100 साल से भी पुराने, खाने के ठिकाने

अनुषा मिश्रा 20-08-2021 01:59 PM My India
भारत के किसी किस्से से कम पुरानी नहीं है ज़ायके की कहानी और  इन व्यंजनों की खुशबू उतनी ही ताजी है जितनी बगीचे में लगे पुदीने में आती है। सदियों पुराने ज़ायके और खाने की ताज़ी-ताज़ी खुशबू को आप तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं भारत में कई दशकों से चले आ रहे कैफे और रेस्त्रां। 

पुराने दौर के ज़ायके को आप तक पहुंचाने वाले कुछ रेस्त्रां तो नए पुरानी यादों को खुद में समेटे नए अंदाज़ में ढल गए हैं, यानी यहां आपको विंटेज वाली फीलिंग तो आएगी ही, नए ज़माने वाली लग्जरी भी मिलेगी, वहीं इनमें से कुछ खाने के ठिकाने ऐसे हैं जो आज भी लोगों को सिर्फ अपने स्वाद और नाम से ही अपनी ओर खींचने में कारगर हैं। यहां आपको न तो लग्जरी फीलिंग मिलेगी और न ही कोई विंटेज थीम, हां स्वाद ऐसा होगा कि आप सड़क पर लाइन लगाकर भी इनके यहां खाना लेने को तैयार रहेंगे। तो चलिए हमारे साथ भारत के पुराने ज़ायके के सफर पर…

लियोपोल्ड कैफे, मुंबई

grasshopper yatra Image

1871 से अपने बेहतरीन स्वाद से लोगों को दीवाना बनाए हुए है मुंबई का लियोपोल्ड कैफे। यह मुंबई का सबसे पुराना ईरानी कैफे है। मुंबई के लोगों के लिए यह कैफे एक लैंडमार्क की तरह है, जिसके बारे में कहा जाता है कि यह जितना पुराना हो रहा है, उतना ही बेहतर भी। ग्रेगरी डेविड रॉबर्ट्स के नॉवेल ‘शांताराम’ में वह इसी कैफे में बैठकर अपने अतीत को याद करते हैं। यही वह कैफे है जो 2008 में हुए आतंकवादी हमले को भी झेल गया था। इसकी दीवारों पर आज भी उस हमले में चली गोलियों के निशान हैं। आपको कॉफी चाहिए या बीयर, इंडियन फूड चाहिए या चायनीज, यहां आपको सब मिलेगा और वह भी बेहद ही सलीके के साथ। कभी मौका मिले तो 150 साल पुराने इस कैफे का एक चक्कर जरूर लगाइएगा।

टुंडे कबाबी, लखनऊ

grasshopper yatra Image

कबाब खाने के शौकीनों के लिए लखनऊ का टुंडे कबाबी, जन्नत से कम नहीं है। 1905 में लखनऊ के हाजी मुराद अली ने गोल दरवाजा के पास एक कबाब पराठे की दुकान शुरू की और धीरे-धीरे यह लखनऊ की पहचान बन गई। हाजी मुराद अली का एक हाथ नहीं था और इसी से इस दुकान को टुंडे कबाबी नाम मिल गया। आप लखनऊ के चौक में कदम रखेंगे तो यहां बनने वाले कबाब के मसालों की खुशबू आपको दूर से ही अपनी ओर खींच लेगी। यहां के गुलावटी कबाब में कच्चे पपीते सहित 125 इंग्रेडिएंट्स डाले जाते हैं, जो इसे ऐसा स्वाद देते हैं कि आपने अगर एक बार खा लिया तो दोबारा जब भी आप लखनऊ आएंगे, बिना गुलावटी कबाब खाए वापस नहीं जाएंगे। 


इंडियन कॉफी हाउस, कोलकाता

grasshopper yatra Image

इंडियन कॉफी बोर्ड ने 1936 में पहला इंडियन कॉफी हाउस मुंबई में खोला था। इसके बाद भारत में इसके कई आउटलेट्स खुले। इंडियन कॉफी हाउस उस वक्त विद्वानों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, समाज सेवियों, क्रांतिकारियों और बोहेमियन्स की मीटिंग्स का पसंदीदा ठिकाना हुआ करता था। हालांकि, 1950 में इसका बिजनेस धीमा पड़ने लगा और इंडियन कॉफी बोर्ड ने इसे बंद करने का फैसला ले लिया। इससे जिन कर्मचारियों की नौकरी चली गई, वे एक साथ आए और उन्होंने कर्मचारी सहकारी सोसाइटी बनाकर खुद ही कॉफी हाउस चलाना शुरू कर दिया। आज भारत में इंडियन कॉफी हाउस के 400 से भी ज्यादा आउटलेट्स हैं जिन्हें 13 को-ऑपरेटिव सोसाइटीज मैनेज कर रही हैं। इन 400 आउटलेट्स में जो सबसे ज्यादा फेमस इंडियन कॉफी हाउस कोलकाता की इंडियन कॉफी हाउस ब्रांच है, जिसे 1942 में कोलकाता की कॉलेज स्ट्रीट में प्रेजीडेंसी कॉलेज के सामने खोला गया था। आज भी यह कैफे यहां के लोगों का पसंदीदा ठिकाना है। अगर आपको भी पुरानी दिनों के साथ शानदार कॉफी पीनी है तो एक बार यहां का रुख जरूर करिएगा। 


ग्लेनरीज, दार्जीलिंग

grasshopper yatra Image

ब्रिटिश काल से ही अपने शानदार नाश्ते के लिए मशहूर रहा ग्लेनरीज आज भी दार्जीलिंग आने वाले लोगों के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है। दार्जीलिंग के माल रोड पर वाडो नाम के एक इटैलियन शख्स से इस बेकरी कम रेस्त्रां की शुरुआत की थी। फ्रेंच खिड़कियों से सजे इस रेस्त्रां की छत पर बैठकर जब आप शहर की खूबसूरती को देखते हैं तो इस एक्सपीरियंस को शब्दों में बयां करना मुश्किल हो जाता है। यहां के टार्ट्स, मार्जीपैन्स की सदियों पुरानी रेसिपीज आज भी लोगों को अपना दीवाना बनाए हैं और यहां की चॉकलेट्स तो किसी बोनस से कम नहीं हैं। एक असली फायरप्लेस, एक विंटेज टाइपराइटर और एक लाल टेलीफोन बूथ 100 साल से भी ज्यादा पुराने ग्लैनरीज बेकरी एंड कैफे की सुंदरता में चार-चांद लगाने का काम करते हैं। 


शेख ब्रदर्स बेकरी, गुवाहाटी

grasshopper yatra Image

ब्रिटिश कालीन अफसरों से लेकर भारत की आजादी के नेताओं तक सब गुवाहाटी की शेख ब्रदर्स बेकरी के स्वाद के दीवाने थे। 1885 में गोहाटी बेकरी के नाम से इसकी शुरुआत पश्चिम बंगाल के हुगली जिले से असम आए शेख गुलाम इब्राहिम ने की थी। उनके परिवार की कलकत्ता की मिर्जापुर स्ट्रीट में भी अपनी बेकरी थी और यही वजह थी कि कंस्ट्रक्शन के बिजनेस के लिए गुवाहाटी आए इस परिवार ने यहां बेकरी की अहमियत समझ ली थी। 24 नवंबर 1923 को शिलॉन्ग में रहने वाले असम के तत्कालीन ब्रिटिश गर्वनर जॉन हेनरी केर ने अपनी डायरी में लिखा था कि आज सड़क की मरम्मत होने के कारण गोहाटी बेकरी से ब्रेड नहीं आ पाई। लोकल ब्रेड बहुत चिपचिपी और सख्त हैं, गोहाटी बेकरी की ब्रेड सॉफ्ट होती हैं। कहते हैं कि जवाहर लाल नेहरू को भी शेख ब्रदर्स बेकरी के चीज़ स्ट्रॉज बहुत पसंद थे। यही नहीं इंदिरा गांधी जब भी गुवाहाटी जाती थीं, वह यहां से अपनी पसंदीदा ब्रेड जरूर पैक कराती थीं। आज भी यह बेकरी अपने स्वाद के लिए मशहूर है। अब यहां के लोगों को इस बेकरी के बर्गर और हॉटडॉग्स खूब भाते हैं। 


आपके पसंद की अन्य पोस्ट

फलों की राजधानी के नाम से जाना जाता है इन शहरों को

हम आपको बताते हैं कि हमारे देश के वो कौन से वे शहर हैं जो फलों के नाम से मशहूर हैं…

किस्सा-ए-संतरा…

बचपन में हमने संतरे के साथ जितनी मस्ती की है उतनी किसी और फल के साथ नहीं की।

लेटेस्ट पोस्ट

इतिहास का खजाना है यह छोटा सा शहर

यहां समय-समय पर हिंदू, बौद्ध, जैन और मुस्लिम, चार प्रमुख धर्मों का प्रभाव रहा है।

लक्षद्वीप : मूंगे की चट्टानों और खूबसूरत लगूंस का ठिकाना

यहां 36 द्वीप हैं और सभी बेहद सुंदर हैं, लेकिन इनमें से सिर्फ 10 द्वीप ही ऐसे हैं जहां आबादी है।

नए साल का जश्न मनाने के लिए ऑफबीट डेस्टिनेशन्स

वन्यजीवन के बेहतरीन अनुभवों से लेकर संस्कृति, विरासत और प्रकृति तक, इन जगहों में सब कुछ है।

विश्व पर्यटन दिवस विशेष : आस्था, श्रद्धा और विश्वास का उत्तर...

मैं इतिहास का उत्तर हूं और वर्तमान का उत्तर हूं…। मैं उत्तर प्रदेश हूं।

पॉपुलर पोस्ट

घूमने के बारे में सोचिए, जी भरकर ख्वाब बुनिए...

कई सारी रिसर्च भी ये दावा करती हैं कि घूमने की प्लानिंग आपके दिमाग के लिए हैपिनेस बूस्टर का काम करती है।

एक चाय की चुस्की.....एक कहकहा

आप खुद को टी लवर मानते हैं तो जरूरी है कि इन सभी अलग-अलग किस्म की चायों के स्वाद का मजा जरूर लें।

घर बैठे ट्रैवल करो और देखो अपना देश

पर्यटन मंत्रालय ने देखो अपना देश नाम से शुरू की ऑनलाइन सीरीज। देश के विभिन्न राज्यों के बारे में अब घर बैठे जान सकेंगे।

लॉकडाउन में हो रहे हैं बोर तो करें ऑनलाइन इन म्यूजियम्स की सैर

कोरोना महामारी के बाद घूमने फिरने की आजादी छिन गई है लेकिन आप चाहें तो घर पर बैठकर भी इन म्यूजियम्स की सैर कर सकते हैं।