अतीत का हाथ थामे वर्तमान संग दौड़ लगाता अपोस्टल आइलैंड

अनुषा मिश्रा 26-12-2019 01:43 PM Eco Tourism
झील किनारे गीली रेत पर दौड़ने का अहसास कैसा होता है? हवाओं की चट्टनों पर की गई कारीगरी कैसी दिखती है? अतीत को समेटे हुए वर्तमान के साथ चलने का हुनर कैसे आता है? या फिर हवाओं के साथ बह जाने की खुशी मन की किन गहराइयों को छूती है? ऐसे ही तमाम सवालों के जवाब अगर खोजने को आप बेताब हैं, तो अपोस्टल आइलैंड दोनों बाहें खोलकर आपका स्वागत करने के लिए तैयार है। जरूरत है तो बस बेतहाशा भाग रही जिंदगी से कुछ ऐसे पल चुराने की जो सिर्फ आपके लिए खुशियां बुनें और जीवन को ताजगी से भर दें। अमेरिका के विसकॉन्सिन प्रांत के उत्तरी भाग और लेक सुपीरियर के दक्षिण पश्चिम में बसा अपोस्टल आइलैंड नैशनल लेकशोर एक ऐसी जगह है, जहां बेतरतीब बिखरी हरियाली की चादर मन को खुश कर देती है। यहां हवाओं के झोंके बलुआ पत्थरों पर खूबसूरत आकृतियां बनाते हैं, पानी, जमीन से मिलता है और एक संस्कृति दूसरी संस्कृति से आपको मिलाती है।

21 द्वीपों का समूह अपोस्टल आइलैंड

प्राकृतिक संपदाओं से भरा अपोस्टल आइलैंड नैशनल लेकशोर, 21 छोटे-बड़े द्वीपों को मिलाकर बनता है। इसकी 19 किलोमीटर की सीमा बेफील्ड नामक शहर को छूती है, जो कि सांस्कृतिक और प्राकृतिक संसाधनों का एक अनूठा मिश्रण है। यहां के 6 द्वीपों पर 9 ऐतिहासिक लाइटहाउस टावर भी बने हैं, जो कि आपको बीते कल की सैर कराते हैं। उस वक्त में ले जाते हैं, जब इस आइलैंड की रखवाली और दिशा-निर्देशन के लिए इनका निर्माण किया गया था। यही नहीं ये लाइटहाउस किसी भी अन्य राष्ट्रीय उद्यान की तुलना में सबसे अधिक हैं। इस द्वीपसमूह पर पक्षियों की 240 से अधिक प्रजातियां प्रजनन के समय रहने आती हैं।

महसूस कीजिए इतिहास की महक

लेक सुपीरियर की खूबसूरती में चार चांद लगाते इन आइलैंड पर आप बोटिंग से लेकर पैरासेलिंग, क्रूज और स्कूबा डाइविंग समेत ढेरों एडवेंचर एक्टिविटीज का हिस्सा बन सकते हैं। ये न सिर्फ आपको रोमांचित करेंगी बल्कि उन अहसासों के भी करीब ले जाएंगी, जो आज की भागदौड़ में बहुत पीछे छूट गई हैं। इतना ही नहीं आप लहरों से पानी के अंदर चट्टानों की खूबसूरत कारीगरी का भी नजारा ले सकते हैं। इसके अलावा आप उन जहाज के अवशेषों को भी करीब भी देख सकते हैं, जो वक्त के साथ पुराने तो हो गए, लेकिन इनकी खूबसूरती कभी कम नहीं हुई। इन सबसे इतर लेकशोर आइलैंड के 21 में से 19 आइलैंड में आप कैंपिंग का भी मजा ले सकते हैं। साथ ही पार्क पर बने लगभग 50 मील में आप हाइकिंग भी कर सकते हैं। लेकशोर की मुख्यभूमि पर बनी लगभग पांच मील की पगडंडी और समुद्री गुफाएं आपको रोमांचित करने में कमी नहीं छोड़ेंगी। वहीं अगर आप इतिहास को करीब को महसूस करने की ख्वाहिश रखते हैं, तो आइलैंड के कुछ रास्ते आपको लाइटहाउट से लेकर पुरानी खदान, उजड़ चुके फार्म, बीच और कमर्शियल फिशिंग कैंप की ओर ले जाते हैं, जहां आप इतिहास की महक को महसूस कर सकते हैं। इन द्वीपों के इतिहास के अन्य अवशेषों को 19वीं शताब्दी के उत्तरार्ध में ब्राउनस्टोन खदानों में तीन द्वीपों में देखा जा सकता है।

शुरुआत बेफील्ड मुख्यालय से हो तो बात ही कुछ और है

अगर आप नैशनल लेकशोर की अपनी यात्रा की शुरुआत बेफील्ड मुख्यालय से करते हैं तो यकीन मानिए पूरे सफर में हर छोटी बड़ी चीज के मायने, उसका महत्व बखूबी समझ जाएंगें क्योंकि यहां पर यात्रा से जुड़ी समान्य जानकारी तो पाते ही हैं, साथ ही यात्रा के दौरान सामना होने वाली विभिन्न चीजों से लेकर आपको इस पार्क के इतिहास से जुड़ी ढेरों चीजें जानने को मिलती हैं। यह मुख्यालय सोमवार से शुक्रवार सुबह 8 बजे से शाम 4:30 बजे तक खुलता है। चौड़ी पत्तियों वाले पेड़ों से घिरा यह आइलैंड किसी समय पर लड़की के काम के लिए जाना जाता था, लेकिन वक्त के साथ इस व्यवसाय के इतर इसकी जगह टूरिज्म ने ले ली। यहां आप कार से, पैदल या फिर प्राइवेट बोट से भी जा सकते हैं। इस जगह पर आपको रेस्ट रूम की सुविधा मिलती है साथ ही यहां पर कैंपिंग के परमिट भी दिए जाते हैं। यहां सफेद पूंछ वाले हिरण, काले भालू, कोयोट, नदी के ऊदबिलाव और बीवर जैसे जानवर देखने को मिलते हैं। यहां पर बाज, लून, कॉर्मोरेंट, बत्तख, और गुल जैसे पक्षिओं को आप आसानी से कैमरे में कैद कर सकते हैं।

आपके पसंद की अन्य पोस्ट

ये मनमौजी डॉल्फिन मोह लेगी आपका मन...

भारत में पाई जाने वाली मीठे पानी की डॉल्फिन को गंगा डॉल्फिन के नाम से जाना जाता है और इसे लुप्तप्राय प्रजाति के रूप में सूचीबद्ध किया गया है।

अगर आपको है वाइल्ड लाइफ से प्यार तो आइए श्री लंका

यहां मैमल्स की 120 से ज्यादा, रेप्टाइल्स की 171, एम्फीबीयंस की 106 और चिड़ियों की 227 प्रजातियां पाई जाती हैं।

लेटेस्ट पोस्ट

इतिहास का खजाना है यह छोटा सा शहर

यहां समय-समय पर हिंदू, बौद्ध, जैन और मुस्लिम, चार प्रमुख धर्मों का प्रभाव रहा है।

लक्षद्वीप : मूंगे की चट्टानों और खूबसूरत लगूंस का ठिकाना

यहां 36 द्वीप हैं और सभी बेहद सुंदर हैं, लेकिन इनमें से सिर्फ 10 द्वीप ही ऐसे हैं जहां आबादी है।

नए साल का जश्न मनाने के लिए ऑफबीट डेस्टिनेशन्स

वन्यजीवन के बेहतरीन अनुभवों से लेकर संस्कृति, विरासत और प्रकृति तक, इन जगहों में सब कुछ है।

विश्व पर्यटन दिवस विशेष : आस्था, श्रद्धा और विश्वास का उत्तर...

मैं इतिहास का उत्तर हूं और वर्तमान का उत्तर हूं…। मैं उत्तर प्रदेश हूं।

पॉपुलर पोस्ट

घूमने के बारे में सोचिए, जी भरकर ख्वाब बुनिए...

कई सारी रिसर्च भी ये दावा करती हैं कि घूमने की प्लानिंग आपके दिमाग के लिए हैपिनेस बूस्टर का काम करती है।

एक चाय की चुस्की.....एक कहकहा

आप खुद को टी लवर मानते हैं तो जरूरी है कि इन सभी अलग-अलग किस्म की चायों के स्वाद का मजा जरूर लें।

घर बैठे ट्रैवल करो और देखो अपना देश

पर्यटन मंत्रालय ने देखो अपना देश नाम से शुरू की ऑनलाइन सीरीज। देश के विभिन्न राज्यों के बारे में अब घर बैठे जान सकेंगे।

लॉकडाउन में हो रहे हैं बोर तो करें ऑनलाइन इन म्यूजियम्स की सैर

कोरोना महामारी के बाद घूमने फिरने की आजादी छिन गई है लेकिन आप चाहें तो घर पर बैठकर भी इन म्यूजियम्स की सैर कर सकते हैं।