स्लो ट्रैवेल है पसंद? ये 5 ऑप्शन्स कर सकते हैं ट्राई

अनुषा मिश्रा 04-10-2022 05:23 PM My India
स्लो ट्रैवेल आजकल ट्रेंड में है। लोग किसी जगह को सिर्फ देखकर आने के बजाय उस जगह को समझने की कोशिश कर रहे हैं। यूटूबर्स ने भी इस ट्रेंड को काफी आगे बढ़ाया है। स्लो ट्रैवेल करने वाले लोग जहां घूमने जाते हैं वहां के स्थानीय लोगों, संस्कृतियों, खाने, इतिहास और नृत्य-संगीत के बारे में भी इत्मीनान से जानने की कोशिश करते हैं। स्लो ट्रैवेल इस बात पर निर्भर करता है कि एक यात्रा लोकल कम्युनिटीस और पर्यावरण के हिट में हो, आपको कुछ नया सिखाए और आपकी ज़िंदगी पर कोई प्रभाव भी डाले। अगर आप एक ट्रैवलर हैं या बनना चाहते हैं तो भारत में आपकी बकेट लिस्ट में जोड़ने के लिए यहां हम पांच ऐसे ऑप्शन्स बता रहे हैं जो आप स्लो ट्रैवेल के दौरान ट्राई कर सकते हैं।

केरल के मसालों की खुशबू

grasshopper yatra Image

स्लो ट्रैवेल के महत्वपूर्ण पहलुओं में से एक केवल जगह पर पहुंचने के बजाय यात्रा का मज़ा लेने के लिए समय निकालना और कुछ सीखना है। इसका अनुभव करने के लिए 'भगवान के अपने देश' यानी केरल से बेहतर और क्या हो सकता है। आप यहां के मसालों और चाय के बागान की सैर कर सकते हैं। इन मसाले के बागानों में आपको हर तरह के मसालों की पूरी जानकारी मिल जाएगी। आप यहां के जंगलों, पहाड़ों या समंदर के किनारे साइकिल चलाते हुए, यहां के कल्चर से भी रू-ब-रू हो सकते हैं। 


कूर्ग में कॉफी हार्वेस्टिंग देखें

कहा जाता है कि भारत में उगाई जाने वाली कुल कॉफी का 71 प्रतिशत हिस्सा कर्नाटक में उगाया जाता है, जिसमें से कुर्ग में कुछ बेहतरीन अरेबिका और रोबस्टा किस्मों की कॉफी उगाई जाती है। जब इस फसल का मौसम होता है तब कुर्ग में कई समूह प्लांटेशन सफारी का आयोजन करते हैं। आप इनमें शामिल हो सकते हैं।  इनसे आपको यह जानने में मदद मिलेगी कि कॉफी के साथ उगाई जाने वाली वेनिला, इलायची और काली मिर्च की फसलों को कैसे उगाया जाता है। हां, अच्छा मौसम और खूबसूरत नज़ारे तो यहां आपको चप्पे-चप्पे पर मिलेंगे।


कोलकाता के हिस्टोरिकल प्लेसेस की सैर

grasshopper yatra Image

कोलकाता अपने अंदर इतिहास की पूरी एक दुनिया समेटे है। यहां अंग्रेजों के ज़माने की बिल्डिंगिंग्स, चीनी कस्बे, पारसी विरासत, मुगलों की वास्तुकला सब मिलेगा। कोलकाता की हर गली की एक कहानी है। हर सड़क कोई किस्सा कहती है। यहां की इमारतें बीते हुए लम्हों के गीत खुद गुनगुनाती हुई नजर आती हैं। यहां तक कि यहां के लोग आपको बंगाली खाने और मिठाइयों का भी इतिहास बताते नज़र आएंगे। 


गोवा के खाने का मज़ा लें

गोवा का खाना पुर्तगाली और देशी संस्कृतियों का एक मज़ेदार मिक्सचर है। अगर आप किसी गोअन फ़ूड ट्रैवेल का हिस्सा हैं, तो आप इमली, कटहल, पोर्क सॉसेज और देशी शराब जैसी चीजों का इस्तेमाल करके बनाए गए खाने का मज़ा मिलने की उम्मीद कर सकते हैं। केलर की तरह यहां भी इलायची, काली मिर्च, जायफल, वेनिला और दालचीनी की तलाश में किसी भी मसाले के बागान में जाना भी आपके लिए इंफोर्मेटिव और एंटरटेनिंग साबित हो सकता है। काजू के बागानों की सैर के साथ आप काजू से फेनी बनाने का प्रॉसेस भी देख सकते हैं। 


ऋषिकेश में कयाकिंग सीखें

अगली बार जब आप ऋषिकेश में हों, तो गंगा के पानी में राफ्टिंग का विचार छोड़ दें और कयाकिंग का आनंद लेने के लिए तैयार हो जाएं। जिनके पास पहले से कयाकिंग का अनुभव नहीं है वे एक दिन या वीकेंड के बजाय पूरे हफ्ते इसे सीखने का प्लान बना सकते हैं।  गंगा का पानी अक्टूबर से मार्च तक कयाकिंग के लिए उपयुक्त है, इसलिए अपनी यात्रा को उसी के अनुसार प्लान करें।


आपके पसंद की अन्य पोस्ट

यहां दिन में दो बार गायब होता है समुद्र

चाहे आप परिवार के साथ हों, दोस्तों के साथ या अकेले, ये जगह आपकी ट्रिप को यादगार बना देगी।

नवंबर में घूमने के लिए ये 5 जगहें हैं बेस्ट

हम आपको बता रहे हैं भारत की 5 ऐसी जगहों के बारे में जहां नवंबर सबसे ज़्यादा खूबसूरत होता है।

लेटेस्ट पोस्ट

भारत का सबसे पहला नेशनल पार्क कौन सा है? क्या है इसके बनने की कहानी?

अगर आपको जंगल और जानवर पसंद हैं, तो ये जगह आपके लिए जन्नत है।

हिमाचल का 5000 साल पुराना त्योहार रौलान, जहां सचमुच आती हैं परियां

यह त्योहार आस्था, एकता और इंसान-देवता के रिश्ते की मिसाल है।

अमेरिका में H-1B वीजा खत्म होगा? क्या कहता है सांसद का नया बिल?

इसमें विदेशी डॉक्टरों और नर्सों के लिए सीमित छूट है, लेकिन वो भी धीरे-धीरे खत्म हो जाएगी।

भारत का नया पासपोर्ट सिस्टम: अब सब कुछ डिजिटल, आसान और सुरक्षित

इसका मतलब है कि अब पासपोर्ट बनवाना तेज, आसान और ज्यादा सुरक्षित हो गया है।

पॉपुलर पोस्ट

पुष्कर: उत्सवों को उत्साह से मनाती भगवान ब्रह्मा की ये नगरी

अरावली की पहाड़ियों से तीन ओर से घिरे राजस्थान के ह्रदय पुष्कर में एक अलग ही रंग का हिंदुस्तान बसता है। एक ऐसा हिंदुस्तान जिसे सैलानी सिर्फ देखने नहीं बल्कि उसे महसूस करने, जीने और इसकी आध्यात्मिकता में डूब जाने के लिए आते हैं।

वाइल्ड लाइफ के शौकीनों के लिए महाराष्ट्र है बेस्ट

प्लानिंग इस बार महाराष्ट्र के टाइगर रिजर्व्स को एक्सप्लोर करने की और एडवेंचर के साथ खूबसूरती को निहारने की।

भूटान घूमने का बना रहे हैं प्लान? रॉयल हाइलैंड फेस्टिवल कर रहा है इंतज़ार

भूटान गासा में रॉयल हाईलैंड फेस्टिवल की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

सितंबर में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये जगहें

हमारा देश इतना बड़ा है कि यहां हर महीने आपको घूमने के लिए कई सुंदर जगहें मिल जाएंगी।