बादलों के पीछे छिपा खूबसूरती का खजाना है शिलॉन्ग पीक

अनुषा मिश्रा 21-06-2023 05:37 PM My India

जब हम भारत के पूर्वोत्तर हिस्से में घूमने की बात करते हैं तो शिलॉन्ग सबसे पहले दिमाग में आने वाली जगहों में से एक है। लेकिन इससे पहले कि आप शिलॉन्ग आएं, आपको शिलॉन्ग पठार के बारे में ज़रूर जानना चाहिए, वो शिलॉन्ग पठार जहां यह शहर बसा है।यह भारत के उत्तरपूर्व में सबसे प्रमुख पठारों में से एक है, जो लहरदार रास्तों, रोलिंग पहाड़ियों और ऊंचे बैकड्रॉप वाला है। यह अपनी प्राकृतिक सुंदरता, बेहतरीन जलवायु और प्राकृतिक संसाधनों के लिए जाना जाता है। मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग इस पठार पर बसी है, जहां से शहर की सुंदरता और इसके पठार की खूबसूरती देखी जा सकती है।

दिखता है हिमालय भी

grasshopper yatra Image

आप ऊपरी शिलॉन्ग या जोवाई रोड के ज़रिये पूरे रास्ते शिलॉन्ग चोटी तक पहुंच सकते हैं। माना जाता है कि इसी चोटी से ही शिलॉन्ग को अपना नाम मिला है। अगर आप क्षेत्रीय कहानियों की मानें तो एक आदिवासी देवता 'लीशिलॉन्ग' पहाड़ियों में रहता है और सभी बुराइयों से शहर की रक्षा करता है। चोटी के शीर्ष पर स्थित यू शुलोंग बिंदु को पवित्र माना जाता है और हर साल बसंत के मौसम में यहां एक समारोह आयोजित किया जाता है। शिलॉन्ग पीक, शिलॉन्ग की सबसे ऊंची जगह है जहां से आसपास के सुंदर से नज़ारे देखे जा सकते हैं। शिलॉन्ग पीक शिलॉन्ग के केंद्र से लगभग 10 किमी दूर है। यह समुद्र तल से लगभग 6,447 फीट की ऊंचाई पर है। उस पीक से शिलॉन्ग शहर, यहां की लहरदार पहाड़ियां और आसपास की घाटियों की हरी-भरी हरियाली के शानदार नज़ारे साफ दिखते हैं। यह देश के सबसे ज़्यादा वर्षा वाले क्षेत्रों में से एक है, इसलिए यहां ज़्यादातर तो बादल ही रहते हैं लेकिन जब मौसम साफ़ होता है तो आपको राजसी हिमालय पर्वत श्रृंखला की झलक भी देखने को मिल सकती है।

लेना पड़ता है एंट्री टिकट 

आप एंट्री टिकट खरीद कर शिलॉन्ग पीक जा सकते हैं। दो व्यू पॉइंट हैं जहां से शिलॉन्ग का एक अद्भुत नज़ारा दिखता है। बेसमेंट में एक दुकान है जहां आप खासी पारंपरिक पोशाक और पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए मामूली कीमत पर तस्वीरें क्लिक करने के लिए ज्वेलरी किराए पर ले सकते हैं। ड्रेसेस को जरूर ट्राई करना चाहिए क्योंकि ये ड्रेसेस इसे पहनने वाले को एक कमाल का लुक देती हैं। शिलॉन्ग पीक में एक छोटा सा रास्ता है जहां आप घूम सकते हैं या बस बैठकर नज़ारे का आनंद ले सकते हैं। शिलांग व्यू पॉइंट शहर के ऊपर बादलों का एक अद्भुत दृश्य प्रदान करता है। चाय और स्नैक्स के लिए कुछ छोटी दुकाने हैं। ऊपर जाने के रास्ते में नज़ारे मंत्रमुग्ध कर देने वाले हैं लेकिन शिलॉन्ग चोटी के शिखर पर सबसे अद्भुत दृश्य हैं।

देखने लायक है लैटकोर 

grasshopper yatra Image

शिलॉन्ग पीक लैटकोर क्षेत्र में पड़ती है, जो भारतीय वायु सेना के पूर्वी वायु कमान के लिए एक महत्वपूर्ण आधार है। अगर आप उन लोगों में से हैं जो छावनी के माहौल को पसंद करते हैं, तो आप इस जगह को भी पसंद करेंगे। यह शिलॉन्ग के पास में ही है और आसानी से ड्राइव करके यहां पहुंचा जा सकता है। जैसे-जैसे आप ऊंचाई पर पहुंचेंगे तो आपको तापमान में परिवर्तन दिखेगा। यहां का मौसम बेहद ठंडा रहता है और यहां पर्यटकों की ज़्यादा भीड़ भी नहीं रहती। यहां आएं तो अपने लिए कुछ वक़्त निकाल कर आएं और शहर और आसपास की पहाड़ी श्रृंखलाओं के शानदार नज़ारे का मज़ा लें।

एलिफेंट फॉल्स ज़रूर देखें 

एक बार जब यहां की खूबसूरती का जमकर मज़ा ले चुके हों तो पास के एलिफेंट फॉल्स की ओर निकल जाएं जो व्यूपॉइंट से सिर्फ 15 मिनट की दूरी पर है। एलिफेंट फॉल्स इस क्षेत्र के सबसे खूबसूरत झरनों में से एक है। जैसे ही आप जंगल के ज़रिये एक पक्के रस्ते पर चलाएंगे पर चलेंगे, आपको झरने की आवाज़ सुनाई देने लगेगी।

यहां नीचे की और सुंदर रोडोडेंड्रॉन वन है, इसमें घूमना मत भूलिएगा। शिलॉन्ग पीक की खूबसूरती बदलते मौसम के साथ बदलती रहती है। मानसून के मौसम के दौरान, क्षेत्र धुंध के घूंघट में ढंका रहता है और कभी कभी बादल छंटने पर बेहद खूबसूरत हो जाता है।

आपके पसंद की अन्य पोस्ट

रहस्यमयी है ये बुलेट बाबा मंदिर, अनोखी है कहानी

राजस्थान में एक ऐसा मंदिर है जहां रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 की पूजा होती है।

मसिनागुदी : हर तरह के टूरिस्ट्स को भाएगी यह जगह

गर्मी हो या सर्दी, बारिश हो वसंत, यहां आप पूरे साल के किसी भी सीजन में जा सकते हैं।

लेटेस्ट पोस्ट

गूगल मैप्स के रंगों का आसान मतलब: हरी, लाल, बैंगनी लाइनें क्या बताती हैं?

इन रंगों का मतलब समझें, ताकि आपकी अगली यात्रा मज़ेदार और आसान हो।

भारत के 5 मंदिर जहां मोबाइल फोन ले जाना मना है

अगर आप इन मंदिरों में दर्शन के लिए जा रहे हैं, तो पहले नियम जान लें, ताकि कोई परेशानी न हो।

अब फ्लाइट टिकट की कीमतों की टेंशन नहीं! 'फेयर से फुरसत' योजना बनेगी सहारा

इसका मकसद मिडिल क्लास और छोटे शहरों के लोगों के लिए हवाई यात्रा को सस्ता और आसान बनाना है।

हाइवे पर टॉयलेट की फोटो खींचें, पाएं 1000 रुपये का FASTag क्रेडिट: जानें कैसे

ये योजना कैसे काम करती है? फोटो कैसे भेजनी है? और क्या नियम हैं?

पॉपुलर पोस्ट

पुष्कर: उत्सवों को उत्साह से मनाती भगवान ब्रह्मा की ये नगरी

अरावली की पहाड़ियों से तीन ओर से घिरे राजस्थान के ह्रदय पुष्कर में एक अलग ही रंग का हिंदुस्तान बसता है। एक ऐसा हिंदुस्तान जिसे सैलानी सिर्फ देखने नहीं बल्कि उसे महसूस करने, जीने और इसकी आध्यात्मिकता में डूब जाने के लिए आते हैं।

वाइल्ड लाइफ के शौकीनों के लिए महाराष्ट्र है बेस्ट

प्लानिंग इस बार महाराष्ट्र के टाइगर रिजर्व्स को एक्सप्लोर करने की और एडवेंचर के साथ खूबसूरती को निहारने की।

भूटान घूमने का बना रहे हैं प्लान? रॉयल हाइलैंड फेस्टिवल कर रहा है इंतज़ार

भूटान गासा में रॉयल हाईलैंड फेस्टिवल की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

सितंबर में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये जगहें

हमारा देश इतना बड़ा है कि यहां हर महीने आपको घूमने के लिए कई सुंदर जगहें मिल जाएंगी।