मॉनसून में घूमने के लिए ये हैं देश की बेस्ट जगहें
जैसे-जैसे मॉनसून अपनी रफ़्तार पकड़ने लगता है ज्यादातर लोग एक अच्छी किताब और एक गरमागरम चाय के कप के साथ या तो अपने घर की खिड़की से बारिश देखना पसंद करते हैं या अपने बिस्तर पर सोने की प्लानिंग करते हैं। बारिश में घूमने के बारे में सोचकर ही लोगों को घबराहट होने लगती है। लेकिन कुछ लोगों को घूमने के लिहाज से यह मौसम बेस्ट लगता है। एक तो इस मौसम में टूरिस्ट्स की ज़्यादा भीड़ नहीं होती दूसरा होटल्स और बाकी खर्च भी काफी कम हो जाते हैं।
लेह-लद्दाख
आश्चर्यजनक तिब्बती बौद्ध मठों, लहराते रंग बिरंगे झंडों, सफेद पुते स्तूपों से सजा लद्दाख, देश की बेहद सुंदर जगहों में से एक है। कम वर्षा, शानदार पैंगोंग झील, ऊबड़-खाबड़ पर्वत श्रृंखलाओं और सुरम्य नज़ारों के साथ, यह घाटी वास्तव में देखने लायक है। जून से सितंबर तक लद्दाख में बेहद सुहाना मौसम रहता है और भीड़ भी काफी होती है लेकिन अगर आप लेह जरिये यहां जाते हैं तो आप भीड़ को मात दे सकते हैं। इसके अलावा, नुब्रा घाटी भी जाएं जो पूर्वी तिब्बत से जुड़े पुराने बिजनेस रुट पर है। हालांकि, लद्दाख पूरे साल ठंडा रहता है लेकिन गर्मियों और मानसून के दौरान का मौसम हर वक़्त सुहाना रहता है। आप यहां स्टारगेजिंग, रिवर राफ्टिंग, ट्रैकिंग, माउंटेन बाइकिंग, जीप सफारी, मोटरसाइकिल रोड ट्रिप और बहुत कुछ है करने को।
स्पीति वैली
जब आप स्पीति घाटी में कदम रखते हैं तो लंबी घुमावदार सड़कें और घाटियाँ जो ठंडे रेगिस्तान और बर्फ से ढके पहाड़ों की कमाल झलक पेश करती हैं, आपका स्वागत करती हैं। हिमालय की मोटी बर्फ की वजह से स्पीति साल में लगभग 6 महीने देश के बाकी हिस्सों से कट जाता है, गर्मियों के महीनों में ही स्पीति तक सीधे मोटरमार्ग से पहुंचा जा सकता है। कम आबादी वाला, स्पीति एडवेंचर लवर्स के लिए स्वर्ग की तरह है, जिसमें कई ट्रैकिंग ट्रेल्स हैं जिन्हें पर्यटक चुन सकते हैं। ये सभी ट्रेक काजा (स्पीति की राजधानी जहां से आप अपना बेस कैंप बनाते हैं) से शुरू होकर विभिन्न चोटियों तक जाते हैं जहां से आप हिमालय के पहाड़ों के मनोरम दृश्य देख सकते हैं। आप यहाँ कैम्पिंग, मोटरसाइकिल रोडट्रिप, रिवर राफ्टिंग, स्नो लेपर्ड्स को देखना, स्थानीय चाय की खरीदारी, याक सफारी, ट्रैकिंग, स्टारगेजिंग, पर्यटन स्थलों का भ्रमण और बहुत कुछ कर सकते हैं।
कोडाईकनाल
तमिलनाडु राज्य में स्थित, कोडाईकनाल भारत के सबसे प्रसिद्ध हनीमून डेस्टिनेशंस में से एक है। तमिलनाडु में एक झील के किनारे बसे रिसॉर्ट शहर, कोडाईकनाल में सुन्दर मौसम, धुंध से ढकी चट्टानें और झरने एक साथ मिलकर इसे टूरिस्ट के बीच लोकप्रिय बनाते हैं । इसके नाम का अर्थ है 'जंगलों का उपहार', यह पहाड़ी शहर पलानी पहाड़ियों की ढलानों के बीच बसा है। कोडईकनाल समुद्र तल से 7200 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। आप यहाँ साइकिल चला सकते हैं, लंबी पैदल यात्रा कर सकते हैं, ट्रैकिंग कर सकते हैं, गुफाओं में घूम सकते हैं।
लोनावला
पुणे और मुंबई के करीब पश्चिमी घाट की सह्याद्रि श्रृंखला में, लोनावाला महाराष्ट्र में सबसे अधिक देखा जाने वाला हिल स्टेशन और मॉनसून के दौरान घूमने की जगह है। चारों ओर ढेर सारे झरनों, झीलों और पहाड़ियों के साथ, यह कैंपिंग, ट्रैकिंग और एडवेंचर स्पोर्ट्स के लिए एक लोकप्रिय जगह है। लोनावाला दो हिल स्टेशनों में से एक है - लोनावाला और खंडाला (इन दोनों को एक साथ आसानी से देखा जा सकता है)। लोनावाला में लोकप्रिय पर्यटक आकर्षण भाजा गुफाएं, बुशी बांध, कार्ला गुफाएं, राजमाची किला, रयवुड झील आदि हैं।
जोग फॉल्स
जोग फॉल्स भारत का सबसे ऊंचा झरना है। ये शानदार झरने कर्नाटक में एक प्रमुख पर्यटक आकर्षण हैं, जिनका मंत्रमुग्ध कर देने वाला नज़ारा हर किसी को एक यादगार अनुभव देता है। मॉनसून के दौरान इस जगह की सुंदरता और भी बढ़ जाती है क्योंकि जोग फॉल्स के आसपास का क्षेत्र ठंडे, हवादार मौसम में बेहद खूबसूरत हो जाता है। यहां शरावती नदी का पानी 830 फीट की ऊंचाई से गिरता है। शानदार झरना हर मॉनसून प्रेमी की आंखों को भाता है क्योंकि यह आसमान में उड़ते बादलों और ज़मीन पर चारों ओर फैली हरियाली को और भी सुन्दर बना देता है।
आपके पसंद की अन्य पोस्ट
झरनों और गुफाओं की खूबसूरती को निहारना है तो आइए झारखण्ड
झारखण्ड में प्राकृतिक नजारों के साथ-साथ पुरानी गुफाएं, ऊंची पहाड़ियां और हवा के संग-संग बहती नदियां आपको अपनी तरफ बरबस ही खींच लेंगी।
ताजमहल के अलावा भी आगरा के पास और बहुत कुछ है...
अगर आप आगरा घूमने जा रहे हैं तो सिर्फ ताजमहल का दीदार करके ही अपना ट्रिप खत्म न करिएगा। ताजमहल के अलावा भी आगरा के पास और बहुत कुछ है...

