स्लो ट्रैवेल है पसंद? ये 5 ऑप्शन्स कर सकते हैं ट्राई

अनुषा मिश्रा 04-10-2022 05:23 PM My India
स्लो ट्रैवेल आजकल ट्रेंड में है। लोग किसी जगह को सिर्फ देखकर आने के बजाय उस जगह को समझने की कोशिश कर रहे हैं। यूटूबर्स ने भी इस ट्रेंड को काफी आगे बढ़ाया है। स्लो ट्रैवेल करने वाले लोग जहां घूमने जाते हैं वहां के स्थानीय लोगों, संस्कृतियों, खाने, इतिहास और नृत्य-संगीत के बारे में भी इत्मीनान से जानने की कोशिश करते हैं। स्लो ट्रैवेल इस बात पर निर्भर करता है कि एक यात्रा लोकल कम्युनिटीस और पर्यावरण के हिट में हो, आपको कुछ नया सिखाए और आपकी ज़िंदगी पर कोई प्रभाव भी डाले। अगर आप एक ट्रैवलर हैं या बनना चाहते हैं तो भारत में आपकी बकेट लिस्ट में जोड़ने के लिए यहां हम पांच ऐसे ऑप्शन्स बता रहे हैं जो आप स्लो ट्रैवेल के दौरान ट्राई कर सकते हैं।

केरल के मसालों की खुशबू

grasshopper yatra Image

स्लो ट्रैवेल के महत्वपूर्ण पहलुओं में से एक केवल जगह पर पहुंचने के बजाय यात्रा का मज़ा लेने के लिए समय निकालना और कुछ सीखना है। इसका अनुभव करने के लिए 'भगवान के अपने देश' यानी केरल से बेहतर और क्या हो सकता है। आप यहां के मसालों और चाय के बागान की सैर कर सकते हैं। इन मसाले के बागानों में आपको हर तरह के मसालों की पूरी जानकारी मिल जाएगी। आप यहां के जंगलों, पहाड़ों या समंदर के किनारे साइकिल चलाते हुए, यहां के कल्चर से भी रू-ब-रू हो सकते हैं। 


कूर्ग में कॉफी हार्वेस्टिंग देखें

कहा जाता है कि भारत में उगाई जाने वाली कुल कॉफी का 71 प्रतिशत हिस्सा कर्नाटक में उगाया जाता है, जिसमें से कुर्ग में कुछ बेहतरीन अरेबिका और रोबस्टा किस्मों की कॉफी उगाई जाती है। जब इस फसल का मौसम होता है तब कुर्ग में कई समूह प्लांटेशन सफारी का आयोजन करते हैं। आप इनमें शामिल हो सकते हैं।  इनसे आपको यह जानने में मदद मिलेगी कि कॉफी के साथ उगाई जाने वाली वेनिला, इलायची और काली मिर्च की फसलों को कैसे उगाया जाता है। हां, अच्छा मौसम और खूबसूरत नज़ारे तो यहां आपको चप्पे-चप्पे पर मिलेंगे।


कोलकाता के हिस्टोरिकल प्लेसेस की सैर

grasshopper yatra Image

कोलकाता अपने अंदर इतिहास की पूरी एक दुनिया समेटे है। यहां अंग्रेजों के ज़माने की बिल्डिंगिंग्स, चीनी कस्बे, पारसी विरासत, मुगलों की वास्तुकला सब मिलेगा। कोलकाता की हर गली की एक कहानी है। हर सड़क कोई किस्सा कहती है। यहां की इमारतें बीते हुए लम्हों के गीत खुद गुनगुनाती हुई नजर आती हैं। यहां तक कि यहां के लोग आपको बंगाली खाने और मिठाइयों का भी इतिहास बताते नज़र आएंगे। 


गोवा के खाने का मज़ा लें

गोवा का खाना पुर्तगाली और देशी संस्कृतियों का एक मज़ेदार मिक्सचर है। अगर आप किसी गोअन फ़ूड ट्रैवेल का हिस्सा हैं, तो आप इमली, कटहल, पोर्क सॉसेज और देशी शराब जैसी चीजों का इस्तेमाल करके बनाए गए खाने का मज़ा मिलने की उम्मीद कर सकते हैं। केलर की तरह यहां भी इलायची, काली मिर्च, जायफल, वेनिला और दालचीनी की तलाश में किसी भी मसाले के बागान में जाना भी आपके लिए इंफोर्मेटिव और एंटरटेनिंग साबित हो सकता है। काजू के बागानों की सैर के साथ आप काजू से फेनी बनाने का प्रॉसेस भी देख सकते हैं। 


ऋषिकेश में कयाकिंग सीखें

अगली बार जब आप ऋषिकेश में हों, तो गंगा के पानी में राफ्टिंग का विचार छोड़ दें और कयाकिंग का आनंद लेने के लिए तैयार हो जाएं। जिनके पास पहले से कयाकिंग का अनुभव नहीं है वे एक दिन या वीकेंड के बजाय पूरे हफ्ते इसे सीखने का प्लान बना सकते हैं।  गंगा का पानी अक्टूबर से मार्च तक कयाकिंग के लिए उपयुक्त है, इसलिए अपनी यात्रा को उसी के अनुसार प्लान करें।


आपके पसंद की अन्य पोस्ट

आसमान में उड़ने का रोमांच

हम आपको बता रहे हैं भारत की उन बेहतरीन जगहों के बारे में जहां पैरासेलिंग का अनुभव आपके दिल में हमेशा के लिए बस जाएगा।

त्रिपुरा का उज्जयंता पैलेस बनने जा रहा है वीकेंड टूरिस्ट हब

पूर्वोत्तर राज्य त्रिपुरा में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यह उपाय किया जा रहा है।

लेटेस्ट पोस्ट

खास लिस्ट में शामिल हुआ ‘मुन्नार’, जानें इसके बारे में सबकुछ

मुन्नार की खासियत और वहां की 5 बेस्ट जगहों के बारे में जानते हैं।

‘शोल्डर सीजन’ में घूमने के लिए की सबसे खूबसूरत जगहें

वो समय जब मौसम सुहाना होता है, पर्यटक कम होते हैं,

यहां दिन में दो बार गायब होता है समुद्र

चाहे आप परिवार के साथ हों, दोस्तों के साथ या अकेले, ये जगह आपकी ट्रिप को यादगार बना देगी।

गोवा या लक्षद्वीप: बजट में घूमने के लिए क्या है बेहतर?

लक्षद्वीप की कुदरती खूबसूरती लाजवाब है, लेकिन वहां पहुंचना, रहना और घूमना थोड़ा महंगा पड़ सकता है।

पॉपुलर पोस्ट

पुष्कर: उत्सवों को उत्साह से मनाती भगवान ब्रह्मा की ये नगरी

अरावली की पहाड़ियों से तीन ओर से घिरे राजस्थान के ह्रदय पुष्कर में एक अलग ही रंग का हिंदुस्तान बसता है। एक ऐसा हिंदुस्तान जिसे सैलानी सिर्फ देखने नहीं बल्कि उसे महसूस करने, जीने और इसकी आध्यात्मिकता में डूब जाने के लिए आते हैं।

वाइल्ड लाइफ के शौकीनों के लिए महाराष्ट्र है बेस्ट

प्लानिंग इस बार महाराष्ट्र के टाइगर रिजर्व्स को एक्सप्लोर करने की और एडवेंचर के साथ खूबसूरती को निहारने की।

भूटान घूमने का बना रहे हैं प्लान? रॉयल हाइलैंड फेस्टिवल कर रहा है इंतज़ार

भूटान गासा में रॉयल हाईलैंड फेस्टिवल की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

सितंबर में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये जगहें

हमारा देश इतना बड़ा है कि यहां हर महीने आपको घूमने के लिए कई सुंदर जगहें मिल जाएंगी।