ट्रैवल प्लान कैंसिल हुआ है फ्यूचर प्लानिंग तो नहीं

टीम ग्रासहॉपर 08-04-2020 11:01 AM Tips
इस बार गर्मियों में आपने जो छुट्टियां प्लान की थीं, वह कोरोना संक्रमण के चलते या तो कैंसिल हो गईं या फिर आगे खिसक गईं। पैसों से लेकर ऑफिस की छुट्टियां जैसी काफी कैलकुलेशन के बाद बने प्लान का कैंसिल होना दुखद तो है। हालांकि, इसके बावजूद आपको उदास होने की जरूरत नहीं है क्योंकि सिर्फ प्लान ही कैंसिल हुआ है घूमने की फ्यूचर प्लानिंग तो नहीं। हम आपको बताएंगे कि कैसे लॉकडाउन के चलते जो खाली समय आपको मिला है उस दौरान आप अगली ट्रिप बेहतर तरीके से प्लान कर सकते हैं। 

लांघिए सरहदें और बनाएं इंटरनैशनल दोस्त

grasshopper yatra Image

आपके साथ घूमने वाले सिर्फ बचपन या स्कूल फ्रेंड्स ही क्यों अंतरराष्ट्रीय दोस्त बनाएं। खासकर वहां जहां आपने आगे घूमने की प्लानिंग की है। अलग-अलग वेबसाइट्स के जरिए आप इन लोगों को जुड़ सकते हैं। जो न सिर्फ अपने अनुभव बताएंगे बल्कि आपकी भी सुनेंगे, साथ ही देश में घूमने-घुमाने में आपकी मदद करेंगे। इस तरह से आप लाइक माइंडेड लोगों से जुड़ सकते हैं। सिर्फ उनके ही देश में नहीं बल्कि अगर वे आपके देश आते हैं तो मेहमाननवाजी से उन्हें प्रभावित करने और भारत की महानता के बारे में बताने का मौका मिलेगा, जिसे आप बिल्कुल नहीं मिस करना चाहेंगे।

लोकल डिशेज के बारे में हासिल करें जानकारी

grasshopper yatra Image

कोकोनट सूप हो, पुड़िंग हो या फिर उस देश की कोई खास डिश, जिसे वहां के लोग खास तौर पर पसंद करते हैँ। कुकिंग में हाथ आजमाना हमेशा मजेदार और यादगार अनुभव होता है। इसके साथ बनने वाले किस्से-कहानियां कभी भी आपका साथ नहीं छोड़ते हैं। ट्रडिशनल पिज्जा से लेकर स्पैनिश ऑमलेट जैसी न जाने कितनी डिशेज होंगी जो आपका इंतजार कर रही हैं। किसी देश में जाकर शेफ से वहां की खास डिश के बारे में चर्चा छेड़कर तो देखिए कैसे उसके चेहरे पर खुशी छा जाएगी। अगर इस तरह की बातें आप वहां की भाषा में बोलते हैं तब तो बात ही क्या है। इसलिए अगर मुमकिन हो तो गैर अंग्रेजी भाषी देशों या क्षेत्रों में जाने से पहले वहां की भाषा में शुक्रिया अदा करने से लेकर अभिवादन जैसे शब्द सीखने से शुरुआत कर सकते हैं। अलग-अलग भाषाएं सीखने के लिए ऑनलाइन सबसे बेहतर ऑप्शन है। इस तरह आप यह खाली समय कुछ प्रोडक्टिव करते हुए गुजार सकते हैं।

थोड़ा और स्मार्ट हो जाइए

grasshopper yatra Image

याद है पिछली बार कैसे होटल के फ्री वाई-फाई ने आपको परेशान किया था। कनेक्ट होने के बाद भी आपकी फोटोज अपलोड होने में ही पूरा समय लग गया था। इस तरह की परेशानियों से बचने के लिए आप मोबाइल वाई-फाई हॉटस्पॉट डिवाइस का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा किसी एडवेंचर टूर में गूगल मोबाइल के इस्तेमाल के चलते डिस्चार्ज होती बैटरी भी कम परेशान नहीं करती। ऐसे में फोन को चार्ज करने के लिए कई मोबाइल स्मार्टफोन चार्जर हैं, जो बेहद कम समय में तेजी से मोबाइल चार्ज करते हैं। अगर आप इंटरनैशनल ट्रैवलिंग करते हैं तो इंटरनैशनल इलेक्ट्रिक प्लग अडैप्टर्स का जरूर साथ रखें। इन सबसे इतर घूमने का शौक रखने वालों के लिए सही ढंग से पैकिंग सीखना भी जरूरी है क्योंकि घूमने का मतलब बैग में कपड़े ठूसना नहीं बल्कि सलीके से पैक करना होता है। ऐसा करने से आप कई सारे बैग ढोने से बच जाते हैं और जरूरत की सभी चीजें ले जा सकते हैं।

मैप रीडिंग कराएगा रोमांच का अहसास

grasshopper yatra Image

स्कूल के दिनों में किताब पर बना मैप कितना बोरिंग लगता था न। पर यकीन मानिए इस बार ऐसा नहीं होगा क्योंकि इस मैप रीड़िंग में रोमांच है और उन्हें पढ़ते हुए उस जगह की खूबसूरत तस्वीरें हैं। हम आपको यह बात क्यों बता रहे हैं? क्योंकि जरूरी नहीं कि हर समय गूगल मैप आपकी मदद करेगा। खासकर एडवेंचर ट्रैवलिंग का शौक रखने वालों के लिए बेसिक मैप रीडिंग सीखना जरूरी है क्योंकि मुश्किल घड़ी में गूगल मैप से ज्यादा आपकी मैप रीडिंग स्किल काम आए यहां तकि फोन डिस्चार्ज होने के बाद भी आप अपनी यात्र का मजा ले सकें। इसके अलावा अगर आप पहले किए गए टूर के दौरान अपने गाइड या फिर जिस रेस्टोरेंट का खाना आपको पसंद आया था, उनके टच में हैं तो उन्हें ईमेल या फिर कॉल कर शुक्रिया कहना न भूलें क्योंकि यही वो लोग हैं जिन्होंने आपकी यात्रा को सुखद, मजेदार, रोमांचकारी और यादगार बनाया है।

हर ट्रिप का मकसद बनाइए

grasshopper yatra Image

अभी तक आपने जो यात्राएं कीं उनसे आपने क्या कुछ पाया या फिर आगे जो ट्रिप प्लान कर रहे हैं वह आपको क्या देकर जाएंगी? जिस दौर में पर पूरा विश्व थम सा गया है, तो खुद से तरह के सवाल पूछना लाजमी है। क्या ऐसा नहीं कि महामारी खत्म होने के बाद भी लोगों को विभिन्न तरीके की मदद की आवश्यकता होगी। अगर आप ऐसा सोचते हैं तो आपके लिए फाइव स्टार होटल और रेजॉर्ट के बाहर की दुनिया से रूबरू होने के का सही समय है। यहां आकर आप वहां के लोगों से लेकर प्रकृति तक की मदद कर सकते हैं। इस तरह आप वहां के कल्चर और लोकल लोगों के बारे में भी जान पाएंगे। हालांकि, ध्यान रहे कि इस तरह के वॉलेंटियर प्रोग्राम में जुड़ने से पहले पूरी जानकारी जरूर लें और वहां के किसी जानकार और विश्वस्त व्यक्ति के साथ ही इसकी शुरुआत करें।

आपके पसंद की अन्य पोस्ट

World Tourism Day 2022 : पर्यटन की दुनिया के कुछ नए ट्रेंड्स

इस बार की थीम है 'Rethinking Tourism' यानी 'पर्यटन पर पुनर्विचार' और इस बार टूरिज्म डे को होस्ट कर रहा है बाली, इंडोनेशिया।

घूमने के बारे में सोचिए, जी भरकर ख्वाब बुनिए...

कई सारी रिसर्च भी ये दावा करती हैं कि घूमने की प्लानिंग आपके दिमाग के लिए हैपिनेस बूस्टर का काम करती है।

लेटेस्ट पोस्ट

इतिहास का खजाना है यह छोटा सा शहर

यहां समय-समय पर हिंदू, बौद्ध, जैन और मुस्लिम, चार प्रमुख धर्मों का प्रभाव रहा है।

लक्षद्वीप : मूंगे की चट्टानों और खूबसूरत लगूंस का ठिकाना

यहां 36 द्वीप हैं और सभी बेहद सुंदर हैं, लेकिन इनमें से सिर्फ 10 द्वीप ही ऐसे हैं जहां आबादी है।

नए साल का जश्न मनाने के लिए ऑफबीट डेस्टिनेशन्स

वन्यजीवन के बेहतरीन अनुभवों से लेकर संस्कृति, विरासत और प्रकृति तक, इन जगहों में सब कुछ है।

विश्व पर्यटन दिवस विशेष : आस्था, श्रद्धा और विश्वास का उत्तर...

मैं इतिहास का उत्तर हूं और वर्तमान का उत्तर हूं…। मैं उत्तर प्रदेश हूं।

पॉपुलर पोस्ट

घूमने के बारे में सोचिए, जी भरकर ख्वाब बुनिए...

कई सारी रिसर्च भी ये दावा करती हैं कि घूमने की प्लानिंग आपके दिमाग के लिए हैपिनेस बूस्टर का काम करती है।

एक चाय की चुस्की.....एक कहकहा

आप खुद को टी लवर मानते हैं तो जरूरी है कि इन सभी अलग-अलग किस्म की चायों के स्वाद का मजा जरूर लें।

घर बैठे ट्रैवल करो और देखो अपना देश

पर्यटन मंत्रालय ने देखो अपना देश नाम से शुरू की ऑनलाइन सीरीज। देश के विभिन्न राज्यों के बारे में अब घर बैठे जान सकेंगे।

लॉकडाउन में हो रहे हैं बोर तो करें ऑनलाइन इन म्यूजियम्स की सैर

कोरोना महामारी के बाद घूमने फिरने की आजादी छिन गई है लेकिन आप चाहें तो घर पर बैठकर भी इन म्यूजियम्स की सैर कर सकते हैं।