आसमान में उड़ने का रोमांच

अनुषा मिश्रा 18-08-2025 04:57 PM My India
पैरासेलिंग! नाम सुनते ही दिल में एक अजीब सी सनसनी दौड़ जाती है, है ना? वो आसमान में उड़ने का एहसास, नीचे फैली प्रकृति की खूबसूरती, और हवा में लहराते हुए आज़ादी का जज़्बा, ये सब कुछ पैरासेलिंग में समाया है। अगर आप भी इस रोमांच को जीना चाहते हैं, तो भारत में इसके लिए कई शानदार जगहें हैं। कहीं समुद्र की लहरों के ऊपर उड़ने का मज़ा है, तो कहीं तटों की सुनहरी रेत के किनारे आसमान को छूने का। पैरासेलिंग आपको कभी नीले समंदर के ऊपर तैरता सा महसूस कराती है, तो कभी लहरों के साथ खेलते हुए पक्षियों जैसा उड़ने का सुख देती है। तो चलिए, ट्रैवल बैग उठाइए और निकल पड़िए भारत की उन जगहों की ओर, जहां पैरासेलिंग का अनुभव आपके दिल में हमेशा के लिए बस जाएगा।

गोवा: समुद्र और आसमान का संगम

grasshopper yatra Image

समुद्र की लहरें, सुनहरी रेत और चहल-पहल वाली ज़िंदगी, गोवा इन्हीं चीजों के लिए जाना जाता है। यह भारत में पैरासेलिंग के लिए सबसे मशहूर जगहों में से एक है। यहां की कैंडोलिम, बागा, और कोलवा बीच पर पैरासेलिंग का लुत्फ़ उठाया जा सकता है। जब आप पैरासेलिंग के लिए बोट से शुरू करते हैं और धीरे-धीरे हवा में ऊपर उठते हैं, तो नीचे फैला अरब सागर और आसपास की हरियाली आपको मंत्रमुग्ध कर देती है। गोवा में पैरासेलिंग का मज़ा दिन के उजाले में जितना शानदार है, सूर्यास्त के समय उतना ही रोमांटिक। गोवा में पैरासेलिंग के लिए प्रोफेशनल ऑपरेटर्स और अच्छी सुविधाएं आपको सब मिल जाएगा। आप पैरासेलिंग के बाद गोवा की नाइटलाइफ़, शैक, और सीफूड का मज़ा ले सकते हैं। यहां पैरासेलिंग करने में आपका खर्चा लगभग 1000-3000 रुपये प्रति व्यक्ति आएगा। हालांकि यह सीज़न और ऑपरेटर के हिसाब से चेंज भी हो सकता है।

टिप: सर्दियों में यानी नवंबर से फरवरी तक गोवा का मौसम पैरासेलिंग के लिए सबसे अच्छा होता है। बेहतर रहेगा कि आप पहले से बुकिंग कर लें, क्योंकि पीक सीज़न में भीड़ होती है।

अंडमान और निकोबार द्वीप समूह: नीले समुद्र का जादू

grasshopper yatra Image

अगर आप पैरासेलिंग को किसी जन्नत जैसी जगह पर करना चाहते हैं, तो अंडमान आपके लिए परफेक्ट है। हैवलॉक और नील आइलैंड की साफ नीली लहरें और कोरल रीफ्स पैरासेलिंग को और भी खास बना देते हैं।

यहां पैरासेलिंग करते वक्त आपको ऊपर से समुद्र की गहराई में झांकने का मौका मिलता है। नीचे रंग-बिरंगे कोरल और मछलियां, और ऊपर आसमान की खुली बाहें – ये अनुभव किसी सपने से कम नहीं। रॉस आइलैंड और एलिफेंट बीच भी पैरासेलिंग के लिए पॉपुलर स्पॉट हैं। अंडमान में पैरासेलिंग का अनुभव शांत और प्राकृतिक सौंदर्य से भरा होता है। यहां आप पैरासेलिंग के साथ स्कूबा डाइविंग और स्नॉर्कलिंग भी ट्राई कर सकते हैं। लागत: 2500-4000 रुपये प्रति व्यक्ति।

टिप: अंडमान में पैरासेलिंग के लिए मॉनसून (जून-सितंबर) से बचें, क्योंकि मौसम खराब हो सकता है। फरवरी-मई का समय सबसे अच्छा है।

मुंबई: शहरी चमक के साथ रोमांच

grasshopper yatra Image

मुंबई, जो सपनों का शहर है, पैरासेलिंग के लिए भी एक शानदार डेस्टिनेशन है। चौपाटी बीच और जुहू बीच पर आप पैरासेलिंग का मज़ा ले सकते हैं। मुंबई में पैरासेलिंग का अनुभव थोड़ा अलग है, क्योंकि आप एक तरफ समुद्र की विशालता देखते हैं और दूसरी तरफ शहर की चमचमाती स्काईलाइन।

जब आप हवा में उड़ रहे होते हैं, तो अरब सागर की लहरें और दूर तक फैली मुंबई की रौनक आपको एक अनोखा कॉन्ट्रास्ट देती है। मुंबई में पैरासेलिंग के लिए सुविधाएं आसानी से उपलब्ध हैं। आप पैरासेलिंग के बाद मुंबई की स्ट्रीट फूड, मरीन ड्राइव की सैर, और लोकल वाइब का मज़ा ले सकते हैं। लागत: 1500-3000 रुपये प्रति व्यक्ति।

टिप: मुंबई में पैरासेलिंग के लिए सुबह का समय चुनें, जब मौसम साफ और भीड़ कम होती है।

पुडुचेरी: फ्रेंच वाइब्स के साथ पैरासेलिंग

grasshopper yatra Image

पुडुचेरी, जहां फ्रेंच संस्कृति और भारतीय परंपराओं का मेल है, पैरासेलिंग के लिए भी एक शानदार जगह है। पैराडाइज़ बीच और सेरेनिटी बीच पर पैरासेलिंग का अनुभव आपको बंगाल की खाड़ी की खूबसूरती के करीब लाता है।

यहां पैरासेलिंग करते वक्त आपको नीचे सुनहरी रेत और तट पर फैली हरियाली दिखती है। पुडुचेरी का शांत और सुकून भरा माहौल पैरासेलिंग को और भी खास बना देता है। पुडुचेरी में पैरासेलिंग का अनुभव कम भीड़भाड़ वाला और शांत होता है। आप पैरासेलिंग के बाद फ्रेंच कैफे, औरोविल, और स्थानीय मार्केट्स की सैर कर सकते हैं। लागत: 2000-3500 रुपये प्रति व्यक्ति।

टिप: पुडुचेरी में पैरासेलिंग के लिए अक्टूबर से मार्च का समय सबसे अच्छा है। ऑनलाइन रिव्यूज़ चेक करके भरोसेमंद ऑपरेटर चुनें।

दीव: सुकून के साथ रोमांच

grasshopper yatra Image

अगर आप भीड़-भाड़ से दूर किसी शांत और खूबसूरत जगह पर पैरासेलिंग का अनुभव लेना चाहते हैं, तो दीव आपके लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है। यहां के निर्मल समुद्र, सुनहरी रेत और साफ नीला आसमान मिलकर पैरासेलिंग को एक यादगार अनुभव बना देते हैं।

जब आप हवा में उड़ते हैं, तो नीचे फैला शांत समुद्र और चारों तरफ फैली प्राकृतिक खूबसूरती दिल को एक अलग ही सुकून देती है। दीव में पैरासेलिंग का सबसे बड़ा आकर्षण है – यहां का कमर्शियल शोर-शराबा नहीं, बल्कि नेचर के साथ मिलने वाला असली कनेक्शन। पैरासेलिंग के बाद आप दीव के ऐतिहासिक किले की सैर कर सकते हैं, स्थानीय सी-फूड का स्वाद ले सकते हैं और बीच पर आराम करते हुए सूरज ढलने का नज़ारा देख सकते हैं। 1200–2500 रुपये में आप यहां पैरासेलिंग कर सकते हैं। 


टिप: दीव में पैरासेलिंग का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से मार्च के बीच होता है, जब मौसम सुहाना और आसमान साफ रहता है।

आपके पसंद की अन्य पोस्ट

दो देशों में है नागालैंड का ये गांव, लोगों के पास है दोहरी नागरिकता

यहां कुल चार नदियाँ गाँव से होकर बहती हैं, दो भारत में और दो म्यांमार में।

भारत में सर्फिंग करने के लिए बेस्ट हैं ये समुद्र तट

हम आपको बता रहे हैं ऐसे कुछ बीचेज के बारे में जो सर्फिंग के लिए एकदम परफेक्ट हैं।

लेटेस्ट पोस्ट

‘शोल्डर सीजन’ में घूमने के लिए की सबसे खूबसूरत जगहें

वो समय जब मौसम सुहाना होता है, पर्यटक कम होते हैं,

यहां दिन में दो बार गायब होता है समुद्र

चाहे आप परिवार के साथ हों, दोस्तों के साथ या अकेले, ये जगह आपकी ट्रिप को यादगार बना देगी।

गोवा या लक्षद्वीप: बजट में घूमने के लिए क्या है बेहतर?

लक्षद्वीप की कुदरती खूबसूरती लाजवाब है, लेकिन वहां पहुंचना, रहना और घूमना थोड़ा महंगा पड़ सकता है।

Beach Hacks: ताकि रेत से बचा रहे आपका सामान

ये तरीके आजमाए हुए हैं और बहुत कारगर साबित होते हैं।

पॉपुलर पोस्ट

पुष्कर: उत्सवों को उत्साह से मनाती भगवान ब्रह्मा की ये नगरी

अरावली की पहाड़ियों से तीन ओर से घिरे राजस्थान के ह्रदय पुष्कर में एक अलग ही रंग का हिंदुस्तान बसता है। एक ऐसा हिंदुस्तान जिसे सैलानी सिर्फ देखने नहीं बल्कि उसे महसूस करने, जीने और इसकी आध्यात्मिकता में डूब जाने के लिए आते हैं।

वाइल्ड लाइफ के शौकीनों के लिए महाराष्ट्र है बेस्ट

प्लानिंग इस बार महाराष्ट्र के टाइगर रिजर्व्स को एक्सप्लोर करने की और एडवेंचर के साथ खूबसूरती को निहारने की।

भूटान घूमने का बना रहे हैं प्लान? रॉयल हाइलैंड फेस्टिवल कर रहा है इंतज़ार

भूटान गासा में रॉयल हाईलैंड फेस्टिवल की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

सितंबर में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये जगहें

हमारा देश इतना बड़ा है कि यहां हर महीने आपको घूमने के लिए कई सुंदर जगहें मिल जाएंगी।