पाताल भुवनेश्वर गुफा, यहां छुपा है दुनिया के खत्म होने का राज़

अनुषा मिश्रा 15-02-2023 03:31 PM My India
दुनिया भर में ऐसी कई गुफाएं हैं, जो समय के साथ लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में बदल गई हैं। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि कुछ ऐसी गुफाएं भी हैं जो इतनी रहस्यमयी हैं कि वे एक पहेली बनकर रह गई हैं। हम आपको भारत की एक ऐसी गुफा में ले चलते हैं, जो आपकी अंदर की जिज्ञासा को बढ़ा देगी। यह उत्तराखंड में स्थित है और इसे पाताल भुवनेश्वर गुफा मंदिर के रूप में जाना जाता है। अगर आपने पुराणों को पढ़ा है तो उसमें इसका उल्लेख ज़रूर मिला होगा। माना जाता है कि इस गुफा के गर्भ में दुनिया के अंत का राज छुपा है।

क्या है ख़ास?

grasshopper yatra Image


पाताल भुवनेश्वर गुफा समुद्र तल से लगभग 90 फीट नीचे स्थित है, और इसके अंदर जाने के लिए बहुत ही संकरे रास्तों से होकर जाना पड़ता है। कहते हैं कि इस मंदिर की खोज सर्वप्रथम सूर्य वंश के राजा रितुपर्णा ने की थी, जिन्होंने त्रेता युग में अयोध्या पर शासन किया था। यहीं पर राजा रितुपर्णा की मुलाकात सर्पों के राजा अधिशेष से हुई थी। मान्यताओं के अनुसार, राजा रितुपर्णा इस मंदिर की खोज करने वाले पहले मानव थे। राजा रितुपर्णा को नागों के राजा अंदर बुलाया, जहां उन्हें भगवान शिव और अन्य देवताओं के दर्शन हुए। हालांकि इसके अलावा कहीं भी गुफा का उल्लेख नहीं मिलता है। 


पांडवों ने की खोज

grasshopper yatra Image

ऐसा माना जाता है कि द्वापर युग में पांडवों ने फिर से इसकी खोज की थी। मान्यताओं के अनुसार पांडव इसी गुफा में पूजा किया करते थे। स्कंद पुराण में कहा गया है कि भगवान शिव पाताल भुवनेश्वर में निवास करते हैं, और यही वह स्थान है जहां सभी देवी-देवता उनकी पूजा करने आते हैं। इसके अलावा, अगर हम पौराणिक कथाओं की की मानें तो जगद्गुरु आदि शंकराचार्य ने बाद में कलियुग में इस गुफा की खोज की, जब उन्होंने यहां एक तांबे से बना शिवलिंग स्थापित किया। 

इस मंदिर में चार द्वार हैं- रणद्वार, पापद्वार, धर्मद्वार और मोक्षद्वार। पौराणिक कथाओं के अनुसार, जब रावण मारा गया था, तब पापद्वार बंद कर दिया गया था, जबकि महाभारत के युद्ध के बाद, रणद्वार भी बंद कर दिया गया था। यह भी माना जाता है कि भगवान गणेश का कटा हुआ सिर इसी मंदिर में है, जहां उन्हें आदिगणेश कहा जाता है, और मंदिर में चार स्तंभ हैं जो सतयुग, त्रेतायुग, द्वापरयुग और कलियुग के प्रतीक हैं। इनमें कलियुग के स्तम्भों की लम्बाई सबसे अधिक है। ऐसा कहा जाता है कि इस गुफा में एक शिवलिंग लगातार बढ़ रहा है और मान्यताओं के अनुसार, जब यह गुफा की छत को छुएगा, तो दुनिया खत्म हो जाएगी!

कब जाएं

यहां जाने का सबसे सही समय अप्रैल से जून के बीच होता है। पाताल भुवनेश्वर में गर्मियां गर्म होती हैं और तापमान 47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है। लेकिन शामें ठंडी होती हैं। मौसम के हिसाब से दिन के लिए कॉटन के और रात के लिए या हल्के ऊनी कपड़े साथ रखें। यदि सर्दियों के दौरान यात्रा करते हैं, तो ठंडी और तेज हवाओं के साथ मौसम सुहावना होता है। मानसून (जुलाई-मध्य सितंबर) के दौरान यहां आने से बचें।

कैसे पहुंचें

पाताल भुवनेश्वर का निकटतम हवाई अड्डा पंतनगर हवाई अड्डा है। पंतनगर हवाई अड्डा पाताल भुवनेश्वर से 244 किमी दूर है। पंतनगर हवाई अड्डे से पाताल भुवनेश्वर के लिए टैक्सी आसानी से उपलब्ध हैं। पाताल भुवनेश्वर कुमाऊं के प्रमुख शहरों के साथ सड़कों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है।  154 किलोमीटर की दूरी पर स्थित टनकपुर यहां का निकटतम रेलवे स्टेशन है। यह स्टेशन भारत के कई प्रमुख शहरों जैसे दिल्ली, लखनऊ, कोलकाता और आगरा से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। पाताल भुवनेश्वर जाने के लिए स्टेशन के बाहर बसें और टैक्सी आसानी से उपलब्ध हैं। पाताल भुवनेश्वर उत्तराखंड राज्य के प्रमुख स्थलों के साथ सड़कों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। आईएसबीटी आनंद विहार से टनकपुर, चंपावत, पिथौरागढ़, लोहाघाट और कई अन्य गंतव्यों के लिए बसें मौजूद हैं, जहां से आप पाताल भुवनेश्वर तक पहुंचने के लिए आसानी से स्थानीय कैब या बस किराए पर ले सकते हैं।

आपके पसंद की अन्य पोस्ट

खूबसूरत नक्काशी और गर्वीला इतिहास है इस जगह की पहचान

कभी ये पहाड़ बहुत बड़े होते थे, लेकिन कहते हैं कि सैकड़ों साल में घिस-घिस कर ये पहाड़ियां ही रह गई हैं।

फिजाओं में चार चांद लगाता राजस्थान का माउंट आबू फेस्टिवल

राजस्थान जितना खूबसूरत है, यहां की गर्मी उतनी ही खतरनाक भी है। कई टूरिस्ट तो यहां कि गर्मी के चलते घूमने का प्लान बनाने से पहले सौ बार सोचते हैं, लेकिन आपको बता दें रेत से घिरे इस रंग-रंगीले राज्य में एक हिल स्टेशन भी है।

लेटेस्ट पोस्ट

इतिहास का खजाना है यह छोटा सा शहर

यहां समय-समय पर हिंदू, बौद्ध, जैन और मुस्लिम, चार प्रमुख धर्मों का प्रभाव रहा है।

लक्षद्वीप : मूंगे की चट्टानों और खूबसूरत लगूंस का ठिकाना

यहां 36 द्वीप हैं और सभी बेहद सुंदर हैं, लेकिन इनमें से सिर्फ 10 द्वीप ही ऐसे हैं जहां आबादी है।

नए साल का जश्न मनाने के लिए ऑफबीट डेस्टिनेशन्स

वन्यजीवन के बेहतरीन अनुभवों से लेकर संस्कृति, विरासत और प्रकृति तक, इन जगहों में सब कुछ है।

विश्व पर्यटन दिवस विशेष : आस्था, श्रद्धा और विश्वास का उत्तर...

मैं इतिहास का उत्तर हूं और वर्तमान का उत्तर हूं…। मैं उत्तर प्रदेश हूं।

पॉपुलर पोस्ट

घूमने के बारे में सोचिए, जी भरकर ख्वाब बुनिए...

कई सारी रिसर्च भी ये दावा करती हैं कि घूमने की प्लानिंग आपके दिमाग के लिए हैपिनेस बूस्टर का काम करती है।

एक चाय की चुस्की.....एक कहकहा

आप खुद को टी लवर मानते हैं तो जरूरी है कि इन सभी अलग-अलग किस्म की चायों के स्वाद का मजा जरूर लें।

घर बैठे ट्रैवल करो और देखो अपना देश

पर्यटन मंत्रालय ने देखो अपना देश नाम से शुरू की ऑनलाइन सीरीज। देश के विभिन्न राज्यों के बारे में अब घर बैठे जान सकेंगे।

लॉकडाउन में हो रहे हैं बोर तो करें ऑनलाइन इन म्यूजियम्स की सैर

कोरोना महामारी के बाद घूमने फिरने की आजादी छिन गई है लेकिन आप चाहें तो घर पर बैठकर भी इन म्यूजियम्स की सैर कर सकते हैं।