मोशन सिकनेस: कहीं आपके सफर का मजा किरकिरा न कर दे

टीम ग्रासहॉपर 20-07-2020 04:03 PM Tips

घूमने का शौक हो मगर यात्रा के दौरान सिर दर्द और चक्कर आना यानि मोशन सिकनेस की भी दिक्कत हो तो थोड़ी परेशानी तो होती ही है। लेकिन घूमने के शौकीन इन छोटी-मोटी परेशानियों से घबरा जाएं तो किस बात के घुमक्कड़। हां ये परेशानी कई बार आपके सफर को भले खराब कर देती है और आप बाकी लोगों की तरह एन्जॉय नहीं कर पाते। हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिन्हें अपनाकर आप इस परेशानी से भी छुटकारा पा सकते हैं और अपने सफर को एन्जॉय भी कर पाएंगे। 


ये टिप्स अपनाएं

  • जब भी आप किसी यात्रा पर हों तो कोशिश करें कि खिड़की के बगल वाली सीट पर बैठें। इससे आपको ताजा हवा मिलती रहेगी और दूसरा बाहर देखते रहने से आपका मन भी बंटा रहेगा। 
  • हमेशा यात्रा करने से पहले या यात्रा के दौरान हल्का खाना ही खाएं। समय-समय पर पानी पीते रहें, जिससे आप डिहाइड्रेशन से बचे रहेंगे। आप खाने में ताजा फल, ब्रेड, जूस वगैरह ले सकते हैं। ज्यादा मसाला और तेल वाला खाना खाने से बचें।
  • सफर करने से पहले एक कप अदरक की चाय पीने से मोशन सिकनेस के कारण आने वाली उल्टी नहीं होती है या फिर साथ में अदरक रखें और जब आपको मतली लगने लगे तो एक टुकड़ा मुंह में डाल लें। 
  • सफर करते समय किताब पढ़ने और मोबाइल का इस्तेमाल करने से बचें। इससे चक्कर आने की संभावना बढ़ जाती है। 
  • नींबू सबसे कारगर उपाय है इसलिए सफर के दौरान इसे अपने बैग में जरूर रखें। ताजे नींबू या ताजे नींबू के रस में साइट्रिक एसिड होता है, जो यात्रा के दौरान होने वाली उल्टी, मोशन सिकनेस को ठीक कर सकता है। इसकी खुशबू से भी राहत मिलती है। 
  • अपनी यात्रा से पहले अच्छी नींद लें जिससे आप फ्रेश फील करें। कई बार नींद पूरी न होने की वजह से भी ऐसा होता है।
  • आप चाहें तो किसी डॉक्टर से सलाह लेकर मोशन सिकनेस की दवाएं भी ले सकते हैं। कोशिश करें कि लंबी यात्रा पर निकलने से पहले दवा और डॉक्टर के बताए गए डायट चार्ट का ही पालन करें। 

आपके पसंद की अन्य पोस्ट

यात्रा के दौरान प्रदूषण को कम करने के 10 टिप्स

10 ऐसे तरीके जिनसे आप अपनी यात्रा के दौरान प्रकृति को नुकसान पहुंचाने से बच सकते हैं और एक ज़िम्मेदार यात्री बन सकते हैं।

सोलो ट्रिप कर रहें हैं प्लान तो रखिए इन बातों का ध्यान

हम आपको कुछ टिप्स दे रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप अपनी सोलो ट्रिप को पूरी तरह से एन्जॉय कर पाएंगे। सामान से लेकर खुद की सुरक्षा सभी का ध्यान रखना जरूरी होता है।

लेटेस्ट पोस्ट

घूमने के लिए दुनिया की 10 सबसे महंगी जगहें

खासियत, वहां क्या देखें और सस्ते में घूमने के टिप्स भी देंगे। अगर आप इन जगहों की सैर का प्लान बना रहे हैं, तो ये गाइड आपके लिए है।

नवरात्रि 2025 : इन मंदिरों में करें माता के दर्शन

चाहे आप भक्त हों या बस ट्रैवलर, इन मंदिरों में दर्शन आपको सुकून और खुशी देंगे।

दिवाली और छठ पूजा के लिए रेलवे ने चलाई 1100 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें: पूरी जानकारी

बुकिंग 14 सितंबर 2025 से शुरू हो चुकी है, तो जल्दी बुक कर लें क्योंकि डिमांड बहुत ज्यादा है।

गायब होने से पहले देख लें भारत के इन दुर्लभ जानवरों को

को नुकसान पहुंच रहा है। अगर आप नेचर लवर या वाइल्डलाइफ के शौकीन हैं, तो ये गाइड आपके लिए है। ये ट्रिप न सिर्फ मजेदार होगी, बल्कि आपको नेचर के प्रति जिम्मेदारी का एहसास भी देगी।

पॉपुलर पोस्ट

पुष्कर: उत्सवों को उत्साह से मनाती भगवान ब्रह्मा की ये नगरी

अरावली की पहाड़ियों से तीन ओर से घिरे राजस्थान के ह्रदय पुष्कर में एक अलग ही रंग का हिंदुस्तान बसता है। एक ऐसा हिंदुस्तान जिसे सैलानी सिर्फ देखने नहीं बल्कि उसे महसूस करने, जीने और इसकी आध्यात्मिकता में डूब जाने के लिए आते हैं।

वाइल्ड लाइफ के शौकीनों के लिए महाराष्ट्र है बेस्ट

प्लानिंग इस बार महाराष्ट्र के टाइगर रिजर्व्स को एक्सप्लोर करने की और एडवेंचर के साथ खूबसूरती को निहारने की।

भूटान घूमने का बना रहे हैं प्लान? रॉयल हाइलैंड फेस्टिवल कर रहा है इंतज़ार

भूटान गासा में रॉयल हाईलैंड फेस्टिवल की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

सितंबर में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये जगहें

हमारा देश इतना बड़ा है कि यहां हर महीने आपको घूमने के लिए कई सुंदर जगहें मिल जाएंगी।