सतपुड़ा नेशनल पार्क में लें पैदल सफारी का मज़ा
कहां है सतपुड़ा नेशनल पार्क
सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान, मध्य प्रदेश में नर्मदापुरम जिले में है जो सतपुड़ा रेंज का एक हिस्सा है। सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान बोरी और पचमढ़ी वन्यजीव अभयारण्य एक बड़ा और अनूठा संरक्षित क्षेत्र है जहां आप कमाल की कुदरती खूबसूरती का लुत्फ उठा सकते हैं।
सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान में क्या है खास?
क्या आप जानते हैं कि सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान भारत का एकमात्र राष्ट्रीय उद्यान है जहां कोई भी पैदल सफारी का अनुभव कर सकता है? हां, आपने सही पढ़ा। पूरे भारत जितने भी राष्ट्रीय उद्यान हैं वे सभी सफारी वाहनों से उतरने पर रोक लगाते हैं लेकिन सतपुड़ा नेशनल पार्क में ऐसा नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि यहां बाघ कड़ी कम हैं। यह आपको राष्ट्रीय उद्यान के मुख्य क्षेत्र में पैदल सफारी का अनूठा अनुभव जीने का मौका देता है।
सतपुड़ा नेशनल पार्क के कोर जोन में टहलने का मतलब है एक अनुभवी प्रकृतिवादी के साथ घने साल और सागौन के जंगल, घास के मैदान और देनवा नदी के बैकवाटर से गुजरना। सतपुड़ा में बाघ को देखने का मौका दुर्लभ है, लेकिन आप इस बात से खुश होंगे कि एक बार जब आप जंगल में टहलते हैं और ऊंचे पेड़ों, पक्षियों और बाकी जंगल की चीज़ों से घिरे होते हैं। हालांकि यहां बाघ न दिखना आपको थोड़ा निराश कर सकता है लेकिन पैदल टहलने का मज़ा आपकी उस निराशा को दूर कर देता है।
सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान में वन्यजीव जैव विविधता पार्क
स्तनधारियों की कुल 52 प्रजातियों, पक्षियों की 300 से अधिक प्रजातियों और सरीसृपों और उभयचरों की 31 प्रजातियों का घर है। हालांकि तेंदुए, स्लोथ और जंगली कुत्ते यहां खूब हैं लेकिन वॉकिंग सफारी करना पूरी तरह सुरक्षित है।
आपके पसंद की अन्य पोस्ट
अतीत का हाथ थामे वर्तमान संग दौड़ लगाता अपोस्टल आइलैंड
अमेरिका के विसकॉन्सिन प्रांत के उत्तरी भाग और लेक सुपीरियर के दक्षिण पश्चिम में बसा अपोस्टल आइलैंड नैशनल लेकशोर एक ऐसी जगह है, जहां बेतरतीब बिखरी हरियाली की चादर मन को खुश कर देती है।
जहां हर जगह पक्षियों की चहचहाहट है...
उत्तर प्रदेश में कई पक्षी विहार हैं जिन्हें प्रकृति ने अपनी खूबसूरती से संवारा तो। आप भी चलिए हमारे साथ इनके सफर पर।