मॉनसून में ख़ूबसूरती की मिसाल बन जाती है गोवा की यह जगह

अनुषा मिश्रा 27-06-2023 01:47 PM My India

गोवा शायद हर उम्र के लोगों की पसंदीदा जगहों में से एक है वैसे तो यहां सबसे ज़्यादा टूरिस्ट्स सर्दियों के मौसम में ही घूमने जाते हैं लेकिन मानसून में भी यह बेहद खूबसूरत दिखता है। बारिश के मौसम में गोवा पूरी तरह प्रकृति के रंग में रंग जाता है। हर तरफ हरियाली ही हरियाली नज़र आती है। अगर आपको बारिश पसंद है तो एक बार मॉनसून में गोवा घूम कर आइये, इस समय यहां न ज़्यादा भीड़ होती है और न ही ज़्यादा महंगाई। ऑफ सीजन होने की वजह से होटल्स भी काफी सस्ते मिल जाते हैं। 

दिखेगा असली गोवा का कल्चर

अगर आप मॉनसून में गोवा जा रहे हैं तो रीस मैगोस जाना बिलकुल न भूलियेगा। रीस मैगोस उत्तरी गोवा के बर्देज़ में स्थित एक गांव है। राजधानी पणजी से लगभग 7 किमी दूर, मांडोवी नदी के उत्तरी तट पर स्थित, रीस मैगोस गांव गोवा के सबसे ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण जगहों में से एक है। 

grasshopper yatra Image

गोवा के भीड़ भाड़ वाले टूरिस्ट प्लेसेस की हलचल से दूर, यह एक शांतिपूर्ण जगह है। गांव का शांत वातावरण यहां आने वालों को शांति और सुकून के कुछ पल बिताने का मौका देता है। और, हमें लगता है कि अपने रंगीन पुर्तगाली शैली के घरों, संकीर्ण घुमावदार सड़कों और टाइल वाली छतों के साथ पारंपरिक गोवा वास्तुकला का आनंद लेने के लिए यह सही जगह है।

हम जब यहां गए थे तब कभी तेज़ तो कभी हल्की बारिश हो रही थी। सड़कों पर लोग थे लेकिन ज़्यादा नहीं। आप यहां आएं तो गांव में घूमें यहां आपको स्थानीय गोवा जीवन शैली की झलक दिखाई देगी। आप यहां ग्रामीणों की रोजमर्रा की गतिविधियों को देख सकते हैं, मैत्रीपूर्ण स्थानीय लोगों के साथ बातचीत कर सकते हैं और उनके गर्मजोशी भरे आतिथ्य का अनुभव कर सकते हैं। रीस मैगोस गोवा के कई समुद्र तटीय गांवों में से एक है और यहां आप अपनी दैनिक दिनचर्या में लगे मछुआरों की एक झलक देख सकते हैं। आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि यह अनुभव कितना दिलचस्प और सुखदायक भी हो सकता है। यहां आपको गोवा के खास खाने का मज़ा लेने का मौका भी मिलेगा। यहां स्थानीय भोजनालय और रेस्तरां हैं जो पारंपरिक गोवा व्यंजन परोसते हैं, जिससे टूरिस्ट्स को क्षेत्र के स्वादों का आनंद लेने का मौका मिलता है।


बेहद सुंदर है यहां का फोर्ट 

इतिहास प्रेमियों के लिए, गोवा में रीस मैगोस एक बेहतरीन जगह है। यहां, आपको रीस मैगोस किला मिलेगा, जो गांव का मुख्य आकर्षण है। रीस मैगोस किला 16वीं सदी का पुर्तगाली किला है जो आसपास के क्षेत्रों का मनोरम दृश्य प्रस्तुत करता है। इसे शुरू में मांडोवी नदी के प्रवेश द्वार की सुरक्षा के लिए बनाया गया था और इसने गोवा की रक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। किले का रेनोवेशन किया गया है और अब यह एक सांस्कृतिक और विरासत केंद्र बन गया है। रीस मैगोस किले में अब आर्ट एक्सीबिशन, आर्ट गैलरी और सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं जो राज्य के अतीत को जानने का मौका देते हैं। रीस मैगोस किले के भीतर, आपको गोवा दमन और दीव का संग्रहालय भी मिलेगा। यह संग्रहालय कलाकृतियों, तस्वीरों और दस्तावेजों को प्रदर्शित करता है जो गोवा, दमन और दीव के औपनिवेशिक इतिहास और सांस्कृतिक विरासत को दर्शाते हैं। मॉनसून में किले की दीवारें हरी घास और नमी से ढक जाती हैं जो बेहद सुंदर दिखती हैं। यहां हरियाली, बेहतरीन पुर्तगाली वास्तुकला, समंदर आपको सब मिलेगा। 

grasshopper yatra Image

किले के पास रीस मैगोस का चर्च एक और देखने लायक जगह है। यह गोवा के सबसे पुराने चर्चों में से एक है, जो 16वीं शताब्दी का है। चर्च में सुंदर वास्तुकला और धार्मिक कलाकृतियां हैं, जो इसे एक महत्वपूर्ण ऐतिहासिक महत्व का स्थल बनाती हैं। रीस मैगोस पणजी की हलचल भरी सड़कों और आकर्षणों से कुछ ही दूरी पर है, जिससे यह उन लोगों के लिए आसानी से सुलभ हो जाता है जो कुछ शांति और सुकून की तलाश में हैं। 

आपके पसंद की अन्य पोस्ट

मई में घूमने के लिए बेस्ट ऑफबीट डेस्टिनेशन्स

चलिए एक ऐसे सफर पर जहां सुकून है, बेहतरीन मौसम है, खूबसूरत सुबहें हैं और सुरमई शामें हैं।

भारत में सर्फिंग करने के लिए बेस्ट हैं ये समुद्र तट

हम आपको बता रहे हैं ऐसे कुछ बीचेज के बारे में जो सर्फिंग के लिए एकदम परफेक्ट हैं।

लेटेस्ट पोस्ट

खास लिस्ट में शामिल हुआ ‘मुन्नार’, जानें इसके बारे में सबकुछ

मुन्नार की खासियत और वहां की 5 बेस्ट जगहों के बारे में जानते हैं।

‘शोल्डर सीजन’ में घूमने के लिए की सबसे खूबसूरत जगहें

वो समय जब मौसम सुहाना होता है, पर्यटक कम होते हैं,

यहां दिन में दो बार गायब होता है समुद्र

चाहे आप परिवार के साथ हों, दोस्तों के साथ या अकेले, ये जगह आपकी ट्रिप को यादगार बना देगी।

गोवा या लक्षद्वीप: बजट में घूमने के लिए क्या है बेहतर?

लक्षद्वीप की कुदरती खूबसूरती लाजवाब है, लेकिन वहां पहुंचना, रहना और घूमना थोड़ा महंगा पड़ सकता है।

पॉपुलर पोस्ट

पुष्कर: उत्सवों को उत्साह से मनाती भगवान ब्रह्मा की ये नगरी

अरावली की पहाड़ियों से तीन ओर से घिरे राजस्थान के ह्रदय पुष्कर में एक अलग ही रंग का हिंदुस्तान बसता है। एक ऐसा हिंदुस्तान जिसे सैलानी सिर्फ देखने नहीं बल्कि उसे महसूस करने, जीने और इसकी आध्यात्मिकता में डूब जाने के लिए आते हैं।

वाइल्ड लाइफ के शौकीनों के लिए महाराष्ट्र है बेस्ट

प्लानिंग इस बार महाराष्ट्र के टाइगर रिजर्व्स को एक्सप्लोर करने की और एडवेंचर के साथ खूबसूरती को निहारने की।

भूटान घूमने का बना रहे हैं प्लान? रॉयल हाइलैंड फेस्टिवल कर रहा है इंतज़ार

भूटान गासा में रॉयल हाईलैंड फेस्टिवल की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

सितंबर में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये जगहें

हमारा देश इतना बड़ा है कि यहां हर महीने आपको घूमने के लिए कई सुंदर जगहें मिल जाएंगी।