मॉनसून में ख़ूबसूरती की मिसाल बन जाती है गोवा की यह जगह

अनुषा मिश्रा 27-06-2023 01:47 PM My India

गोवा शायद हर उम्र के लोगों की पसंदीदा जगहों में से एक है वैसे तो यहां सबसे ज़्यादा टूरिस्ट्स सर्दियों के मौसम में ही घूमने जाते हैं लेकिन मानसून में भी यह बेहद खूबसूरत दिखता है। बारिश के मौसम में गोवा पूरी तरह प्रकृति के रंग में रंग जाता है। हर तरफ हरियाली ही हरियाली नज़र आती है। अगर आपको बारिश पसंद है तो एक बार मॉनसून में गोवा घूम कर आइये, इस समय यहां न ज़्यादा भीड़ होती है और न ही ज़्यादा महंगाई। ऑफ सीजन होने की वजह से होटल्स भी काफी सस्ते मिल जाते हैं। 

दिखेगा असली गोवा का कल्चर

अगर आप मॉनसून में गोवा जा रहे हैं तो रीस मैगोस जाना बिलकुल न भूलियेगा। रीस मैगोस उत्तरी गोवा के बर्देज़ में स्थित एक गांव है। राजधानी पणजी से लगभग 7 किमी दूर, मांडोवी नदी के उत्तरी तट पर स्थित, रीस मैगोस गांव गोवा के सबसे ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण जगहों में से एक है। 

grasshopper yatra Image

गोवा के भीड़ भाड़ वाले टूरिस्ट प्लेसेस की हलचल से दूर, यह एक शांतिपूर्ण जगह है। गांव का शांत वातावरण यहां आने वालों को शांति और सुकून के कुछ पल बिताने का मौका देता है। और, हमें लगता है कि अपने रंगीन पुर्तगाली शैली के घरों, संकीर्ण घुमावदार सड़कों और टाइल वाली छतों के साथ पारंपरिक गोवा वास्तुकला का आनंद लेने के लिए यह सही जगह है।

हम जब यहां गए थे तब कभी तेज़ तो कभी हल्की बारिश हो रही थी। सड़कों पर लोग थे लेकिन ज़्यादा नहीं। आप यहां आएं तो गांव में घूमें यहां आपको स्थानीय गोवा जीवन शैली की झलक दिखाई देगी। आप यहां ग्रामीणों की रोजमर्रा की गतिविधियों को देख सकते हैं, मैत्रीपूर्ण स्थानीय लोगों के साथ बातचीत कर सकते हैं और उनके गर्मजोशी भरे आतिथ्य का अनुभव कर सकते हैं। रीस मैगोस गोवा के कई समुद्र तटीय गांवों में से एक है और यहां आप अपनी दैनिक दिनचर्या में लगे मछुआरों की एक झलक देख सकते हैं। आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि यह अनुभव कितना दिलचस्प और सुखदायक भी हो सकता है। यहां आपको गोवा के खास खाने का मज़ा लेने का मौका भी मिलेगा। यहां स्थानीय भोजनालय और रेस्तरां हैं जो पारंपरिक गोवा व्यंजन परोसते हैं, जिससे टूरिस्ट्स को क्षेत्र के स्वादों का आनंद लेने का मौका मिलता है।


बेहद सुंदर है यहां का फोर्ट 

इतिहास प्रेमियों के लिए, गोवा में रीस मैगोस एक बेहतरीन जगह है। यहां, आपको रीस मैगोस किला मिलेगा, जो गांव का मुख्य आकर्षण है। रीस मैगोस किला 16वीं सदी का पुर्तगाली किला है जो आसपास के क्षेत्रों का मनोरम दृश्य प्रस्तुत करता है। इसे शुरू में मांडोवी नदी के प्रवेश द्वार की सुरक्षा के लिए बनाया गया था और इसने गोवा की रक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। किले का रेनोवेशन किया गया है और अब यह एक सांस्कृतिक और विरासत केंद्र बन गया है। रीस मैगोस किले में अब आर्ट एक्सीबिशन, आर्ट गैलरी और सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं जो राज्य के अतीत को जानने का मौका देते हैं। रीस मैगोस किले के भीतर, आपको गोवा दमन और दीव का संग्रहालय भी मिलेगा। यह संग्रहालय कलाकृतियों, तस्वीरों और दस्तावेजों को प्रदर्शित करता है जो गोवा, दमन और दीव के औपनिवेशिक इतिहास और सांस्कृतिक विरासत को दर्शाते हैं। मॉनसून में किले की दीवारें हरी घास और नमी से ढक जाती हैं जो बेहद सुंदर दिखती हैं। यहां हरियाली, बेहतरीन पुर्तगाली वास्तुकला, समंदर आपको सब मिलेगा। 

grasshopper yatra Image

किले के पास रीस मैगोस का चर्च एक और देखने लायक जगह है। यह गोवा के सबसे पुराने चर्चों में से एक है, जो 16वीं शताब्दी का है। चर्च में सुंदर वास्तुकला और धार्मिक कलाकृतियां हैं, जो इसे एक महत्वपूर्ण ऐतिहासिक महत्व का स्थल बनाती हैं। रीस मैगोस पणजी की हलचल भरी सड़कों और आकर्षणों से कुछ ही दूरी पर है, जिससे यह उन लोगों के लिए आसानी से सुलभ हो जाता है जो कुछ शांति और सुकून की तलाश में हैं। 

आपके पसंद की अन्य पोस्ट

भारत में बन गया है पहला डार्क स्काई रिज़र्व, घूमने के लिए है अनोखी जगह

हानले लेह से लगभग 270 किमी दक्षिण-पूर्व में चांगथांग क्षेत्र का एक छोटा सा गांव है।

इस सर्दी करें बर्फ पर सैर

हम लाए हैं आपके लिए कुछ खास विंटर डेस्टिनेशंस जहां जाकर आप स्नो फॉल का मजा उठा सकें, बेफ्रिक होकर बर्फ में खेल सकें और भूल जाएं कुछ पल के लिए सारी टेंशन। तो फिर देर किस बात की? फटाफट पैक कर लीजिए गर्म कपड़े और निकल पड़िए हमारे साथ स्नो फॉल की खूबसूरती को महसूस करने।

लेटेस्ट पोस्ट

इतिहास का खजाना है यह छोटा सा शहर

यहां समय-समय पर हिंदू, बौद्ध, जैन और मुस्लिम, चार प्रमुख धर्मों का प्रभाव रहा है।

लक्षद्वीप : मूंगे की चट्टानों और खूबसूरत लगूंस का ठिकाना

यहां 36 द्वीप हैं और सभी बेहद सुंदर हैं, लेकिन इनमें से सिर्फ 10 द्वीप ही ऐसे हैं जहां आबादी है।

नए साल का जश्न मनाने के लिए ऑफबीट डेस्टिनेशन्स

वन्यजीवन के बेहतरीन अनुभवों से लेकर संस्कृति, विरासत और प्रकृति तक, इन जगहों में सब कुछ है।

विश्व पर्यटन दिवस विशेष : आस्था, श्रद्धा और विश्वास का उत्तर...

मैं इतिहास का उत्तर हूं और वर्तमान का उत्तर हूं…। मैं उत्तर प्रदेश हूं।

पॉपुलर पोस्ट

घूमने के बारे में सोचिए, जी भरकर ख्वाब बुनिए...

कई सारी रिसर्च भी ये दावा करती हैं कि घूमने की प्लानिंग आपके दिमाग के लिए हैपिनेस बूस्टर का काम करती है।

एक चाय की चुस्की.....एक कहकहा

आप खुद को टी लवर मानते हैं तो जरूरी है कि इन सभी अलग-अलग किस्म की चायों के स्वाद का मजा जरूर लें।

घर बैठे ट्रैवल करो और देखो अपना देश

पर्यटन मंत्रालय ने देखो अपना देश नाम से शुरू की ऑनलाइन सीरीज। देश के विभिन्न राज्यों के बारे में अब घर बैठे जान सकेंगे।

लॉकडाउन में हो रहे हैं बोर तो करें ऑनलाइन इन म्यूजियम्स की सैर

कोरोना महामारी के बाद घूमने फिरने की आजादी छिन गई है लेकिन आप चाहें तो घर पर बैठकर भी इन म्यूजियम्स की सैर कर सकते हैं।