ये सूनसान जगहें हैं आपकी अगली ट्रिप के लिए परफेक्ट

अनुषा मिश्रा 01-02-2023 06:43 PM My India
आपको घूमने का भी शौक है लेकिन भीड़ से बचना चाहते हैं। नई जगह एक्स्प्लोर करना है और सुकून भी चाहिए तो यह स्टोरी आपके के लिए ही है। यहां, हम आपके लिए उन जगहों की लिस्ट लेकर आए हैं, जहां आपकी इन सारी ख्वाहिशों को पूरा करने के लिए सब कुछ है।

धनुषकोडी, तमिलनाडु

grasshopper yatra Image

यह जगह बेहद शांत है, जिसके एक तरफ बंगाल की खाड़ी और दूसरी तरफ हिंद महासागर है। रिपोर्ट्स के अनुसार, 1964 में एक बहुत बड़ा तूफान आया था जिसमें धनुषकोडी भ गया था, जिसके बाद तत्कालीन सरकार यहां रहने पर प्रतिबंध लगा दिया गया। भले ही यहां कोई रहता नहीं लेकिन ये जगह कुदरती खूबसूरती से भरी हुई है। दिन में यहां शंख, शीप आदि की कुछ दुकाने लगती हैं लेकिन शाम को यहां आने पर रोक है।  यहां आज भी कई खंडहर हैं जो उस वक़्त की घटना की गवाही देते हैं। इसके अलावा, पौराणिक किंवदंतियों में कहा गया है कि यह वह स्थान भी है जहां से भगवान राम ने लंका (श्रीलंका) के लिए एक सेतु (पुल) बनाया था।

उनाकोटि, त्रिपुरा 

grasshopper yatra Image

अगर हम स्थानीय किंवदंतियों के अनुसार चलें, तो यह स्थान भगवान शिव के श्राप से ग्रस्त है। सैकड़ों रॉक-कट मूर्तियों और प्राचीन मंदिरों के खंडहरों से घिरी यह जगह सभी पुरातत्व प्रेमियों के लिए एक खजाना है। ये मूर्तियां हरे-भरे जंगल के बीच हैं, जबकि इसका एक बड़ा हिस्सा नीचे दबा हुआ है, जिसकी कभी खुदाई नहीं की गई। अभिलेखों की मानें तो एक करोड़ के लगभग मूर्तियां हैं। यही कारण है कि इसका यह नाम कैसे पड़ा। कोई नहीं जानता कि कब और कैसे बिना तराशे पत्थर की ये मूर्तियां बनाई गईं।

कुलधरा, राजस्थान 

grasshopper yatra Image

इस जगह आपको किंवदंती और इतिहास दोनों मिलेंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो जैसलमेर के पास यह कभी एक समृद्ध गांव था, जिसे गांव वालों ने छोड़ दिया है। यहां की कहानी शक्तिशाली मंत्री सलीम सिंह के इर्द-गिर्द घूमती है, जो ग्राम प्रधान की बेटी से परिवार की मर्जी के खिलाफ जबरन शादी करना चाहता था। स्थिति तब और बिगड़ गई जब सलीम ने गांव वालों को परेशान करना जारी रखा, जिसके बाद गांववालों ने रातों-रात गांव छोड़ने का फैसला कर लिया, लेकिन एक श्राप दे दिया कि यहां फिर कभी कोई नहीं बस पाएगा। तब से, कोई भी वहां बसने में कामयाब नहीं हुआ है और आज तक यह जगह खंडहर बनी हुई है।

गांधीकोटा, आंध्र प्रदेश 

grasshopper yatra Image

पेन्नार नदी के तट पर स्थित, आंध्र प्रदेश का यह आकर्षक छोटा सा गांव कुछ शानदार ऐतिहासिक संरचनाओं को समेटे हुए है। यहां गंडिकोटा किला, एक मस्जिद, एक छोटा किला, दो मंदिर और एक अन्न भंडार है। अब, ये सभी खंडहर हो गए हैं और कुछ संरचनाएं भी टूटने के कगार पर हैं। वैसे तप यह जगह अब उजाड़ है लेकिन टूरिस्ट्स को खूब लुभाती है। 

चिकतन किला, लद्दाख 

grasshopper yatra Image

चितकन किला, लद्दाख 

हिमालय में बहुत दूर स्थित, कारगिल शहर से कुछ घंटों की ड्राइव के बाद आपको चितकन किला मिलेगा जो कभी एक राजसी किला माना जाता था। यह किला लेह पैलेस से पुराना और लंबा माना जाता है जो कई रहस्यों से घिरा हुआ है। यह एक पहाड़ी के ऊपर बना है जो अब खाली पड़ा है। इसे काउंट ड्रैकुला के महल के भारतीय संस्करण के रूप में जाना जाता है। हालांकि बर्फ से ढका किला एक शानदार दृश्य बनाता है, लेकिन अब यह खंडहर है। 

आपके पसंद की अन्य पोस्ट

खूबसूरती का खजाना है झारखंड की ये घाटी

घाटी में होटल और रिसॉर्ट्स भी हैं जिससे टूरिस्ट्स को यहां रुकने में कोई दिक्कत नहीं होती।

इस मौसम में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये 8 जगहें

कुछ ठंडी सी हवा वाला ये महीना पूरे देश में खुशनुमा होता है।

लेटेस्ट पोस्ट

इतिहास का खजाना है यह छोटा सा शहर

यहां समय-समय पर हिंदू, बौद्ध, जैन और मुस्लिम, चार प्रमुख धर्मों का प्रभाव रहा है।

लक्षद्वीप : मूंगे की चट्टानों और खूबसूरत लगूंस का ठिकाना

यहां 36 द्वीप हैं और सभी बेहद सुंदर हैं, लेकिन इनमें से सिर्फ 10 द्वीप ही ऐसे हैं जहां आबादी है।

नए साल का जश्न मनाने के लिए ऑफबीट डेस्टिनेशन्स

वन्यजीवन के बेहतरीन अनुभवों से लेकर संस्कृति, विरासत और प्रकृति तक, इन जगहों में सब कुछ है।

विश्व पर्यटन दिवस विशेष : आस्था, श्रद्धा और विश्वास का उत्तर...

मैं इतिहास का उत्तर हूं और वर्तमान का उत्तर हूं…। मैं उत्तर प्रदेश हूं।

पॉपुलर पोस्ट

घूमने के बारे में सोचिए, जी भरकर ख्वाब बुनिए...

कई सारी रिसर्च भी ये दावा करती हैं कि घूमने की प्लानिंग आपके दिमाग के लिए हैपिनेस बूस्टर का काम करती है।

एक चाय की चुस्की.....एक कहकहा

आप खुद को टी लवर मानते हैं तो जरूरी है कि इन सभी अलग-अलग किस्म की चायों के स्वाद का मजा जरूर लें।

घर बैठे ट्रैवल करो और देखो अपना देश

पर्यटन मंत्रालय ने देखो अपना देश नाम से शुरू की ऑनलाइन सीरीज। देश के विभिन्न राज्यों के बारे में अब घर बैठे जान सकेंगे।

लॉकडाउन में हो रहे हैं बोर तो करें ऑनलाइन इन म्यूजियम्स की सैर

कोरोना महामारी के बाद घूमने फिरने की आजादी छिन गई है लेकिन आप चाहें तो घर पर बैठकर भी इन म्यूजियम्स की सैर कर सकते हैं।