सरयू ने हमसे बिल्कुल वैसे ले लिया हो जैसे मां अपने बच्चे से उसकी तकलीफें ले लेती है।

घाट पर स्नान

grasshopper yatra Image

नहाकर हम घाट की सीढ़ियों में बैठे पंडा के पास तिलक लगवाने चल दिए, हर किसी की अपनी फरमाइश थी कि कौन कैसे तिलक लगावाएगा, कोई राम नाम लिखवाना चाह रहा था तो कोई त्रिपुंड लगवाना चाहा रहा था। फिर क्या हमने तिलक भी लगवा लिया और सीढ़ियों पर बैठे बातें करते रहे घण्टों। हम रामायण जैसे भक्ति धारावाहिकों में राम के दर्शन करते आए, उसमें भी कई बार सरयू नदी को दिखाया गया था, हम उस पल के बारे में सोच रहे थे, जैसे कि आज फिर वही सब कुछ हो रहा हो।  

घाट से निकलकर हम एक बार फिर निकल पड़े मंदिरों की ओर... सुबह के नौ बज गए थे, दुकाने लगने लगी थीं, भगवा रंग के झंडों की दुकानें, फूल और प्रसाद की दुकानें, पीतल की गदा और त्रिशूल की दुकानें, मंदिर जाते समय लिस्ट बनाने लगे कि दर्शन करके लौटने के बाद कौन प्रभु की नगरी से क्या ले जाएगा।

अयोध्या के राजा के महल के गेट पर गाड़ी पार्क करके पैदल ही मंदिर के लिए चल दिए, समय कम था और हमें पूरा अयोध्या भी घूमना था और समय से लौटकर लखनऊ भी पहुंचना था क्योंकि अचानक प्लान में छुट्टियां शामिल नहीं होतीं और रोजी-रोटी के लिए नौकरी भी जरूरी थी।

हमने हनुमानगढ़ी से शुरुआत करने की सोची और थोड़ी ही देर में हम पहुंच गए हनुमानगढ़ी द्वार पर । सच में हनुमानगढ़ी जैसा नाम वैसा ही भव्य रूप, आखिर हो भी क्यों न हनुमान जी का मंदिर है भव्य तो होगा ही जैसे विशाल और विराट वो हैं।

गजब की भीड़ थी और उसे देखकर थोड़ी घबराहट भी हुई, लेकिन एक बार जहां भीड़ में शामिल हुए, जयकारे लगने शुरू हो गए और फिर कहते हैं कि ईश्वर के दर्शन करने में कष्ट होना भी जरूरी है। हर कोई जयकारा लगा रहा था, फिर क्या ऐसे करते-करते पहुंच गए हम हनुमान जी के दर्शन को, इतनी भीड़ होने के बाद भी हमें दर्शन मिल ही गया।

अब बारी थी फोटो खिंचवाने की क्योंकि ये तो जरूरी कामों में एक था। हर कोई यादें समेट ले जाना चाहता था क्योंकि एक वही हैं जो बाद में भी साथ रहती हैं।

मंदिर प्रांगण में टहल ही रहे थे कि सामने एक संकरी सी सीढ़ी दिखी, ऊपर क्या है देखने के लिए चढ़ गए। ऊपर तेज धूप थी, फर्श जल रही थी, पैर भी झुलस रहे थे, लेकिन जब ऊपर पहुंचे तो सारी गर्मी दूर हो गई, जब वहां से पूरी अयोध्या नगरी के दर्शन हुए।

दूर-दूर के मंदिर और वहां से बजती घंटियों की आवाजें कानों को सुकून दे रही थीं, सच में यूं ही इसे प्रभु की नगरी नहीं कहा जाता। मंदिर से निकलकर जब बाहर आए तो फिर कनक और राजा दशरथ महल के लिए निकल लिए। 

कनक भवन के बारे में कहा जाता है कि माता कैकेयी ने प्रभु श्री राम और देवी सीता को यह भवन उपहार में दिया था। जैसे कि यह भवन अपनी कलाकृतियों के लिए जाना जाता है, सच में वैसा ही है। सदियां बीत जाने के बाद भी आज भी ये महल वैसा ही, भवन के गर्भ गृह में प्रभु राम और माता की मूर्तियां स्थापित हैं, ऐसी मूर्तियां जैसे कि बोल उठेंगी।

कनक भवन से निकलकर हम दशरथ भवन के लिए चल दिए दशरथ भवन, अयोध्‍या के बीचों-बीच में बना हुआ है। मान्यता है कि इस भवन को ठीक उसी जगह बनाया गया है जहां राजा दशरथ रहा करते थे। भगवान राम और उनके तीनों भाईयों लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न का बचपन यहीं बीता था। दशरथ भवन का द्वार खूबसूरत रंगों से रंगा हुआ है, गेट पर दूर देश से आए श्रद्धालुओं की भीड़ इकट्ठा थी, मानों हर कोई प्रभु राम के बचपन की यादों को अपने साथ ले जाना चाहता हो।

यहां से निकलते-निकलते दोपहर हो गई, तब तक प्रभु राम मंदिर के पट बंद हो गए थे, लोगों ने बताया कि अभी दर्शन नहीं होंगे, पहले तो लगा इतनी दूर आए लेकिन दर्शन न हुए लेकिन फिर लगा कि अच्छा ही है। क्या पता भगवान भी यही चाहते हैं, इसी बहाने एक बार फिर अयोध्या आना होगा, तब तक भगवान का मंदिर भी तैयार हो जाएगा।

हम अयोध्या से निकल रहे थे, लेकिन साथ बहुत कुछ ले जा रहे थे। यादों का एक पिटारा जिसे हम जब चाहे खोल सकें और एक बार फिर अयोध्या पहुंच जाएं।

हाईवे पर गाड़ी दौड़ रही थी, लेकिन कानों में अभी घंटियों की आवाज और साथ ही अब भी धूप अगरबत्ती की खुशबू आ रही थी, जैसे कि अयोध्या भी साथ-साथ चल रहा हो।


आपके पसंद की अन्य पोस्ट

एक छोटे से रेगिस्तान का सफर

नदियां, पहाड़, समंदर सब घूम चुके थे हम, अब मन था किसी रेगिस्तान के सफर का।

दिवाली पर घूमने का बना रहे हैं प्लान? ये 5 जगहें हैं बेस्ट

हम आपको बता रहे हैं देश की 5 ऐसी जगहों के बारे में जहां ये त्योहार भव्य रूप से मनाया जाता है।

लेटेस्ट पोस्ट

अयोध्या को खूबसूरत बनाने वाली 10 शानदार जगहें

आप बिना ज़्यादा सोच-विचार किए झट से वहां जाने की तैयारी कर लें।

इतिहास का खजाना है यह छोटा सा शहर

यहां समय-समय पर हिंदू, बौद्ध, जैन और मुस्लिम, चार प्रमुख धर्मों का प्रभाव रहा है।

लक्षद्वीप : मूंगे की चट्टानों और खूबसूरत लगूंस का ठिकाना

यहां 36 द्वीप हैं और सभी बेहद सुंदर हैं, लेकिन इनमें से सिर्फ 10 द्वीप ही ऐसे हैं जहां आबादी है।

नए साल का जश्न मनाने के लिए ऑफबीट डेस्टिनेशन्स

वन्यजीवन के बेहतरीन अनुभवों से लेकर संस्कृति, विरासत और प्रकृति तक, इन जगहों में सब कुछ है।

पॉपुलर पोस्ट

देश के सबसे छोटे टाइगर रिज़र्व के बारे में पता है आपको ?

रिज़र्व अब 121.10 किमी वर्ग के क्षेत्र को कवर करता है।

घूमने के बारे में सोचिए, जी भरकर ख्वाब बुनिए...

कई सारी रिसर्च भी ये दावा करती हैं कि घूमने की प्लानिंग आपके दिमाग के लिए हैपिनेस बूस्टर का काम करती है।

एक चाय की चुस्की.....एक कहकहा

आप खुद को टी लवर मानते हैं तो जरूरी है कि इन सभी अलग-अलग किस्म की चायों के स्वाद का मजा जरूर लें।

जोगेश्वरी गुफा: मंदिर से जुड़ी आस्था

यहां छोटी-बड़ी मिलाकर तमाम गुफाएं हैं जिनमें अजंता-एलोरा की गुफाएं तो पूरे विश्व में अपनी शानदार वास्तुकला के चलते प्रसिद्ध हैं।