मोशन सिकनेस: कहीं आपके सफर का मजा किरकिरा न कर दे

टीम ग्रासहॉपर 20-07-2020 04:03 PM Tips

घूमने का शौक हो मगर यात्रा के दौरान सिर दर्द और चक्कर आना यानि मोशन सिकनेस की भी दिक्कत हो तो थोड़ी परेशानी तो होती ही है। लेकिन घूमने के शौकीन इन छोटी-मोटी परेशानियों से घबरा जाएं तो किस बात के घुमक्कड़। हां ये परेशानी कई बार आपके सफर को भले खराब कर देती है और आप बाकी लोगों की तरह एन्जॉय नहीं कर पाते। हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिन्हें अपनाकर आप इस परेशानी से भी छुटकारा पा सकते हैं और अपने सफर को एन्जॉय भी कर पाएंगे। 


ये टिप्स अपनाएं

  • जब भी आप किसी यात्रा पर हों तो कोशिश करें कि खिड़की के बगल वाली सीट पर बैठें। इससे आपको ताजा हवा मिलती रहेगी और दूसरा बाहर देखते रहने से आपका मन भी बंटा रहेगा। 
  • हमेशा यात्रा करने से पहले या यात्रा के दौरान हल्का खाना ही खाएं। समय-समय पर पानी पीते रहें, जिससे आप डिहाइड्रेशन से बचे रहेंगे। आप खाने में ताजा फल, ब्रेड, जूस वगैरह ले सकते हैं। ज्यादा मसाला और तेल वाला खाना खाने से बचें।
  • सफर करने से पहले एक कप अदरक की चाय पीने से मोशन सिकनेस के कारण आने वाली उल्टी नहीं होती है या फिर साथ में अदरक रखें और जब आपको मतली लगने लगे तो एक टुकड़ा मुंह में डाल लें। 
  • सफर करते समय किताब पढ़ने और मोबाइल का इस्तेमाल करने से बचें। इससे चक्कर आने की संभावना बढ़ जाती है। 
  • नींबू सबसे कारगर उपाय है इसलिए सफर के दौरान इसे अपने बैग में जरूर रखें। ताजे नींबू या ताजे नींबू के रस में साइट्रिक एसिड होता है, जो यात्रा के दौरान होने वाली उल्टी, मोशन सिकनेस को ठीक कर सकता है। इसकी खुशबू से भी राहत मिलती है। 
  • अपनी यात्रा से पहले अच्छी नींद लें जिससे आप फ्रेश फील करें। कई बार नींद पूरी न होने की वजह से भी ऐसा होता है।
  • आप चाहें तो किसी डॉक्टर से सलाह लेकर मोशन सिकनेस की दवाएं भी ले सकते हैं। कोशिश करें कि लंबी यात्रा पर निकलने से पहले दवा और डॉक्टर के बताए गए डायट चार्ट का ही पालन करें। 

आपके पसंद की अन्य पोस्ट

यात्रा के दौरान प्रदूषण को कम करने के 10 टिप्स

10 ऐसे तरीके जिनसे आप अपनी यात्रा के दौरान प्रकृति को नुकसान पहुंचाने से बच सकते हैं और एक ज़िम्मेदार यात्री बन सकते हैं।

सोलो ट्रिप कर रहें हैं प्लान तो रखिए इन बातों का ध्यान

हम आपको कुछ टिप्स दे रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप अपनी सोलो ट्रिप को पूरी तरह से एन्जॉय कर पाएंगे। सामान से लेकर खुद की सुरक्षा सभी का ध्यान रखना जरूरी होता है।

लेटेस्ट पोस्ट

अयोध्या को खूबसूरत बनाने वाली 10 शानदार जगहें

आप बिना ज़्यादा सोच-विचार किए झट से वहां जाने की तैयारी कर लें।

इतिहास का खजाना है यह छोटा सा शहर

यहां समय-समय पर हिंदू, बौद्ध, जैन और मुस्लिम, चार प्रमुख धर्मों का प्रभाव रहा है।

लक्षद्वीप : मूंगे की चट्टानों और खूबसूरत लगूंस का ठिकाना

यहां 36 द्वीप हैं और सभी बेहद सुंदर हैं, लेकिन इनमें से सिर्फ 10 द्वीप ही ऐसे हैं जहां आबादी है।

नए साल का जश्न मनाने के लिए ऑफबीट डेस्टिनेशन्स

वन्यजीवन के बेहतरीन अनुभवों से लेकर संस्कृति, विरासत और प्रकृति तक, इन जगहों में सब कुछ है।

पॉपुलर पोस्ट

घूमने के बारे में सोचिए, जी भरकर ख्वाब बुनिए...

कई सारी रिसर्च भी ये दावा करती हैं कि घूमने की प्लानिंग आपके दिमाग के लिए हैपिनेस बूस्टर का काम करती है।

एक चाय की चुस्की.....एक कहकहा

आप खुद को टी लवर मानते हैं तो जरूरी है कि इन सभी अलग-अलग किस्म की चायों के स्वाद का मजा जरूर लें।

जोगेश्वरी गुफा: मंदिर से जुड़ी आस्था

यहां छोटी-बड़ी मिलाकर तमाम गुफाएं हैं जिनमें अजंता-एलोरा की गुफाएं तो पूरे विश्व में अपनी शानदार वास्तुकला के चलते प्रसिद्ध हैं।

घर बैठे ट्रैवल करो और देखो अपना देश

पर्यटन मंत्रालय ने देखो अपना देश नाम से शुरू की ऑनलाइन सीरीज। देश के विभिन्न राज्यों के बारे में अब घर बैठे जान सकेंगे।