नापणे ग्लास स्काइवॉक: कोकण का खजाना

अनुषा मिश्रा 25-07-2025 05:48 PM My India
महाराष्ट्र के कोकण क्षेत्र में हाल ही में एक नया टूरिस्ट डेस्टिनेशन सामने आया है, जो एडवेंचर और नेचर लवर्स के लिए एक शानदार जगह है। नापणे वॉटरफॉल पर बना देश का पहला ग्लास स्काइवॉक, जो सिंधुदुर्ग जिले के वाइभववाड़ी तालुका में स्थित है, पर्यटकों के लिए एक अनोखा स्पॉट बन गया है। यह जगह सिंधुरत्न टूरिज्म प्रोजेक्ट के तहत विकसित की गई है और अब हर उम्र के ट्रैवलर्स इसे एक्सप्लोर कर सकते हैं। नापणे वॉटरफॉल की शांत धारा और इसके ऊपर का ट्रांसपेरेंट कांच का रास्ता, जो पैरों के नीचे की गहराई दिखाता है, एक रोमांचक एक्सपीरियंस देता है। 

कैसे पहुंचें?

नापणे ग्लास स्काइवॉक नादवड़े गांव के पास वाइभववाड़ी तालुका में है, जो महाराष्ट्र के दक्षिणी कोस्टल एरिया में आता है। यह जगह मुंबई से लगभग 390 से 450 किलोमीटर दूर है, जो इसे रोड और रेल से अच्छी तरह कनेक्टेड बनाता है। ट्रेन से आने वालों के लिए मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) या दादर से मांडवी एक्सप्रेस या कोकण कन्या एक्सप्रेस एक कंफर्टेबल ऑप्शन है, जो वाइभववाड़ी रोड स्टेशन तक 7 से 9 घंटे में पहुंचाती हैं। स्टेशन से नापणे तक की दूरी करीब 15 किलोमीटर है, जिसे टैक्सी या ऑटो से कवर किया जा सकता है। सड़क से जाना है तो नेशनल हाइवे 66 (एनएच-66) के रास्ते रत्नागिरी होते हुए 8 से 9 घंटे का सफर है। इसके अलावा, स्टेट ट्रांसपोर्ट की बसें भी वाइभववाड़ी तक नियमित रूप से चलती हैं, जो 9 से 11 घंटे में मुंबई से पहुंचा सकती हैं, और वहां से लोकल ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल हो सकता है। यात्री अपनी कन्वीनियंस और टाइम के हिसाब से इन ऑप्शन्स में से चुन सकते हैं।

grasshopper yatra Image

क्या है खास?

नापणे ग्लास स्काइवॉक की सबसे बड़ी खासियत इसका ट्रांसपेरेंट ग्लास फ्लोर है, जो नीचे बहते झरने का व्यू देता है। यह पुल करीब 30 मीटर लंबा और 2.5 मीटर चौड़ा है, जो सेफ्टी स्टैंडर्ड्स के साथ बनाया गया है और 20 लोगों को एक साथ हैंडल कर सकता है। वॉटरफॉल की कुदरती खूबसूरती, जो मानसून में सबसे खास होती है, इस जगह को और आकर्षक बनाती है। नीचे की ओर बहता पानी और चारों तरफ हरियाली एक शांत वातावरण बनाती है, जो नेचर लवर्स के लिए किसी ब्लेसिंग से कम नहीं है। इसके अलावा, एंट्री पॉइंट पर लगी तितली की मूर्ति एक पॉपुलर सेल्फी स्पॉट बन गई है, जो यहां आने वालों को अपनी ओर खींचती है। यह स्काइवॉक न सिर्फ एडवेंचर देता है, बल्कि कोकण की सुंदरता को पास से एक्सपीरियंस करने का मौका भी देता है।

घूमने के लिए बेस्ट समय

नापणे ग्लास स्काइवॉक घूमने के लिए बेस्ट टाइम सितंबर से फरवरी के बीच माना जाता है, जब मौसम अच्छा होता है और वॉटरफॉल पूरे शबाब पर बहता है। मानसून के महीने, खास तौर पर जुलाई और अगस्त में भी आप यहां आ सकते हैं, क्योंकि तब वॉटरफॉल की खूबसूरती अपने चरम पर होती है। हालांकि, बारिश की वजह से फिसलने का खतरा रहता है, इसलिए सावधानी जरूरी है। यात्रियों को वाटरप्रूफ बैग, कम्फर्टेबल शूज, और हल्के कपड़े साथ ले जाने चाहिए। कैमरा या स्मार्टफोन भी जरूरी है, ताकि इस खूबसूरत जगह की यादें कैप्चर की जा सकें। सेफ्टी के लिए रेलिंग और अन्य उपकरणों का यूज करना सही होगा।

grasshopper yatra Image

आसपास के अट्रैक्शन्स

नापणे वॉटरफॉल का सीन खुद में काफी है, लेकिन इसके आसपास की जगहें भी ट्रिप को और खास बनाती हैं। झरने का नीचे का नज़ारा, जो स्काइवॉक से साफ दिखता है, एक कभी न भूलने वाला एक्सपीरियंस देता है। तितली स्टैच्यू के साथ सेल्फी लेना एक पॉपुलर एक्टिविटी बन गया है, जो सोशल मीडिया पर शेयर करने के लिए परफेक्ट है। इसके अलावा, कोकण की हरी-भरी घाटियां और गांव की संस्कृति को देखने-समझने का मौका भी मिलता है, जो इस सफर को और खास बनाता है।

खाने-पीने का मज़ा

वाइभववाड़ी में लोकल ढाबे और रेस्टोरेंट्स कोकण का पारम्परिक खाना पेश करते हैं। मसालेदार फिश करी, राइस, और लोकल चाय यहां के खास अट्रैक्शन्स हैं। ये व्यंजन न सिर्फ टेस्टी हैं, बल्कि झरने के नज़ारे के साथ सर्व होने पर और खास लगते हैं। टूरिस्ट्स के लिए बेसिक फैसिलिटीज जैसे पार्किंग और टॉयलेट्स भी उपलब्ध हैं, लेकिन भीड़ के समय पर प्री-प्लानिंग करना बेहतर होगा।

grasshopper yatra Image

नापणे ग्लास स्काइवॉक महाराष्ट्र का पहला ग्लास ब्रिज होने के नाते एक हिस्टोरिक अचीवमेंट है। यह जगह न सिर्फ एडवेंचर टूरिज्म को प्रमोट करता है, बल्कि कोकण क्षेत्र की प्राकृतिक खूबसूरती को पूरी दुनिया के सामने भी लता है। अभी यह जगह टूरिस्ट की भीड़ से दूर है, जो इसे शांत ट्रिप के लिए बेहतरीन जगह बनाता है। हालांकि, राज्य सरकार इसे एक मेजर टूरिस्ट डेस्टिनेशन के तौर पर डेवलप करने की प्लानिंग कर रही है, इसलिए भविष्य में यहां ज्यादा सुविधाएं और भीड़ देखने को मिल सकती है। यह जगह खास तौर पर उन लोगों के लिए बेस्ट है जो कुदरत के साथ टाइम स्पेंड करना और नया एक्सपीरियंस लेना चाहते हैं।

नापणे ग्लास स्काइवॉक एक ऐसा ठिकाना है जहां एडवेंचर, खूबसूरती और सुकून सब एक साथ मिलता है। यह स्पॉट न सिर्फ महाराष्ट्र के टूरिज्म को नई ऊंचाईयों पर ले जाता है, बल्कि विजिटर्स को एक खास एक्सपीरियंस भी देता है। वॉटरफॉल की सैरिनिटी और स्काइवॉक का मज़ा इसे एक यादगार डेस्टिनेशन बनाता है। इसलिए, अगली बार जब आप ट्रैवल प्लान करें, तो नापणे को अपनी लिस्ट में शामिल करें और इस कमाल की जगह की खूबसूरती को अपने दिल में संजोएं।

आपके पसंद की अन्य पोस्ट

देवी के मासिक धर्म से जुड़े अम्बुबाची मेले की अद्भुत है कहानी

यह मेला आस्था, उर्वरता और दिव्य स्त्रीत्व का उत्सव है।

मस्ती भरा मौसम और रंगीं नज़ारे

जुलाई में भारत के ज्यादातर हिस्सों में मानसून अपनी पूरी शान में होता है।

लेटेस्ट पोस्ट

गायब होने से पहले देख लें भारत के इन दुर्लभ जानवरों को

को नुकसान पहुंच रहा है। अगर आप नेचर लवर या वाइल्डलाइफ के शौकीन हैं, तो ये गाइड आपके लिए है। ये ट्रिप न सिर्फ मजेदार होगी, बल्कि आपको नेचर के प्रति जिम्मेदारी का एहसास भी देगी।

फ्लेमिंगो देखने के लिए भारत की 5 बेस्ट जगहें

अक्टूबर से मार्च का समय इनके लिए बेस्ट होता है, जब ये झीलों, नमक के मैदानों और लगून में इकट्ठा होते हैं।

खास लिस्ट में शामिल हुआ ‘मुन्नार’, जानें इसके बारे में सबकुछ

मुन्नार की खासियत और वहां की 5 बेस्ट जगहों के बारे में जानते हैं।

‘शोल्डर सीजन’ में घूमने के लिए की सबसे खूबसूरत जगहें

वो समय जब मौसम सुहाना होता है, पर्यटक कम होते हैं,

पॉपुलर पोस्ट

पुष्कर: उत्सवों को उत्साह से मनाती भगवान ब्रह्मा की ये नगरी

अरावली की पहाड़ियों से तीन ओर से घिरे राजस्थान के ह्रदय पुष्कर में एक अलग ही रंग का हिंदुस्तान बसता है। एक ऐसा हिंदुस्तान जिसे सैलानी सिर्फ देखने नहीं बल्कि उसे महसूस करने, जीने और इसकी आध्यात्मिकता में डूब जाने के लिए आते हैं।

वाइल्ड लाइफ के शौकीनों के लिए महाराष्ट्र है बेस्ट

प्लानिंग इस बार महाराष्ट्र के टाइगर रिजर्व्स को एक्सप्लोर करने की और एडवेंचर के साथ खूबसूरती को निहारने की।

भूटान घूमने का बना रहे हैं प्लान? रॉयल हाइलैंड फेस्टिवल कर रहा है इंतज़ार

भूटान गासा में रॉयल हाईलैंड फेस्टिवल की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

सितंबर में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये जगहें

हमारा देश इतना बड़ा है कि यहां हर महीने आपको घूमने के लिए कई सुंदर जगहें मिल जाएंगी।