हिमाचल के इस ऑफबीट डेस्टिनेशन में बिताएं गर्मी की छुट्टियां

अनुषा मिश्रा 11-05-2023 07:01 PM My India
बरोट हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक छोटा सा गांव है। यह उहल नदी के तट पर स्थित है और धौलाधार पर्वत श्रृंखला से घिरा हुआ है। बरोट अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है और ट्रेकिंग व कैंपिंग के शौकीनों के लिए एक लोकप्रिय ठिकाना है।
जो लोग उत्तर भारत के भीड़भाड़ वाले शहरों कस्बों से दूर कुछ दिन सुकून से बिताना चाहते हैं, उनके लिए बरोट एक बढ़िया विकल्प है। शिमला, मनाली और धर्मशाला जैसे हिमाचल प्रदेश के कुछ ज़्यादा भीड़-भाड़ वाले शहरों की तुलना में बरोट कम मशहूर टूरिस्ट प्लेस है। हालांकि, यह एडवेंचर के शौकीनों, प्रकृति प्रेमियों और लीक से हटकर टूरिस्ट्स के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहा है।

कर सकते हैं कई एक्टिविटीज

grasshopper yatra Image

यह गांव अपनी पारंपरिक वास्तुकला, स्थानीय संस्कृति और मैत्रीपूर्ण लोगों के लिए भी जाना जाता है। हालांकि यहां फेमस टूरिस्ट प्लेसेस जितनी भीड़ नहीं होती लेकिन बरोट में अब हर साल आने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है, खासकर गर्मियों के महीनों के दौरान जब मौसम सुखद होता है। बरोट अपनी प्राकृतिक सुंदरता, शांतिपूर्ण वातावरण, ट्रेकिंग, कैंपिंग, मछली पकड़ने और बर्डवॉचिंग के अवसरों के साथ टूरिस्ट्स को एक अनूठा अनुभव देता है। 

अगर आप इस बार गर्मियों में बरोट घूमने का प्लान बना रहे हैं तो जोगिंदर नगर घाटी, मंडी शहर और बीर-बिलिंग जैसी जगहों को भी देख सकते हैं। यहां गांव की सैर भी काफी दिलचस्प है। आप चाहें तो गांव में घूमकर स्थानीय संस्कृति, वास्तुकला को देख सकते हैं और यहां के लोगो। की ज़िंदगी से रू-ब-रू हो सकते हैं। यहां के घर हों या मंदिर हर जगह आपको पारंपरिक वास्तुकला देखने को मिल जाएगी।

अगर आप मछली पकड़ने के शौकीन हैं, तो आपको उहल नदी में ये शौक पूरा करने का मौका भी मिल जाएगा। बरोट से होकर बहने वाली उहल नदी ट्राउट मछली पकड़ने के लिए एक बेहतरीन जगह है। हिमाचल प्रदेश के कुछ ज़्यादा लोकप्रिय पर्यटन स्थलों से अलग, बरोट एक ऑफबीट ठिकाना है जो आपकी छुट्टियों को यादगार बना सकता है।

grasshopper yatra Image

कैसे पहुंचें?

बरोट से नजदीकी हवाई अड्डा धर्मशाला में है, जो 90 किमी की दूरी पर है। यहां से बरोट तक पहुंचने में लगभग 4 घंटे लगते हैं। आपको वहां से आसानी से टैक्सी और बसें मिल जाएंगी। ट्रेन से जोगिंदर नगर निकटतम रेलवे स्टेशन है, यह रेलवे लाइन से पठानकोट से जुड़ा हुआ है। पठानकोट देश के ज़्यादातर प्रमुख रेलवे स्टेशनों से जुड़ा हुआ है और वहां से आप या तो पालमपुर या जोगिंदर नगर जा सकते हैं और वहां से बरोट। बरोट पहुंचने का सबसे सुविधाजनक विकल्प सड़क मार्ग है। चूंकि यह एक ऑफबीट जगह है, आपको इस घाटी तक पहुंचने के लिए यहां के बेहतरीन नज़ारों को भी देखने का मौका मिलेगा। दिल्ली से मंडी बस स्टैंड, वहां से घाटसनी और घाटसनी से बरोट की बस आपको मिल जाएगी। घाटसनी में आपको बैजनाथ से बरोट घाटी के लिए सुबह से ही बस मिल जाती है। अगर आप चंडीगढ़ से आ रहे हैं तो बस से 7-8 घंटे और टैक्सी से 5-6 घंटे लगेंगे।

आपके पसंद की अन्य पोस्ट

दादरा नगर हवेली : पश्चिमी घाट का खूबसूरत ठिकाना

खूबसूरत पहाड़ों की श्रृंखला और शेरों की दहाड़ का अद्भूत संग अगर आपको देखना है, तो दादरा नगर हवेली आइए। चारों तरफ जंगलों से घिरे पश्चिमी घाट के इस खूबसूरत डेस्टिनेशन में आपको देखने के लिए बहुत कुछ मिलेगा। इस खूबसूरत डेस्टिनेशन पर भीड़-भाड़ न होने के कारण हर किसी को सुकून और शांति मिलती है।

बच्चों की छुट्टियों में जाएं कूनो नेशनल पार्क घूमने, यहां मिलेगा सबकुछ

यहां के कुछ घास के मैदान कान्हा या बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से बड़े हैं।

लेटेस्ट पोस्ट

घूमने के लिए दुनिया की 10 सबसे महंगी जगहें

खासियत, वहां क्या देखें और सस्ते में घूमने के टिप्स भी देंगे। अगर आप इन जगहों की सैर का प्लान बना रहे हैं, तो ये गाइड आपके लिए है।

नवरात्रि 2025 : इन मंदिरों में करें माता के दर्शन

चाहे आप भक्त हों या बस ट्रैवलर, इन मंदिरों में दर्शन आपको सुकून और खुशी देंगे।

दिवाली और छठ पूजा के लिए रेलवे ने चलाई 1100 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें: पूरी जानकारी

बुकिंग 14 सितंबर 2025 से शुरू हो चुकी है, तो जल्दी बुक कर लें क्योंकि डिमांड बहुत ज्यादा है।

गायब होने से पहले देख लें भारत के इन दुर्लभ जानवरों को

को नुकसान पहुंच रहा है। अगर आप नेचर लवर या वाइल्डलाइफ के शौकीन हैं, तो ये गाइड आपके लिए है। ये ट्रिप न सिर्फ मजेदार होगी, बल्कि आपको नेचर के प्रति जिम्मेदारी का एहसास भी देगी।

पॉपुलर पोस्ट

पुष्कर: उत्सवों को उत्साह से मनाती भगवान ब्रह्मा की ये नगरी

अरावली की पहाड़ियों से तीन ओर से घिरे राजस्थान के ह्रदय पुष्कर में एक अलग ही रंग का हिंदुस्तान बसता है। एक ऐसा हिंदुस्तान जिसे सैलानी सिर्फ देखने नहीं बल्कि उसे महसूस करने, जीने और इसकी आध्यात्मिकता में डूब जाने के लिए आते हैं।

वाइल्ड लाइफ के शौकीनों के लिए महाराष्ट्र है बेस्ट

प्लानिंग इस बार महाराष्ट्र के टाइगर रिजर्व्स को एक्सप्लोर करने की और एडवेंचर के साथ खूबसूरती को निहारने की।

भूटान घूमने का बना रहे हैं प्लान? रॉयल हाइलैंड फेस्टिवल कर रहा है इंतज़ार

भूटान गासा में रॉयल हाईलैंड फेस्टिवल की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

सितंबर में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये जगहें

हमारा देश इतना बड़ा है कि यहां हर महीने आपको घूमने के लिए कई सुंदर जगहें मिल जाएंगी।