क्या होता है तत्काल पासपोर्ट? इसे कैसे बनवाएं?
पासपोर्ट बनवाना काफी कठिन और समय लगने वाला प्रॉसेस माना जाता है। लेकिन क्या आपको पता है कि आप तत्काल योजना से भी पासपोर्ट बनवा सकते हैं। यह योजना तेजी से प्रॉसेसिंग के अलावा, पासपोर्ट बनवाने का एक आसान तरीका भी है, जिससे आपको आपका पासपोर्ट कुछ ही दिनों में मिल जाएगा।अगर आप भी इसे बनवाने के तरीके के बारे में जानना चाहते हैं तो यहां वो सारी जानकारी दी गई है जिसके बारे में आपको जानना जरूरी है।
क्या हर कोई तत्काल पासपोर्ट योजना के लिए आवेदन कर सकता है?
यह ध्यान रखना ज़रूरी है कि तत्काल योजना के तहत पासपोर्ट जारी करने का अंतिम अधिकार पासपोर्ट कार्यालय के पास है। हालांकि, कुछ ऐसे क्लॉज हैं जिनमें तत्काल योजना के तहत पासपोर्ट नहीं मिल सकता:
- नाम में बड़ा बदलाव जिनका वर्तमान पता आरपीओ के अधिकार क्षेत्र से बाहर है
- आवेदकों को सरकारी खर्च पर विदेश से वापस लाया गया जिन्हें भारत निर्वासित किया गया या आपातकालीन प्रमाणपत्र पर यात्रा की गई
- नागा मूल के लोग, जिनमें नाबालिग भी शामिल हैं (18 वर्ष से कम)
- नागा मूल के लोग, जिनमें नागालैंड के बाहर रहने वाले लोग भी शामिल हैं
- जम्मू-कश्मीर मूल के लोग, जिनमें नाबालिग भी शामिल हैं (18 वर्ष से कम)
- आवेदक जो धारा 6(2)(ई) या 6(2)(एफ) (आपराधिक अदालती मामलों से संबंधित) हैं
- प्रतिकूल पुलिस रिपोर्ट वाले, निगरानी सूची में रखे गए, या आदतन पासपोर्ट खोने वाले या जिन्होंने पहले जाली या नकली पासपोर्ट पर यात्रा की थी
तत्काल पासपोर्ट के लिए आवेदन कैसे करें?
तत्काल पासपोर्ट के लिए आवेदन करने के लिए, आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा…
स्टेप 1: पासपोर्ट सेवा के आधिकारिक पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करें
स्टेप 2: अपनी आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें
स्टेप 3: आपको दो ऑप्शन दिए जाएंगे - फ्रेश और रीइश्यू। वह विकल्प चुनें जो आपके लिए सबसे उपयुक्त हो।
स्टेप 4: योजना प्रकार में 'तत्काल' विकल्प चुनें
स्टेप 5: आवेदन पत्र डाउनलोड करें और उसे भरें
स्टेप 6: फॉर्म ऑनलाइन जमा करें
स्टेप 7: भुगतान प्रक्रिया पूरी करें
स्टेप 8: ऑनलाइन भुगतान की रसीद का प्रिंट आउट लें
स्टेप 9: निकटतम पासपोर्ट सेवा केंद्र पर अपॉइंटमेंट बुक करें
आपके पसंद की अन्य पोस्ट
सोलो ट्रिप कर रहें हैं प्लान तो रखिए इन बातों का ध्यान
हम आपको कुछ टिप्स दे रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप अपनी सोलो ट्रिप को पूरी तरह से एन्जॉय कर पाएंगे। सामान से लेकर खुद की सुरक्षा सभी का ध्यान रखना जरूरी होता है।
ट्रेकिंग करते समय ध्यान रखें ये बातें
ट्रेकिंग करते समय कुछ बातों को ध्यान में रखना बहुत ज़रूरी है, चाहे आप अनुभवी हों, शुरुआती हों या अकेले ट्रेकर हों।