जहां से आती है ताजमहल की सबसे खूबसूरत तस्वीर

अनुषा मिश्रा 01-08-2023 05:13 PM My India

दुनियाभर में घूमने की नयी जगहों की आए दिन खोज हो रही है। एक से एक नयी इमारतें बनकर तैयार हो रही हैं लेकिन मोहब्बत की निशानी की जब भी बात आती है तो सबसे पहले ताजमहल का ही नाम जुबां पर आता है। बीते कुछ साल में इसे लेकर कई गलत बातें भी चर्चा में रहीं लेकिन उससे इसकी लोकप्रियता पर कोई खास फर्क नहीं पड़ा। इसकी मंत्रमुग्ध कर देने वाली खूबसूरती में आज भी लोग खो जाते हैं। इसकी मेहराबों के तले बैठकर न जाने कितने जोड़ों ने मोहब्बत की कसमें खायी हैं। इसीलिए आप चाहे कभी भी इसे देखने जाओ यहां भीड़ ही मिलती है, इसके सामने एक ऐसा फोटो लेने की अदद हसरत शायद सबकी होती है जिसमें उसके और ताज के बीच कोई न आ रहा हो लेकिन ऐसा मुमकिन नहीं हो पता। अगर आप भी उन लोगों में से एक हैं तो हम आपको एक ऐसी जगह बता रहे हैं जहां की सुंदरता के तो आप कायल हो ही जाएंगे और वहां से ताज की एक अद्भुत तस्वीर भी ले पाएंगे। 

एक खूबसूरत बाग़

 ताजमहल से सट कर बहने वाली यमुना नदी के दुसरे छोर पर है मेहताब बाग़ या मूनलाइट गार्डन जहां से आप ताजमहल का शानदार नज़ारा देख सकते हैं। इस बाग़ को मुग़ल बादशाह शाहजहां ने ताज महल को देखने के लिए बनवाया था। इसका लेआउट चारबाग जैसा है - एक फ़ारसी शैली का चौकोर बाग़ जो रिकॉर्ड के अनुसार, कुरान में स्वर्ग के चार उद्यानों से प्रेरित है।

grasshopper yatra Image

 बगीचे के चार खंडों को इस तरह से डिजाइन किया गया था कि वे ताज के साथ पूरी तरह से पैरेलल हों। इसका नाम मेहताब बाग रखा गया, जिसका अर्थ चांदनी बाग भी था। बाढ़ और देखरेख की कमी की वजह से इस बाग़ को काफी नुकसान भी हुआ। इसके बाद 1994 में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने इस मामले को अपने हाथों में ले लिया और मेहताब बाग की सुंदरता को वापस लाने की पूरी कोशिश की। 

एक कहानी

इस बाग़ के साथ एक लोकप्रिय मिथक भी जुड़ा हुआ है, जो कहता है कि शाहजहाँ वास्तव में यहां अपने दफन के लिए ताज महल की एक हूबहू कॉपी बनाना चाहता था, लेकिन सफेद के बजाय काले संगमरमर से। हालांकि, काले ताज का निर्माण कभी नहीं हुआ, क्योंकि उसके बेटे औरंगज़ेब ने उसे उसी समय कैद कर लिया था, और मृत्यु के बाद मुमताज महल के बगल में दफना दिया था। 

मुगल वास्तुकला

grasshopper yatra Image

 मेहताब बाग मुग़ल वास्तुकला में बना है। इसमें चार उद्यानों का लेआउट, आकार में चौकोर है और हर तरफ 300 मीटर की दूरी है। इसको लाल बलुआ पत्थर, ईंट और चूने के प्लास्टर से बनाया गया है। बगीचे के अंदर लाल बलुआ पत्थर से बना अष्टकोणीय गुंबददार टॉवर और दक्षिणी तरफ स्थित बड़ा अष्टकोणीय तालाब शामिल है। तालाब की खूबसूरती इस बात में है कि इसमें ताज महल का प्रतिबिंब दिखता है। बगीचे के उत्तर में एक सीढ़ीदार झरना मौजूद है जो इस तालाब को पानी देता है। बगीचे की विशेषता चार कोनों पर बानी चार मीनारें हैं। इन चारों में से आज केवल एक टावर खड़ा है, जो दक्षिण-पूर्व की ओर मौजूद है। पूर्व में एक बड़ा पानी का टैंक है, जिसमें कई वॉटर चैनल हैं जो बगीचे को कवर करते हैं ताकि यहां लगे सुंदर सुंदर पौधों को पानी मिलता रहे । बाग के पश्चिम और पूर्व में बारादरियाँ हैं। बगीचे में दो खंडहर भी हैं, जिनके बारे में माना जाता है कि ये बगीचे के मंडप थे जो समय के साथ नहीं बचे। उत्तर में एक जलसेतु है जो बगीचे को पानी देती है। बगीचे में प्रवेश द्वार के पास छोटा मंदिर है। 


खुलने का समय: सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक (सोमवार - रविवार)

प्रवेश शुल्क: INR 20


कैसे पहुंचें 

यह आगरा शहर के बीच में ताज महल से बमुश्किल 7-8 किलोमीटर की दूरी पर है। यहां तक इलेक्ट्रिक/बैटरी चालित रिक्शा से आसानी से पहुंचा जा सकता है। पार्क तक पहुंचने के लिए आप ऑटो-रिक्शा भी किराए पर ले सकते हैं। आप शहर में कहीं से भी टैक्सी बुक कर सकते हैं। हाल ही में, प्रबंधन ताज के पूर्वी हिस्से से यहां तक ​​नौका यात्रा का विकल्प भी लेकर आया है।

आपके पसंद की अन्य पोस्ट

शानदार नज़ारों से घिरा हिमालय का छोटा सा ठिकाना नारकंडा

नारकंडा खिले हुए फूलों और सेब के बगीचों के साथ एक रंगीन स्वर्ग में बदल जाता है।

केरल का किताबों वाला गांव देखा है आपने?

यह गांव उस राज्य में आता है जहां 100 फीसदी साक्षरता दर है।

लेटेस्ट पोस्ट

नेपाल की जीवित देवी कुमारी: जानें इतिहास, परंपराएं और उनसे मिलने का आसान तरीका

नेपाल घूमने जा रहे हैं तो कुमारी से मिलना एक यादगार अनुभव होगा।

सड़क की पूरी जानकारी QR कोड से: जल्द ही हाईवे पर स्कैन करके जानिए प्रोजेक्ट की हर डिटेल

आइए समझते हैं कि ये योजना क्या है, कैसे काम करेगी और आपको क्या फायदा होगा…

काजीरंगा नेशनल पार्क में लगातार बढ़ रही है टूरिस्ट्स की संख्या, क्या है कारण?

यहां दुनिया में सबसे ज्यादा एक सींग वाले गैंडे रहते हैं।

काशी के घाट गंगा महोत्सव 2025 के लिए हैं तैयार, यहां जानें पूरे 4 दिन का शेड्यूल

उत्तर प्रदेश सरकार के प्रयासों से यह महोत्सव गंगा के पवित्र तटों पर आयोजित किया जा रहा है।

पॉपुलर पोस्ट

पुष्कर: उत्सवों को उत्साह से मनाती भगवान ब्रह्मा की ये नगरी

अरावली की पहाड़ियों से तीन ओर से घिरे राजस्थान के ह्रदय पुष्कर में एक अलग ही रंग का हिंदुस्तान बसता है। एक ऐसा हिंदुस्तान जिसे सैलानी सिर्फ देखने नहीं बल्कि उसे महसूस करने, जीने और इसकी आध्यात्मिकता में डूब जाने के लिए आते हैं।

वाइल्ड लाइफ के शौकीनों के लिए महाराष्ट्र है बेस्ट

प्लानिंग इस बार महाराष्ट्र के टाइगर रिजर्व्स को एक्सप्लोर करने की और एडवेंचर के साथ खूबसूरती को निहारने की।

भूटान घूमने का बना रहे हैं प्लान? रॉयल हाइलैंड फेस्टिवल कर रहा है इंतज़ार

भूटान गासा में रॉयल हाईलैंड फेस्टिवल की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

सितंबर में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये जगहें

हमारा देश इतना बड़ा है कि यहां हर महीने आपको घूमने के लिए कई सुंदर जगहें मिल जाएंगी।